लाइव अपडेट
क्रिकेट बुकी संजीव चावला की जमानत के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती
दिल्ली पुलिस ने ट्रायल कोर्ट से मिले क्रिकेट बुकी संजीव चावला की जमानत के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी. गौर हो कि संजीव चावला को हाल ही में मैच फिक्सिंग उसकी कथित संलिप्तता के आरोप में भारत प्रत्यर्पित किया गया था.
Tweet
सबसे बुरा दौर खत्म
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लॉकडाउन ने हमें कोरोना महामारी से निपटने में सफलता दिलाई है. अब लॉकडाउन के तीसरे चरण में व्यावहारिक तौर पर देश के आधे हिस्से को 4 मई से पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है. लेकिन जब तक बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती, तब तक हमें सभी सावधानियों और दिशानिर्देशों का पालन करते रहना चाहिए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना काल ने हमारी लोकतांत्रिक जड़ों की मजबूती की उपयोगिता कई तरह से दिखाई है. कोरोना जैसी अन-पहचानी महामारी में पारदर्शी काम की व्यवस्था व्यापक समाज के लिए बेहद लाभदायी साबित हो रही है. मुझे विश्वास है कि कोविड-19 से उपजे संकट के बाद हमारा देश और अधिक आत्मनिर्भर होकर उभरेगा. गंभीर संकट की इस घड़ी में हमारे नेतृत्व, प्रशासन व देशवासियों ने जिस आत्मविश्वास और परिपक्वता का परिचय दिया है, उसकी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है.
कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या 1,218 हुई
देश में कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या 1,218 हुई जबकि संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 37,336 तक पहुंच चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज ये जानकारी दी. बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 2293 मामले सामने आए जो अभी तक एक दिन में सार्वधिक है. इसके अलावा 24 घंटों के दौरान 71 मौतें रिपोर्ट की गईं.
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के दंगेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है.
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इधर उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में घायल दो जवान शहीद हो गये हैं.
विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है भारतीय सेना
देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बल खाड़ी के देशों और अन्य क्षेत्रों में फंसे हजारों भारतीयों को स्वदेश वापस लाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. सेना ने मिशन के लिए विमान और नौसैनिक जहाजों को तैयार रखा है. सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एक बड़ी योजना पर काम कर रही है. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो भी सहायता की आवश्यकता है, हम उसे पूरा करेंगे.'' वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मालवाहक विमान का एक बेड़ा बिल्कुल तैयार है और सरकार जो भी कार्य सौंपेगी, वायु सेना उसे करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि नौसेना भी विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
झारखंड पहुंचे प्रवासी श्रमिकों की खुशी का ठिकाना नहीं
लॉकडाउन के कारण फंसे झारखंड के 1,250 से अधिक प्रवासी श्रमिक एवं अन्य लोग शुक्रवार रात जब तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेन से यहां हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उनकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहा. इस श्रमिकों ने यहां पहुंचने पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार का धन्यवाद किया.
बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे आरबीआई गवर्नर
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास वित्तीय क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने और कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट के बीच उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिये उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा करने के लिये बैंकों के प्रमुखों के साथ शनिवार को यानी आज बैठक करेंगे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. इस बैठक में आरबीआई द्वारा घोषित कई उपायों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी.
मोदी सरकार ने दो हफ्ते और बढ़ा दिया लॉकडाउन
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus in india) को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन (Lockdown extensio) को और दो हफ्तों के लिये बढ़ाने का शुक्रवार को फैसला किया. यह चार मई से प्रभावी होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 पर स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया.
जीओएम की छठी बैठक आज
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर गठित विशेष अधिकार प्राप्त मंत्री समूह यानी जीओएम की छठी बैठक आज होनी है. खबरों की मानें तो मंत्रियों का यह समूह कई अहम मुद्दों पर विचार कर सकता है.