Breaking News Highlights: दिल्ली में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 463 नये संक्रमित मिले
Breaking News Latest Updates : दिल्ली में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 463 नये संक्रमित मिले. नेपाल में चीनी नागरिक के कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, 36 लोग गिरफ्तार. भोपाल, दिल्ली, बेंगलुरु में ट्राई ने की 5G की टेस्टिंग. आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जायेगा. कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्य मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित. दिनभर की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
मुख्य बातें
Breaking News Latest Updates : दिल्ली में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 463 नये संक्रमित मिले. नेपाल में चीनी नागरिक के कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, 36 लोग गिरफ्तार. भोपाल, दिल्ली, बेंगलुरु में ट्राई ने की 5G की टेस्टिंग. आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जायेगा. कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्य मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित. दिनभर की ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
लाइव अपडेट
दिल्ली में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 463 नये संक्रमित मिले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 463 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इस दौरान 609 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना के 2,548 एक्टिव केस हो गये हैं. पॉजिटिविटी रेट 8.18 फीसदी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडा में फायरिंग में कई लोगों की मौत
ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडा में हुई फायरिंग में कई लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस के हवाले से रायटर ने यह खबर दी है. इसमें बताया गया है कि इससे पहले पुलिस ने इमर्जेंसी अलर्ट जारी किया था. कहा था कि लांग्ले सिटी में कई जगहों पर गोलीबारी हो सकती है. इसलिए स्थानीय लोग सतर्क रहें और उस इलाके में जाने से बचें.
नेपाल में चीनी नागरिक के कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, 36 लोग गिरफ्तार
काठमांडू में एक चीनी नागरिक द्वारा संचालित कॉल सेंटर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किये गये 36 लोगों में एक महिला समेत दो भारतीय भी हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किये गये लोगों में 33 नेपाली और एक चीन का नागरिक शामिल है. ये लोग यहां टिंकून इलाके में स्थित स्काई वर्ल्ड सर्विस सेंटर के कर्मचारी थे. उन्होंने बताया कि 43 वर्षीय चीनी नागरिक कंपनी का प्रबंधन प्रमुख है.
अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में गोलीबारी, दो लोगों की मौत, पांच घायल
अमेरिका में लॉस एंजिलिस के एक पार्क में रविवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि जिस समय पार्क में गोलीबारी हुई, उस समय वहां कार शो चल रहा था. लॉस एंजिलिस के पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने बताया कि सान पैड्रो के पेक पार्क में अपराह्न 3:50 बजे गोलीबारी हुई.
भोपाल, दिल्ली, बेंगलुरु में ट्राई ने की 5G की टेस्टिंग
भोपाल, दिल्ली और बेंगलुरु में 5जी की टेस्टिंग की गयी. ट्राई ने बताया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल स्मार्ट सिटी, जीएमआर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नयी दिल्ली, दीनदयाल पोर्ट कांडला और नम्मा मेट्रो बेंगलुरु में इसकी टेस्टिंग की गयी.
आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जायेगा
निर्वाचन आयोग मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने पर काम कर रहा है. एक अगस्त से यह कवायद शुरू हो जायेगी. महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने यह जानकारी दी है.
कांग्रेस के चार लोकसभा सदस्य मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित
लोकसभा में कांग्रेस के चार सदस्यों मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, जोतिमणि और राम्या हरिदास को सदन तथा आसन की अवमानना के मामले में मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया.
20 करोड़ कैश वाली अर्पिता मुखर्जी की स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी
कोलकाता में पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जिस अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपये कैश मिले थे, उस अर्पिता मुखर्जी को आज स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.
चुनाव हिंसा मामले में सीबीआई ने टीएमसी नेता अबू ताहिर को नोटिस जारी
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में सीबीआई ने टीएमसी नेता अबू ताहिर के खिलाफ नोटिस जारी किया है. टीवी न्यूज के अनुसार, सीबीआई ने चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर रणनीति तैयार करेगी कांग्रेस, सांसदों के साथ बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड' मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अगले दौर की पूछताछ से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सोमवार की शाम को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. सोनिया गांधी मंगलवार को अगले दौरे की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होंगी. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक आज शाम पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है. ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड' अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं.
पुणे के इंदापुर में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट घायल
महाराष्ट्र : पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे एक प्रशिक्षु विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 22 वर्षीय महिला पायलट घायल हो गई.
Tweet
मुंबई और उसके आसपास स्वाइन फ्लू का खतरा, अब तक 62 मामले दर्ज
मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्र में इस साल अभी तक स्वाइन फ्लू के कुल 62 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले में मिले मामले भी शामिल हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सेवाओं की उप निदेशक (मुंबई क्षेत्र) डॉ. गौरी राठौड़ ने बताया कि एक जनवरी से 24 जुलाई 2022 तक कुल 1,66,132 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 62 नमूनों में एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह ठाणे में दो मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. इस साल मुंबई क्षेत्र में एच1एन1 वायरस से मौत के यह पहले मामले थे.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. सॉलिसिटर जनरल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उनमें रविवार रात को कोविड-19 की पुष्टि हुई और वे पृथक-वास में हैं. मेहता ने एक बयान में कहा कि चूंकि मुझे शनिवार से हल्के लक्षण थे, इसलिए मैंने शनिवार से ही खुद को पृथक कर लिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे खेद है कि मैं व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक शपथ का गवाह नहीं बन पाऊंगा.' सॉलिसिटर जनरल सोमवार को शीर्ष अदालत में दो-तीन छोटे-मोटे मामलों में डिजिटल माध्यम से पेश होंगे और उसके बाद कुछ दिनों की छुट्टी लेंगे.
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने जीएसटी पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने लोकसभा में पूर्व-पैक और पूर्व-लेबल वाले अनाज, दही, छाछ आदि पर 5 फीसदी जीएसटी पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत दिल्ली सरकार के खिलाफ सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग" को लेकर निलंबन का नोटिस दिया.
पोप फ्रांसिस कनाडा पहुंचे, स्थानीय लोगों से मांग सकते हैं माफी
पोप फ्रांसिस ने आवासीय स्कूलों में मिशनरियों द्वारा दुर्व्यवहार के लिए स्थानीय लोगों से माफी मांगने के वास्ते रविवार को कनाडा की ऐतिहासिक यात्रा शुरू की. इसे मूलनिवासी समुदायों के साथ सामंजस्य स्थापित करने और उस दौर के सदमे से उबरने में मदद करने के प्रयासों में कैथोलिक चर्च के एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा है. एडमंटन, अल्बर्टा, हवाई अड्डे पर उनका स्वागत स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और स्थानीय समूह ‘इनुक' की सदस्य एवं देश की पहली जातीय गवर्नर जनरल मेरी साइमन ने किया. यहां पहुंचने पर फ्रांसिस ने एक आवासीय स्कूल के पीड़ित का हाथ चूमा. फ्रांसिस ने यह संकेत दिया था कि यह एक ‘प्रायश्चित तीर्थयात्रा' है, जो मूल निवासियों के बच्चों की पीढ़ियों को जबरन मौजूदा पीढ़ी के साथ मिलाने में कैथोलिक मिशनरियों की भूमिका का प्रायश्चित करने के लिए है.
द्रौपदी मुर्मू राजघाट पर बापू को किया नमन
द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले राजघाट पहुंच गई हैं. यहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया.
अपने आवास से राजघाट के लिए रवाना हुईं द्रौपदी मुर्मू, 10.15 बजे लेंगी शपथ
आज सुबह 10.15 बजे द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. इससे पहले वह राजघाट पर जाएंगी. यहां पर वह श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी. इसे बाद संसद के केंद्रीय कक्ष में शपथ ग्रहण करेंगी.
Tweet
महाराष्ट्र के वसई में फटा द्रौपदी मुर्मू की बधाई में लगाया गया भाजपा का पोस्टर, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के वसई शहर में रविवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित हुईं द्रौपदी मुर्मू को बधाई देने वाला एक होर्डिंग फटा हुआ पाया. इसके बाद पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पालघर जिले में वसई के मानिकपुर थाने में एक शिकायत दिए जाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि मुर्मू की तस्वीर वाला होर्डिंग फटा हुआ पाया गया. अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दक्षिण अफ्रीका के ह्यूमैन राइट संगठन ने गोटबाया राजपक्षे को गिरफ्तार करने की मांग की
दक्षिण अफ्रीका के एक मानवाधिकार समूह ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सिंगापुर में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. श्रीलंका में लिट्टे के विरुद्ध दशकों तक चले गृहयुद्ध में राजपक्षे की भूमिका को लेकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को छोड़ने के बाद राजपक्षे फिलहाल सिंगापुर में हैं. उन्हें सिंहली बौद्ध बहुसंख्यक जनता युद्ध का नायक मानती है, लेकिन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) और उसके प्रमुख प्रभाकरन के खात्मे में राजपक्षे की भूमिका को लेकर कुछ लोग उन्हें मानवाधिकार हनन का दोषी मानते हैं. दक्षिण अफ्रीका के ‘इंटरनेशनल ट्रुथ एंड जस्टिस प्रोजेक्ट' (आईटीजेपी) के वकीलों ने सिंगापुर के महान्यायवादी को एक आपराधिक शिकायत सौंपते हुए युद्ध अपराध के लिए 73 वर्षीय राजपक्षे को गिरफ्तार करने की मांग की है.
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने ‘वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा' शुरू की
भाजपा की राजस्थान इकाई अध्यक्ष सतीश पूनिया ने द्रौपदी मुर्मू के देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति-निर्वाचित होने पर आदिवासी बहुल बांसवाड़ा इलाके में ‘वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा' शुरू की. यह यात्रा सोमवार को बेणेश्वर धाम में संपन्न होगी. भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि जनजाति समाज द्वारा आयोजित इस यात्रा में बेणेश्वर धाम तक 41 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया जा रहा है. यात्रा के पहले दिन पूनिया लगभग 25 किलोमीटर पैदल चले और सोमवार को लगभग 16 किलोमीटर पैदल चलकर बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे. वह वहां द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह को जनजाति समाज के लोगों के साथ एलईडी स्क्रीन पर देखेंगे.