लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने की मां हीराबेन से मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
Tweet
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 318 नये मामले, एक की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आज 318 नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. 355 लोग आज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.
बेंगलुरू में एक इमारत के पार्किंग प्लेस में लगी आग
बेंगलुरू में एक इमारत के पार्किंग प्लेस में आग लग गयी है. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
योगी आदित्यनाथ ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा
योगी आदित्यनाथ ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. उनके पहले कार्यकाल का समय समाप्त हो रहा है इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया.
CBSE ने 10-12 की बोर्ड परीक्षा टर्म-2 की तारीख घोषित की
CBSE ने 10-12 की बोर्ड परीक्षा टर्म-2 की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी, परीक्षा सुबह 10.30 से शुरू होगी.
Tweet
भगवंत मान अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद आज अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं.
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है.
Tweet
रूसी सेना ने गोले बरसाए
राजधानी कीव के ब्रोवरी में रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कूल और हाईवे पर रूसी सेना ने गोले बरसाए हैं.
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर, डीआरजी जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन लाख रुपए के इनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि घटना में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान भी घायल हो गया है. डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 222वीं बटालियन के जवान अभियान में शामिल थे.
केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल
MCD चुनाव को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा डर गई है. चुनाव आयोग को कमजोर करना ठीक नहीं है. चुनाव टालने से देश कमजोर होता है. चुनाव आयोग का केंद्र के सामने झुकना ठीक नहीं है. ऐसे चुनाव टालने से जनतंत्र नहीं बचेगा.
रवि चोपड़ा का इस्तीफा मंजूर
उच्चतम न्यायालय ने हिमालयी घाटी पर चारधाम परियोजना के प्रभाव के बारे में विचार करने के लिए अपने पूर्व न्यायाधीश ए.के. सीकरी को उच्चाधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. न्यायालय ने चारधाम परियोजना की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष पद से प्रोफेसर रवि चोपड़ा का इस्तीफा मंजूर किया.
सपा ने दिखा दिया कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) की सीटें बढ़ने और मत प्रतिशत में इजाफा होने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि हमने दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सीटों को घटाया जा सकता है. यादव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी करने और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद. हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा की सीटों में यह कमी निरंतर जारी रहेगी. आधा से अधिक भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा.''
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ सिफ्ट कर गया, इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ... मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.23 अंक चढ़ा
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.23 अंक चढ़कर 55,665.62 पर; निफ्टी भी 41.95 अंकों की बढ़त के साथ 16,636.85 पर पहुंचा.
पंजाब कैबिनेट की आज बैठक
पंजाब कैबिनेट की आज बैठक हो रही है. बैठक 11.30 बजे होगी. बैठक के बाद पंजाब के मौजूदा सीएम चन्नी आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे देंगे. गौरतलब है कि गुरूवार को पंजाब विधानसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत ली है. इसी के साथ अब पंजाब के नये सीएम होंगे भगवंत मान.
कोरोना वायरस के 4,194 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,194 नए मामले आए है. वहीं, कोरोना से 6,208 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. वहीं, कोरोना से 255 लोगों की एक दिन में मौत हुई है.
Tweet
यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी का परचम
भाजपा ने राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने तीन चौथाई बहुमत के साथ पंजाब में ‘‘प्रचंड जीत'' हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की बदौलत ‘नया इतिहास' रचते हुए करीब तीन दशकों बाद उत्तर प्रदेश में निवर्तमान सरकार की सत्ता में वापसी हुई है.
पंजाब चुनाव के नतीजे, बदलाव की आंधी में उड़े दिग्गज
दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बेदखल कर दिया. पंजाब में सियासी बदलाव के कयास तो पहले से थे, लेकिन गुरुवार को आये नतीजों ने बदलाव की नयी परिभाषा लिख दी. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ बहुमत के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, बल्कि सीटों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत उसके सहयोगी मिल कर भी आप के लगभग चौथाई हिस्से तक ही पहुंच पाये.
जदयू ने मणिपुर में जीतीं छह सीटें
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बिहार की पार्टियों में जदयू का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा. जदयू ने मणिपुर विधानसभा की छह सीटें जीती हैं. ये सभी सीटें उसने भाजपा उम्मीदवारों को हरा कर हासिल की हैं. मणिपुर में जदयू को 10.92% वोट मिले हैं. मणिपुर में जदयू ने 36 उम्मीदवार उतारे थे. पांचों राज्यों में बिहार से जदयू, लोजपा व वीआइपी जैसी पार्टियों ने हिस्सा लिया था. इसके अतिरिक्त भाकपा- माले, सीपीएम और सीपीआइ ने भी प्रत्याशी उतारे थे.