लाइव अपडेट
कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटाए जाने पर दिग्विजय सिंह
स्टार प्रचारक की सूची का अधिकार राजनीतिक दलों का है, केंद्रीय चुनाव आयोग का नहीं है. उन्होंने अपनी गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
प्रधानमंत्री ने की सी प्लेन की यात्रा
सी प्लेन की पहली यात्रा करने के बाद पीएम मोदी केवडिया से साबरमती रिवरफ्रंट पहुंच हैं.
Tweet
पीएम मोदी ने किया सी प्लेन सेवा की उद्घाटन
आज प्रधानमंत्री ने केवडिया से साबरमती तक की पहली सी-प्लेन उड़ान भरी. यह उड़ान अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ती है.
Tweet
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी. पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो ख़बरें आई हैं जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है.
पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी ने राजनीति करने वालों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में भी अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे. देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए.
कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज वैश्विक चिंता का विषय है. आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों, सभी सरकारों, सभी पंथों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज़्यादा जरूरत है.
आज भारत की भूमि पर नज़र उठाने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत हमारे वीर जवानों के हाथ में है. आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है.
कश्मीर विकास की राह पर चल पड़ा है
आज कश्मीर विकास की नई राह पर चल पड़ा है ... चाहे वह पूर्वोत्तर में शांति की बहाली हो, या वहां के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है.
Tweet
देश की सामूहिक क्षमता अभूतपूर्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में कहा कि 130 करोड़ भारतीयों ने मिलकर इस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में COVID19 योद्धाओं को सम्मानित किया. जिस तरह से देश ने इस दौरान अपनी सामूहिक क्षमता साबित की है वह अभूतपूर्व है.
Tweet
सी-प्लेन सेवा आज होगी शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में स्टैचू ऑफ यूनिटी में कहा कि आज साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया तक की सी-प्लेन सेवा आज शुरू की जाएगी. इससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
Tweet
खतरनाक स्तर पर बना हुआ है दिल्ली में प्रदूषण
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है; आईटीओ, डीएनडी और गाजीपुर क्षेत्र से दृश्य.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 45 'खतरनाक' श्रेणी में था.
Tweet
सदियों पुराने जौलजीबी मेला का नहीं होगा आयोजन
उत्तराखंड: सदियों से चले आ रहे पुराने जौलजीबी मेला का आयोजन कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल धारचूला में नहीं होगा. जौलजीबी मेला के आयोजक लक्ष्मण बिष्ट कहते हैं, "स्थानीय व्यापारियों ने इस साल पारंपरिक रूप से पारंपरिक जुलजीबी मेला आयोजित न करने का फैसला किया है क्योंकि उनका मानना है कि अगर आपके पास जीवन है, तो आपके पास दुनिया है."
Tweet
प्रियंका गांधी वाड्रा ने दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि
दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36 वीं पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की
Tweet
'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड के गवाह बने पीएम मोदी
केवडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड का में शामिल हुए.
Tweet
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में में पीएम मोदी ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
Tweet
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी सरदार पटेल श्रद्धाजंलि
दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एलजी अनिल बैजल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
Tweet
अमेरिका में मिले 94,125 नये मामले
अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94,125 नए मामले सामने आये हैं.
प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे. साथ ही सीप्लेन सेवा की शुरुआत करेंगे.