Breaking News : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Breaking News Live : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच मतदान जारी है. कुन्नूर आईयूएमएल कार्यकर्ता के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला है. निर्देशक जेओ बेबी की मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' को शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2021 के लिए चुना गया है.
मुख्य बातें
Breaking News Live : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच मतदान जारी है. कुन्नूर आईयूएमएल कार्यकर्ता के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला है. निर्देशक जेओ बेबी की मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ को शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2021 के लिए चुना गया है.
लाइव अपडेट
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया है. सर्च अभियान अभी भी जारी है. कश्मीर जोन के पुलिस ने यह जानकारी दी.
कोरोना संक्रमण के कारण गुजरात गांधीनगर नगर निकाय चुनाव स्थगित
गुजरात राज्य चुनाव आयोग ने कोरोनावायरस महामारी की स्थिति के कारण गांधीनगर नगर निगम चुनाव स्थगित कर दिये हैं. आधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के सेंथन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल के जवान ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.
दिल्ली में लॉकडाउन नहीं, लेकिन लगेंगे कड़े प्रतिबंध, बोले CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाना ही एक विकल्प नहीं है. लेकिन बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कुछ कड़े प्रतिबंध जरूर लगा सकती है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने रद्द की 2021-22 प्रवेश परीक्षा
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नयी तिथि जल्द ही अपलोड की जायेगी. यह जानकारी एएमयू के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने दी.
किसानों से अब भी बात करने के लिए तैयार है सरकार, बोल कृषि मंत्री तोमर
किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसानों से अब भी बात करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कई किसान संगठन और अर्थशास्त्री कृषि कानूनों के समर्थन में हैं, लेकिन कुछ किसान इसका विरोध कर रहे हैं. हमारी सरकार ने 11 बार किसानों से बात की और अब भी बात करने के लिए तैयार हैं.
ठाणे क्राइम ब्रांच ने 21 रेमेडिसविर इंजेक्शन जब्त किया, 2 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे में क्राइम ब्रांच ने 21 रेमेडिसविर इंजेक्शन जब्त किया है. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. रेमेडिसविर इंजेक्शन का इलाज कोरोनावायरस संक्रमण के गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के इलाज के लिए किया जाता है.
गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर अगले आदेश तक बंद, श्रद्धालु नहीं कर पायेंगे दर्शन
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को 11 अप्रैल से अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान कोई भी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर पायेंगे. सोमनाथन ट्रस्ट ने इसकी घोषणा की है.
कन्नूर में आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी का शव पेड़ से लटका मिला
केरल में विधानसभा चुनाव के बाद कथित तौर पर माकपा और आईयूएमएल के कार्यकर्ताओं बीच हुई झड़प में युवा लीग के एक कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी शुक्रवार को वलयम में एक सुनसान जगह पर मृत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम रतीश (36) है और वह पनूर का रहने वाला था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है. हमने उसकी तस्वीर सब जगह वितरित की जिसके बाद पता चला कि मृतक आईयूएमएल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था. गौरतलब है कि युवा लीग के सदस्य मंसूर (22) की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी.
संजय पांडेय को महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कॉरपोरेशन के महानिदेशक संजय पांडेय को राज्य का डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
'द ग्रेट इंडियन किचन' शंघाई फिल्म महोत्सव के लिए चयनित
निर्देशक जेओ बेबी की मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' को शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2021 के लिए चुना गया है. बेबी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म में समाज के पितृसत्तात्मक रवैये का चित्रण किया गया है और यह दिखाया गया है कि किस तरह भारतीय महिलाओं के जीवन को रसोई से बांध दिया जाता है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नीस्ट्रीम और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध इस फिल्म को आलोचकों व प्रशंसकों की काफी सराहना मिली है.
नोएडा में पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही करीब 25 लाख रुपये की शराब जब्त
पश्चिमी यूपी एसटीएफ तथा थाना दादरी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक संयुक्त अभियान के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 319 पेटी हरियाणा मार्का शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. इस शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है. पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसएसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए कुछ लोगों ने हरियाणा से भारी मात्रा में शराब मंगाई है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.