लाइव अपडेट
कल खुलेगा बद्रीनाथ मंदिर का पट, पुजारी सहित कुल 27 कर सकेंगे दर्शन
उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ मंदिर का पट कल खुलने वाला है. जिसमें मुख्य पुजारी सहित कुल 27 लोगों को मंदिर में अनुमति दी जाएगी. उस समय किसी भी भक्त को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कुल 800 ट्रेनें चलीं
1 मई से अब तक 10 लाख श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया, कुल 800 ट्रेनें चलीं. भारतीय रेलवे ने यह बताया है.
Tweet
हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी बलबीर सिंह की तबीयत में सुधार नहीं
Tweet
दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगें स्कूल, सैलून, होटल व सिनेमा हॉल
दिल्ली के लोगों को लॉकडाउन-4 में क्या-क्या सहूलियत मिल सकती है और अभी किस पर पाबंदी जारी रहेगी. सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को इसका संकेत दे दिया. ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने जनता को एक दिन का समय देकर सुझाव मांगे थे. पांच लाख से अधिक लोगों ने अपना सुझाव दिया है.
Tweet
अस्पताल में भर्ती कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा जारी है. यहां मरीजों का आंकड़ा 8000 होने में सिर्फ 2 मरीज कम हैं. इस बीच बाहरी दिल्ली स्थित रोहिणी जेल का एक कैदी भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया है. वह अस्पताल में भर्ती था.
Tweet
महाराष्ट्र में अब तक 1001 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया है कि राज्य में अबतक 1001 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. यहां अबतक 8 की मौत हुई है. 851 एक्टिव केस हैं और 142 लोग ठीक हो चुके हैं.
Tweet
30 जून 2020 तक की सभी टिकटों को किया रद्द
भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 को या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है. 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों पर रिफंड मिलेगा.सभी स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह ही चलेंगी.
Tweet
पिछले 24 घंटे में 3722 नये केस, 134 मौतें
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. देश में ऐक्टिव केसों की कुल संख्या 49,219 है. भारत में कोरोना के अबतक 78,003 केस सामने आए हैं जिनमें से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 26,235 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
14 प्रवासी मजदूरों की मौत, 54 घायल
लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार रात दो राज्यों में हुए दो हादसों में 14 मजदूरों की जान चली गई. पहला हादसा यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ. यहां पैदल जा रहे मजदूर बस की चपेट में आ गये. मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गयी वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दूसरा हादसा में मध्य प्रदेश के गुना में हुआ. यहां मजदूरों से भरा एक एक ट्रक खाली बस से भीड़ गयी. हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई और 50 घायल हो गए.
Tweet
कोरोनाः मरने वालों की संख्या तीन लाख के करीब
दुनिया भर में कोविड -19 से मरने वालों की संख्या 2 लाख 96 हजार से अधिक है. दुनिया भर में संक्रमण के मामले बढ़कर 43 लाख 43 हजार के पार पहुंच चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है. जहां मरने वालों की संख्या 84 हजार से अधिक है जबकि संक्रमण के मामले 13 लाख 90 हजार से अधिक हैं. मरने वाले वालों की संख्या के आधार पर ब्रिटेन दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां मरने वालों की संख्या 33 हजार से अधिक है लेकिन यहां संक्रमण के मामले रूस से कम हैं. संक्रमित लोगों की संख्या के आधार पर रूस दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. जहां संक्रमण के 2 लाख 42 हजार से अधिक मामले हैं.
अर्थव्यवस्था को लेकर संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी
साल की दूसरी तिमाही में वैश्विक व्यापार में रिकॉर्ड 27 पीसदी की गिरावट का अनुमान है. कार, मशीन के पुर्जे और तेल निर्यात में मंदी के कारण वैश्विक व्यापार में गिरावट का अनुमान है. बाजार की गतिविधियों पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था Unctad के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में उत्पादों की मांग और आपूर्ति को प्रभावित किया है. जिसकी वजह से वैश्विक व्यापार में भारी गिरावट आई है.
हो सकता है कि कोविड-19 कभी ख़त्म ही ना हो
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने दुनिया भर को कोरोना वायरस को लेकर चेताते हुए कहा है कि हो सकता है कि कोविड-19 कभी खत्म ही ना हो. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन मसलों के निदेशक माइकल रयान ने जेनेवा में एक वर्चुएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कोरोना हमारे बीच क्षेत्र विशेष का एक अन्य वायरस बन सकता है और संभव है कि ये कभी ख़त्म ही ना हो. उन्होंने एचआईवी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह वायरस भी खत्म नहीं हुआ है. माइकल रयान के मुताबिक़ वैक्सीन के बिना आम लोगों को इस बीमारी को लेकर इम्यूनिटी का उपयुक्त स्तर हासिल करने में सालों लग सकते हैं.
Tweet
रोडवेज बस ने पैदल जा रहे मजदूरों को कुचला, छह की मौत
प्रवासी मजदूरों को लेकर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पंजाब से पैदल बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूर रोडवेज बस की चपेट में आ गये. मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गयी और और चार की हालत गंभीर है. एएनआई के मुताबिक, यह हादसा उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्ट हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हादसे के शिकार सभी लोग गोपालगंज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Tweet