Breaking News: चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन का नया सम्राट, महाराजा के रूप में पहली बार पहुंचे बकिंघम पैलेस
Breaking News : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद भारत रविवार को शोक मनाएगा. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है. ताजा खबरों के लिए आप प्रभात खबर डॉट कॉम पढ़ते रहें.
मुख्य बातें
Breaking News : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद भारत रविवार को शोक मनाएगा. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है. ताजा खबरों के लिए आप प्रभात खबर डॉट कॉम पढ़ते रहें.
लाइव अपडेट
चार्ल्स तृतीय बने ब्रिटेन का नया सम्राट, महाराजा के रूप में पहली बार पहुंचे बकिंघम पैलेस
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के एक दिन बाद चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया सम्राट बनाया गया है. महाराजा चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए सम्राट के रूप में पहली बार बकिंघम पैलेस पहुंचे. वे स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल से लंदन पहुंचे हैं.
गुरुग्राम, मानेसर में निगरानी के लिए लगाए गए 1200 सीसीटीवी कैमरे
गुरुग्राम और मानेसर क्षेत्र में 222 स्थानों पर करीब 1,200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि मुख्य सड़कों और संवेदनशील जगहों की सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित हो सके. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ये सीसीटीवी कैमरे ‘सिटी वाइड स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम' के तहत लगाए गए हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुरुग्राम, करनाल और फरीदाबाद में इस व्यवस्था की समीक्षा की. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने कहा कि यह एक समग्र और एकीकृत वीडियो निगरानी प्रणाली है, जिसे गुरुग्राम और मानेसर के सभी 115 सेक्टर में लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि इन 222 में से 191 स्थान गुरुग्राम में हैं, जबकि 31 मानेसर क्षेत्र में हैं.
आईएमएफ की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
दिल्ली: आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Tweet
हैदराबाद में हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा, मच पर चढ़ व्यक्ति ने पकड़ा माइक
हैदराबाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा किया गया. यहां पर आयोजित सभा में एक व्यक्ति जबरन मंच पर चढ़कर उनकी माइक को पकड़ लिया.
Tweet
केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का शनिवार को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि देश में नवाचार और उद्यमिता को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है. पीएमओ ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्य के बीच समन्वय तथा सहयोग तंत्र को मजबूत बनाना और पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) के लिए एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है. इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर, 2022 को साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया जाएगा.
महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में रविवार को राजकीय शोक मनाएगा भारत
भारत सरकार 11 सितंबर रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक मनाएगी. महारानी का गुरुवार को निधन हो गया. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शोक के दिन पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.
आईएस का कुख्यात आतंकी अबु जायेद तुर्किये में गिरफ्तार, राष्ट्रपति एर्दोआन ने दी जानकारी
तुर्किये की पुलिस एवं खुफिया एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुख्यात आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. देश के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने इसकी जानकारी दी. एर्दोआन ने बताया कि पकड़े गये आतंकवादी की पहचान बशर हतब गजल अल सुमैदाई के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि वह अबु जायेद के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस और तुर्किये खुफिया एजेंसी के संयुक्त अभियान में आतंकी को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि खुफिया एजेंसी सीरिया और इस्तांबुल में उसके संपर्कों की निगरानी कर रहा थी. एजेंसी को खुफिया सूचना मिली थी कि वह अवैध रूप से तुर्किये में प्रवेश करने वाला है. हालांकि, एर्दोआन ने यह नहीं बताया कि उसे कब पकड़ा गया.
भारत जोड़ी यात्रा के दौरान राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- ये लड़ाई जारी रहेगी
भारत जोड़ी यात्रा' के दौरान तमिलनाडु में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कह भाजपा ने इस देश के सभी संस्थानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और उनके माध्यम से दबाव डाल रही है. हम अब एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं. अब यह लड़ाई भारतीय राज्यों की संरचना और विपक्ष के बीच है. उन्होंने कहा सच कहूँ तो, कई हज़ार वर्षों से दो अलग-अलग दृष्टिकोणों के बीच लड़ाई चल रही है, और यह जारी रहेगी. भारत के दो अलग-अलग दृष्टिकोण हैं, एक दृष्टिकोण कठोर और नियंत्रित करने वाला है जबकि दूसरा मिश्रित और खुले विचारों वाला है. ये लड़ाई जारी रहेगी.
मंगलकोट विस्फोट मामले में TMC नेता समेत 13 लोग बरी
कोर्ट ने TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष और नेता अनुब्रत मंडल सहित 13 लोगों को बरी कर दिया गया है. सरकारी वकील शांतोमय बोस ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा 2010 के मंगलकोट विस्फोट मामले में कोई भी प्रमाण नहीं मिले हैं. इसलिए कोर्ट ने सभी को बरी किया है.
CUET-UG के नतीजे 15 सितंबर तक किए जाएंगे घोषित
CUET-UG के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे. UGC चेयरमैन जगदीश कुमार शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी.
भारत में एक दिन में कोरोना के 6,093 नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,093 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,44,84,729 हुई तथा मृतकों की संख्या 5,28,121 पर पहुंची. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह आंकड़े दिए हैं.
दिल्ली के आजाद मार्केट में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी
दिल्ली के आजाद मार्केट में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी. जानकारी के अनसुार इस घनटा में अबतक 4 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टोक्यो में जापान के PM फुमियो किशिदा से मुलाकात की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टोक्यो में जापान के PM फुमियो किशिदा से मुलाकात की. उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दुखद निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. भारत-जापान साझेदारी के क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में एक निर्णायक भूमिका निभानी होगी.
भारत ने आज से टूटे चावल के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
भारत ने आज से टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस संबंध मेें जानकारी दी.
Tweet
एलिजाबेथ द्वितीय के निधान पर ब्रिटिश दूतावास गए बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद एक शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर करने के लिए वाशिंगटन में ब्रिटिश दूतावास गए।
सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ टिप्पणी करने वाले पर मामला दर्ज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ एक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री बघेल और पार्टी के अन्य नेताओं खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में वंदना राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.