Breaking News: मोहाली सिटी सेंटर के शोरूम की अंडर कंस्ट्रक्शन दीवार गिरी, एक मजदूरों की मौत, 4 घायल

रविवार शाम लगभग 5:30 बजे, पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा में मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी, इसके बाद शाम 7:30 बजे सूर्य मंदिर में दर्शन किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2024 3:26 PM

मुख्य बातें

रविवार शाम लगभग 5:30 बजे, पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा में मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी, इसके बाद शाम 7:30 बजे सूर्य मंदिर में दर्शन किए जाएंगे.

लाइव अपडेट

मोहाली सिटी सेंटर के शोरूम की अंडर कंस्ट्रक्शन दीवार गिरी, एक मजदूरों की मौत, 4 घायल

पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट रोड पर मोहाली सिटी सेंटर के तहत निर्माणाधीन शोरूम की दीवार गिर गई. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मलबे के नीचे 8 मजदूर दब गए, जिनमें से 4 को बचा लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, एक मजदूर की मृत्यु हुई है.

गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-111 में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तेज बारिश के बीच तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे इलाके के बरसाती नाले में नहाते समय डूब गए. बाद में तलाशी के बाद सभी बच्चों की लाश बरामद की गई हैं.

दिल्ली में लाहौरी गेट के फ्राश खाना इलाके में इमारत गिरी, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फरशखाना लाहौरी गेट के पास वाल्मीकि मंदिर के पास रविवार को एक इमारत गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. इस बारे में अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

PM मोदी ने मोढेरा के सूर्य मंदिर में हेरिटेज लाइटिंग का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में मोढेरा के सूर्य मंदिर में हेरिटेज लाइटिंग का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मोढेरा के सूर्य मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.

दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा दिया, बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दिया. उन्हें एक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां लोगों ने हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी. अपने इस्तीफे पर दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि जिस तरह बीजेपी मेरी पार्टी और मेरे नेता को बदनाम करने की कोशिश कर रही है इससे मैं आहत हूं. समाज के हक के लिए जिस मजबूती से लड़ाई लड़नी चाहिए उसमें एक मंत्री के तौर पर बंदिश होती है, मैं आज अपने आपको मुक्त महसूस कर रहा हूं.

PM मोदी ने मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने मोढेरा को चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला गांव भी घोषित किया.

अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर हैं PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे है. यहां वह 14,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही विभिन्न जनसभाओं में शामिल होंगे. बता दें कि भाजपा शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मोदी शाम को गुजरात पहुंचेंगे और मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव में करीब 3,900 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.

महाराष्ट्र: कोंकण के उरण में बिजली उत्पादन स्टेशन में विस्फोट, 3 घायल

महाराष्ट्र में कोंकण के उरण में रविवार को बिजली उत्पादन स्टेशन में विस्फोट की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है.

पर्यटक बस वनजंगी में पहाड़ी से गिरी, 10 लोग घायल

अल्लूरी सीताराम राजू (ASR) जिले के वनजंगी में एक पर्यटक बस के पहाड़ी से गिर जाने से कम से कम 10 घायल हो गए. बस विशाखापत्तनम से पडेरू जा रही थी. घायलों को स्थानीय लोगों ने बचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का किया उद्घाटन

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर के कोल्डम बरमाना में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन किया.

ओवैसी के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज ने बोला हमला

बीजेपी के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने जनसंख्या पर ओवैसी के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी 'ब्यान पुरुष' बन गए हैं वो विवाद खड़ा करना चाहते हैं. कम जनसंख्या समाज के लिए हितकर है. जितनी अधिक जनसंख्या बढ़ती है, उतनी ही बड़ी समस्या उत्पन्न होती है. इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए.

बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कश्मीर में 70 साल में विकास नहीं हुआ के सवाल पर उन्होंने कहा कि- देश को आजादी मोदी, शाह ने दिलाई? देश के लिए जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा, राजीव गांधी ने कुर्बानी दी, आपकी क्या कुर्बानी है? इतने साल कुछ नहीं हुआ तो AIIMS, इतने डॉक्टर, इंजीनियर बनते क्या.

DMK के फिर अध्यक्ष बने एमके स्टालिन

तमिलनाडु में डीएमके की आम परिषद की बैठक में एमके स्टालिन दूसरी बार चुने गये पार्टी के अध्यक्ष. वहीं कनिमोझी करुणानिधि को उप महासचिव चुना गया है.

विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन

कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन हो गया है. राजस्थान कांग्रेस के काफी वरिष्ठ नेता थे. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार को उनका निधन हो गयाद

तुमकुर जिले के तिप्तूर से फिर शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह कर्नाटक के तुमकुर जिले के तिप्तूर से फिर शुरू हुई. बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा केरल के बाद कर्नाटक पहुंची है.

तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

रविवार शाम लगभग 5:30 बजे, पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मेहसाणा में मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी, इसके बाद शाम 7:30 बजे सूर्य मंदिर में दर्शन किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version