लाइव अपडेट
मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक अजय चौरे ने भाजपा की सदस्यता ली
मध्यप्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक अजय चौरे ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. इस बारे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी 14 दिसंबर को दिल्ली नहीं जायेंगे, राज्य सरकार ने कहा
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी 14 दिसंबर को दिल्ली नहीं जायेंगे. राज्य सरकार ने आज यह बात कही उन्हें गृह मंत्रालय ने तलब किया है.
डांसर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती
डांसर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती
पंजाब में नाइट कर्फ्यू एक जनवरी 2021 तक लागू
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब में नाइट कर्फ्यू एक जनवरी 2021 तक लागू कर दिया गया है. साथ ही लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मेघालय के CM कॉनराड संगमा कोरोना पॉजिटिव
मेघालय के CM कॉनराड संगमा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है,उनमें कोरोना के माइल्ड लक्षण हैं.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर जिस तरह से हमला हुआ, वो बहुत निंदनीय है. गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मंगाई है लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ही ऐसा माहौल बना रही है, ये लोकतंत्र नहीं है. बाकी विपक्षी पार्टियां अब क्यों चुप हैं?
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई. सरकार का लगातार आग्रह था कि कानून के वो कौन से प्रावधान हैं जिन पर किसान को आपत्ति है, कई दौर की बातचीत में ये संभव नहीं हो सका.
रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वे 14 को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया.
700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपाल
भारतीय जनता पार्टी आज से नए कृषि बिलों पर देश के सभी ज़िलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस और चौपाल आयोजित करेगी. आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपाल आयोजित की जाएंगी.
संजय राउत ने की शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की वकालत
शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार के यूपीए अध्यक्ष बनाये जाने की वकालत की है. संजय राउत ने कहा कि अगर शरद पवार को यूपीए का अध्यक्ष बनाया जाता है तो उन्हें खुशी होगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने यह सुना है कि शरद पवार ने इस प्रस्ताव को व्यक्तिगत रूप से मना कर दिया है. साथ ही संजय राउत ने कहा कि अगर अधिकारिक रूप से इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो हम उसका समर्थन करेंगे.
टेरर लिंक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
STF ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम से टेरर लिंक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक उछला
विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़ गया.
बंगाल के डीजी और मुख्य सचिव तलब , गृह मंत्रालय ने पेश होने को कहा
गुरुवार को कोलकाता के डायमंड हार्बर इलाके में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई जि सके बाद राज्यपाल धनखड़ ने आरोप लगाया था कि राज्य में सरकारी मशीनरी पूरी तरह फेल हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में केंद्र बड़ी कार्रवाई कर सकता है, बंगाल के डीजी और मुख्य सचिव तलब को किया गया है.
जेल से बाहर आने के लिए लालू को अभी और करना होगा इंतजार
जेल से बाहर आने के लिए लालू को अभी और इंतजार करना होगा. चारा घोटाले के चार मामलों में से एक मामले में जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई अगले छह सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी.
प्लास्टिक के बढ़ रहे उपयोग पर हाइकोर्ट सख्त
राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में प्लास्टिक के लगातार बढ़ रहे उपयोग और उससे हो रहे कचरे पर चिंता जाहिर करते हुए पटना हाइकोर्ट ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से 15 दिसंबर तक जवाब तलब किया है.
अमेरिका में होगा फाइजर कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल
अमेरिका में कोरोना वैक्सीन फाइजर के आपातकालीन इस्तेमाल करने की सिफारिश की गयी है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) सलाह देने वाले विशेषज्ञों ने फाइजर बायोएनटक कोरोना वैक्सीन के लिए आपाताकालीन स्वीकृति की सिफारिश की है.
विमान सेवा पर कुहासे का असर, फ्लाइट कैंसिल
स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी जो 3.33 घंटा देरी से दोपहर 11.18 में लैंड हुई. इसके साथ अन्य 13 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयीं और गयीं. जो विमान दो-तीन घंटे देर आये और गये उनके यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी. उनमें से कई ने देरी को लेकर हंगामा भी किया.
नशे में धुत बारातियों ने की फायरिंग
भवनाथपुर बस्ती निवासी शैलेंद्र सिंह के घर बुधवार की रात औरंगाबाद के बेरी गांव से आयी बारात में चली गोली से रांची निवासी ठेकेदार अरविंद सिंह (40) की मौत हो गयी. गोली किससे चली इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अनुराज होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां घटना घटी थी. जांघ में गोली लगने के बाद कुछ बाराती उन्हें मेदिनीनगर स्थित मेदिनी रॉय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहुंचाकर भाग गये.
Posted by: Amitabh Kumar