8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News : Vande Bharat Mission का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक, 31 देशों से भारतीयों को लाया जाएगा भारत

Breaking news, Coronavirus, Covid-19, Live Hindi News Today, latest India news updates, Live News Hindi,Latest News India, Coronavirus, Covid-19, Read Live Hindi News, Lockdown, PM Narendra Modi, हिन्दी न्यूज़ लाइव, लाइव हिन्दी न्यूज़: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे इधर, देश -दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. भारत में आज से कुछ ट्रेनें चलेंगी. लॉकडाउन का तीसरा चरण अब समाप्ति पर है. देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बने रहें हमारे साथ..

लाइव अपडेट

Vande Bharat Mission का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक, 31 देशों से भारतीयों को लाया जाएगा भारत

Vande Bharat Mission का दूसरा चरण 16 मई से शुरू किया जाएगा, जो की 22 मई तक चलेगा. इस चरण में 31 देशों से भारतीयों को स्‍वदेश लाया जाएगा.

असम में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतरा, अब तक 14465 सूअरों की मौत

असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ने बताया, अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के कारण अब तक 10 जिलों में 14,465 सूअर मारे जा चुके हैं. बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. बीमारी की रोकथाम के लिए, हम किसानों को मरे हुए सूअरों को गहराई में दफनाने की सलाह दे रहे हैं.

यस बैंक घोटाला : कपिल वधावन और धीरज वाधवान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

बॉम्बे हाई कोर्ट ने यूपी पावर कॉरपोरेशन प्रोविडेंट फंड मामले में व्यवसायियों कपिल वधावन और धीरज वाधवान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. वे सीबीआई के यस बैंक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

आखिर 8 बजे ही क्यों आते हैं मोदी

ऐसा नहीं है कि पीएम ने सिर्फ 8 बजे ही देश को संबोधित किया है. लेकिन यह प्राइम टाइम होता है. माना जाता है कि आठ बजे पूरा परिवार आमतौर पर साथ बैठा होता है. ऐसे में देश के लिए यह सबसे खास वक्त होता है. हो सकता है मोदी ने इस वजह से यह वक्त चुना हो. मोदी अगर इस वक्त पर कुछ कहना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि बात कुछ बड़ी है. पिछला इतिहास भी यह बताता है.

लॉकडाउन 4.0 की आहट

जैसे ही ये सूचना आई कि पीएम मोदी आज देश को संबोधितक करेंगे वैसे ही लॉकडाउन 4.0 की चर्चा शुरू हो गई. पीएम मोदी के इस संबोधन का सबको इंतजार है. सबके मन में ये सवाल है कि मोदी लॉकडाउन को लेकर क्या ऐलान करते हैं. संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन 4.0 में ज्यादा छूट दी सकती है. क्योंकि सोमवार की बैठक में भी पीएम मोदी ने कहा था कि जान के साथ जहान का भी सोचना होगा. लिहाजा, अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये और ज्यादा छूट देकर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है.

69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट : रिजल्ट जारी हुआ, 1 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए पास, जानिए कैसे और कब देख सकेंगे अपना परिणाम

कोई राहत पैकेज देंगे पीएम?

पीएम के राष्ट्र के नाम संदेश को लेकर अटकलों का बाजार गरम हो गया है. डेढ़ महीने से भी ज्‍यादा चले लॉकडाउन ने अर्थव्‍यवस्‍था को तगड़ी चोट दी है. प्रॉडक्‍शन ठप है, फैक्ट्रियां चल नहीं रही थीं. सबसे बड़ी मार छोटे उद्योगों पर पड़ी है. किसानों की हालत भी ठीक नहीं है. दैनिक मजदूरों के लिए तो रोजी-रोटी का गंभीर संकट है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में किसी रिलीफ पैकेज की घोषणा भी कर सकते हैं.

तो क्या बढ़ेगा लॉकडाउन ?

पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन की खबर आते ही ट्वीटर पर #Lockdown4 ट्रेंड होना शुरू हो गया है. कोरोना वायरस संकट के बीच यह पीएम मोदी का चौथा राष्ट्र के नाम संबोधन होगा. पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर आज के राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी दी गई है.

लॉकडाउन 4.0 पर बात? ज्यादा छूट-नये नियम, राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या बोलेंगे पीएम मोदी

आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी रात 8 बजे देश से मुखातिब होंगे और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

CISF एएसआई की कोरोना के कारण मौत

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकाता में तैनात एक CISF एएसआई की बीती रात कोरोना की वजह से मौत हो गई.

लद्दाख बॉर्डर पर भारत ने चीन के विमान की घुसपैठ को रोका

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की ओर आ रहे चीनी हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जैसे ही चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही शुरू हुई, भारतीय लड़ाकू विमानों को लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाया गया.

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 हजार पार

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 70 हजार 756 है, जिसमें 2293 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 455 हो गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 3500 नए केस और 87 मौतें हुई हैं. वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या 46 हजार से अधिक है. सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 23 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 868 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अब तक 8 हजार 541 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 513 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भीड़

करीब डेढ़ माह बाद आज से रेल सेवा शुरू है. दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भीड़ नजर आ रही है. एएनआई के मुताबिक, एक मजदूर(नंदलाल) ने बताया, मुझे अपने घर (बिहार) जाना है यहां न ही कुछ खाने को मिल रहा न ही टिकट मिल रहा और न ही ऑनलाइन टिकट हो रहा,हम कैसे अपने गांव जाएंगे? यहां पर टिकट देने वाला ही कोई नहीं है.

मलेशिया से 180 भारतीयों को लेकर चेन्नई पहुंचा एयर इंडिया का विमान

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का एक विमान मलेशिया से 180 भारतीयों को लेकर चेन्नई एअरपोर्ट पहुंचा. क्वालालंपुर से उड़े इस विमान में 3 नवजात भी सवार थे. एयर इंडिया यह फ्लाइट मंगलवार तड़के चेन्नई एअरपोर्ट पर उतरी. समाचार एजेंसी एएनआई से इसकी जानकारी दी. वंदे भारत मिशन के तहत सरकार ने दुनिया के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का काम शुरू किया है. इससे पहले भी कई यात्री भारत पहुंच चुके हैं.

14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये जारी

केंद्र सरकार ने सोमवार को 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो 15 वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित पोस्ट डिवलपमेंट रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट की दूसरी मासिक किस्त है.वित्त मंत्री के बयान के मुताबिक, यह राज्यों को कोविंड-19 संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगा.

ब्राजील में 11 हजार से ज्यादा मौतें

ब्राजील में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5632 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है. यहां अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 168331 हो गई है और 11 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ISIS के टॉप कमांडर सहित तीन आतंकियों को अफगान बलों ने दबोचा

अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मियों को सोमवार रात बड़ी सफलता मिली है. ISIS के टॉप कमांडर जिया उल हक उर्फ उमर खोरसानी सहित तीन आंतकियों को धर दबोचा है.

अमेरिका में 80 हजार से ज़्यादा मौतें

अमेरिका में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है. दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, यहां अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1347151 हो चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा 80378 हो गया है.

रूस: 24 घंटे में 11656 नए मामले

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अब मंगलवार से देश में लॉकडाउन पर कुछ ढील दी जाएगी. पुतिन का यह फैसला उस वक्त सामने आया है जब देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11656 नए मामले सामने आए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक रूस में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 221344 हैं और मरने वालों की संख्या 2000 के पार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें