Breaking News update: सरकार ने एफडीआई पॉलिसी में किया बदलाव, अब बिना अनुमति के पड़ोसी देश नहीं कर सकेंगे निवेश

Breaking News Live update: भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ें के अनुसार भारत में कोरोना वायरस(coronavirus in india) से अबतक 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14378 लोगों तक इसका संक्रमण पहुंच चुका है. मायावती (mayawati) ने ट्वीट करके कहा कि कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यूपी सरकार(yogi adityanath) ने, काफी बसें कोटा( kota), राजस्थान भेजी है. यह स्वागत योग्य कदम है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ LIVE UPDATE....

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 3:53 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live update: भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ें के अनुसार भारत में कोरोना वायरस(coronavirus in india) से अबतक 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14378 लोगों तक इसका संक्रमण पहुंच चुका है. मायावती (mayawati) ने ट्वीट करके कहा कि कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यूपी सरकार(yogi adityanath) ने, काफी बसें कोटा( kota), राजस्थान भेजी है. यह स्वागत योग्य कदम है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ LIVE UPDATE….

लाइव अपडेट

सरकार ने एफडीआई पॉलिसी में किया बदलाव, अब बिना अनुमति के पड़ोसी देश नहीं कर सकेंगे निवेश

केंद्र सरकार ने शनिवार को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. सरकार के फैसले के अनुसार, अब भारत का कोई भी पड़ोसी देश सरकार की अनुमति के बिना यहां निवेश नहीं कर सकता है. खासकर, पाकिस्तान और चीन की ओर से किये जाने वाले विदेशी निवेश पर सरकार की विशेष नजर रहेगी. समाचार चैनल एबीपी के अनुसार, सरकार ने यह कदम चीन के केंद्रीय बैंक की ओर से भारत के एचडीएफसी की हिस्सेदारी खरीद मामले के बाद उठाया है.

कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार वह एलएनजीपी अस्पताल में अपना कोविड टेस्ट कराने आया था लेकिन बाद में भाग गया. उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.

कांग्रेस का सलाहकार समूह

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के 11 सदस्यों का सलाहकार समूह बनाया है. डॉ. मनमोहन सिंह इसके अध्यक्ष होंगे.

मायावती का ट्वीट

मायावती ने सीएम योगी की पीठ थपथपाई है. मायावती ने ट्वीट करके कहा कि कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालने व उन्हें सुरक्षित घरो में भेजने के लिए यूपी सरकार ने, काफी बसें कोटा, राजस्थान भेजी है. यह स्वागत योग्य कदम है. बीएसपी इसकी सराहना भी करती है.लेकिन सरकार से यह भी आग्रह है कि वह ऐसी चिन्ता यहां के उन लाखों ग़रीब प्रवासी मज़दूर परिवारों के लिए भी ज़रूर दिखाये, जिन्हें अभी तक भी उनके घर से दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है.

मेडिकल इक्विपमेंट्स लेने के लिए एयर इंडिया का बी-787 विमान रवाना

चीन से मेडिकल इक्विपमेंट्स लेने के लिए एयर इंडिया का बी-787 विमान रवाना हो चुका है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगतार फैलता जा रहा है.

Gold Price : ऐतिहासिक स्तर से फिसला सोना, जानिये क्या है बाजार भाव

कर्नाटक का हाल

कर्नाटक में शुक्रवार शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक 12 नये कोरोना केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 371 हो गये हैं. इलाज के बाद 92 लोग डिसचार्ज किया जा चुका है.

दिल्ली : कोरोना के 67 नये केस

शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 67 नये केस मिले. यहां कुल केस 1767 हो गये हैं. 42 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अस्पताल में 911 लोग भर्ती हैं जिसमें से 27 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं. 42 हजार रैपिड टेस्ट किट्स दिल्ली को मिल गयी हैं, कल से कन्टेनमेंट जोन में जांच शुरू होगी. इधर, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 1355 हो गए हैं, मरने वालों की संख्या 69 पहुंच गयी है.

चीन से बहुत सारी कंपनियां निकलेंगी

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यों को निर्देश दिये हैं कि लेबर डिपार्टमेंट में एक नोडल ऑफिसर बनाकर मजदूरों के लिए बनाए गये कंट्रोल रूम के साथ कोऑर्डिनेट करें. केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि मैन्युफैक्चरिंग पार्क लिए भूमि का चुनाव करें. सरकार का कहना है कि चीन से बहुत सारी कंपनियां निकलने की योजना बना रही हैं ऐसे में इसका फायदा उठाना चाहिए.

जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया

पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.

Marriage During Lockdown : स्कूटी पर दूल्हे को बैठाकर मंदिर पहुंची दुल्हन, इन्होंने मास्क लगा कर रचायी शादी

कोरोना को मात देने वाले बुजुर्ग की मौत

केरल के 85 साल के बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में वह ठीक हो गये थे लेकिन आज मौत हो गयी है. उनके ठीक होने की खबर तेजी से फैली थी.

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नये मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नये मामले आये हैं. सूबे में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 603 हो गयी है. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर , गुजरात में कोरोना के 176 नये मामले आये हैं. राज्य में कुल संख्या 1272 हो गई है. अब तक 88 लोग ठीक हुए हैं और 48 की मौत हो गयी है.

लखनऊ: 98 कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ के KGMU के मुताबिक कल 1062 सैंपल टेस्ट किये गये थे, इनमें से 98 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

नागपुर में चार नये मामले, राजस्थान में 41

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 41 नये मामले मिले हैं और 2 की मौत हुई है. सूबे में पॉजिटिव केस कुल संख्या बढ़कर 1270 हो गयी है और अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, नागपुर में कोरोना वायरस के चार नए मामले पाये गये हैं.

Covid-19: ट्रंप ने चीन पर तरेरी आंख, कहा- कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा गलत बता रहे हो, अमेरिका से ज्यादा मरे हैं

24 घंटे में 991 नये केस, 43 लोगों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना संक्रमण के 14,378 मामले मिले हैं. 1991 लोग इलाज के बाद ठीक हो गये हैं और 480 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 991 नये केस देशभर में आए हैं जबकि 43 लोगों ने इस वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया है.

Tablighi Jamaat : बबीता जी क्या इन लाखों भक्तगण के corona test हुए हैं ? एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर भड़के लोग, हुईं ट्रोल

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कोरोना वायरस महामारी बड़ा चैलेंज है.

रोहिंग्या शरणार्थियों का कोरोना टेस्ट कराएं

भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ें के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से अबतक 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14378 लोगों तक इसका संक्रमण पहुंच चुका है. इधर , केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की कोविड-19 जांच कराये क्योंकि इनमें से कई दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

महाराष्ट्र : लिंचिंग मामला

महाराष्ट्र के पालघर में चोरी के आरोप के बाद तीन की लिंचिंग मामले में कलेक्टर ने कहा कि उन्हें अस्पताल लाया गया तबतक मौत हो चुकी थी. पूछताछ के लिए लगभग110 ग्रामीणों को लाया गया है.

Covid-19: इंडियन नेवी तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, पॉजिटिव पाये गये 21 जवान

राज्यों को 4 लाख से ज्यादा पीपीई किट्स

केंद्र सरकार ने अलग-अलग राज्यों को 4 लाख से ज्यादा पीपीई किट्स और 4.29 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स की आपूर्ति की है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

मध्य प्रदेश में रेप

मध्य प्रदेश से एक शर्मनाक खबर आ रही है. यहां भोपाल के शाहपुरा में दृष्टिबाधित 53 साल की बैंककर्मी से घर में घुसकर दुष्‍कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

19 बिलियन डॉलर राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसानों के लिए 19 बिलियन डॉलर के राहत की घोषणा की जिससे देश की जनता को राहत पहुचेगी.

Next Article

Exit mobile version