लाइव अपडेट
13 मई तक भारतीय रेल ने पूरे देश में चलाये 642 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें, 7.90 लाख यात्री पहुंचे अपने घर
भारतीय रेलवे ने पूरे देश में 13 मई तक 642 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलाई हैं. लगभग 7.90 लाख यात्री अपने गृह राज्यों में पहुंच चुके हैं. यह जानकारी भारत सरकार ने दी है.
एयर इंडिया 19 मई से शुरू कर सकती है घरेलू उड़ान
भारतीय रेल के बाद अब एयर इंडिया देश के विभिन्न इलाकों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए 19 मई से दो जून के बीच घरेलू उड़ानों की शुरुआत करेगी.इनमें से अधिकांश उड़ानें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, जयपुर और अमृतसर के बीच होगीं.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज चार कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसएसपी सिद्धार्थ तिवारी, एसपी शलभ सिन्हा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के समक्ष सभी ने आत्मसमर्पण किया. चार नक्सलियों में से तीन के सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एम्पावर्ड ग्रुप्स के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे
Tweet
स्वदेशी उत्पाद पर अमित शाह का बड़ा फैसला
गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी. ये आदेश देशभर की सभी कैंटीनों पर 1 जून से लागू होगा. अनुमान है कि इससे लगभग 10 लाख सीएपीएफ कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी सामान का उपयोग करेंगे.
Tweet
महाराष्ट्र सरकार ने की 20 कंपनी अर्धसैनिक बलों की मांग
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. मौजूदा हालात में वो लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. 25 मई को ईद भी है. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने केंद्र से 20 कंपनी अर्धसैनिक बलों की मांग की है.
सज्जन कुमार की जमानत याचिका
दिल्ली सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कांग्रेस के पूर्व सांसद और दिल्ली के दिग्गज नेता सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली.
अमेरिका के बाद ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौतें
ताजा आकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब इटली से ज्यादा हो गई है जो पूरे यूरोप में सबसे अधिक है. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 32,769 हो गई है. वहीं बुधवार सुबह तक इटली में 30,911 लोग इस महामारी की वजह से मर चुके हैं.जैसे-जैसे ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की इस महामारी से लड़ने की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं और उन पर दबाव बढ़ रहा है.
शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीएम मोदी के आर्थिक महापैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
बाजार मजबूत बढ़त के साथ खुला
सप्ताह में आज कारोबार के तीसरे दिन बाजार मजबूत बढ़त के साथ खुला. आर्थिक पैकेज के ऐलान से शेयर में तेजी आयी है. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 1,474.36 अंकों की तेजी के साथ 32,845.48 पर, निफ्टी 315.85 अंकों की तेजी के साथ 9,512.40 पर पहुंचा इससे पहले मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.
कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 74,281
कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. अब जब लॉकडाउन 3.0 की अवधि खत्म हो रही है तो कोरोना ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, बुधवार सुबह तक भारत में इस जानलेवा वायरस ने 2,415 लोगों की जान ले ली है. देशभर में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 74,281 हो चुकी है. हालांकि 24,386 मरीज ठीक भी हुए हैं.
कोरोना के कारण दुनिया भर में दो लाख 90 हजार से अधिक मौत
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दो लाख 90 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 4,247,709 हो गई है. इस वैश्विक महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक मौतों का आंकड़ा 2,90,838 तक पहुंच गया है. ये आंकड़े आधिकारिक और मीडिया में बताई संख्या पर आधारित हैं. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों और संक्रमितों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है. कई देशों में पर्याप्त टेस्ट नहीं हो रहे हैं और कई जगहों पर कोरोना से हुई मौतें सही तरह से दर्ज नहीं हो रही हैं.
लॉकडाउन 4.0: कहां और कैसे खर्च होगा 20 लाख करोड़ का 'महापैकेज', वित्त मंत्री आज बताएंगी
चीन-अमेरिका में और बढ़ेगा टकराव
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, अमेरिकी सीनेट में चीन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने मंगलावर को ऐसा कानून लाए जाने का प्रस्ताव रखा जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चीन पर प्रतिबंध लगाने की ताकत देगा. सांसदों ने कहा कि अगर चीन कोरोना वायरस संक्रमण की पूरी जानकारी नहीं देता है तो ऐसा होना चाहिए. प्रस्तावित कानून के तहत राष्ट्रपति ट्रंप को 60 दिनों के भीतर संसद को बताना होगा कि चीन ने संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और इस सम्बन्ध में संयुक्त राष्ट्र या उससे जुड़े संगठन (जैसे कि डब्ल्यूएचओ) अपनी जांच शुरू कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में फिर तेजी से बढ़ने लगे मामले
मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. यहां मंगलवार को 200 से ज्यादा केस सामने आ गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इनमें से 91 केस इंदौर में सामने आए. इसके साथ ही राज्य में अब तक 4000 के करीब मामले सामने आ गए हैं.
20 लाख करोड़ रु. के आर्थिक पैकेज का एलान
कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री ने मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन के दौरान 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी. वहीं अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बताएंगी कि किन-किन क्षेत्रों को कितनी राशि दी जाएगी और इस राशि का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.
काबुलः अस्पताल पर हमला, 16 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल मंगलवार को एक बार फिर भयानक हमले से कांप उठा. शहर के एक प्रसूति अस्पताल पर हुए हमले में दो नवजात सहित 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. एमनेस्टी इंटरनेशनल साउथ एशिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अस्पताल में हुए बम धमाके में 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है.
Tweet