Loading election data...

Breaking News: बीजेपी नेता सीटी रवि ने जैन मुनि कामकुमार हत्याकांड की उचित जांच की मांग की

Breaking News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की यात्रा के तहत कुलालंपुर पहुंच गए हैं. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तीन दशकों की उथल-पुथल के बाद वहां जनजीवन सामान्य हो गया है. केंद्र ने कहा, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय पिछले तीन वर्षों के दौरान बिना किसी हड़ताल के काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही का मंजर बना हुआ है. देश-विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By KumarVishwat Sen | July 10, 2023 10:58 PM

मुख्य बातें

Breaking News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की यात्रा के तहत कुलालंपुर पहुंच गए हैं. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तीन दशकों की उथल-पुथल के बाद वहां जनजीवन सामान्य हो गया है. केंद्र ने कहा, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय पिछले तीन वर्षों के दौरान बिना किसी हड़ताल के काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही का मंजर बना हुआ है. देश-विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

बीजेपी नेता सीटी रवि ने जैन मुनि कामकुमार हत्याकांड की उचित जांच की मांग की

गोवा बीजेपी नेता सीटी रवि ने कर्नाटक के प्रमुख जैन भिक्षु मुनि कामकुमार नंदी महाराज हत्याकांड पर कहा, मामले की उचित जांच होनी चाहिए.

पीएम मोदी ने कनाडा ओपन जीतने पर लक्ष्य सेन को ट्वीट कर बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, प्रतिभाशाली लक्ष्य सेन को कनाडा ओपन 2023 में उनकी उत्कृष्ट जीत पर बधाई! उनकी जीत उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. यह हमारे देश को बेहद गर्व से भर देती है. उनकी आगामी जीत के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.

फॉक्सकॉन और वेदांता दोनों कंपनियां सेमीकंडक्टर मिशन और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, फॉक्सकॉन और वेदांता दोनों कंपनियां भारत के सेमीकंडक्टर मिशन और मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध हैं.

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जनजीवन सामान्य

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तीन दशकों की उथल-पुथल के बाद वहां जनजीवन सामान्य हो गया है. केंद्र ने कहा, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय पिछले तीन वर्षों के दौरान बिना किसी हड़ताल के काम कर रहे हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अन्न भाग्य योजना के तहत नकद हस्तांतरण की शुरुआत की

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आज लाभार्थियों को अन्न भाग्य योजना के लिए सीधे नकद हस्तांतरण की शुरुआत की.

दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने मुजाहिदीन के चार आतंकियों को भारत के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में दोषी ठहराया

दिल्ली की एनआईए अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के चार आतंकियों - दानिश अंसारी, आफताब आलम, इमरान खान और ओबैद-उर-रहमान को आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया.

टीएमसी की चार सदस्यीय टीम 14 जुलाई को करेगी मणिपुर का दौरा

तृणमूल कांग्रेस सांसदों-डेरेक ओ'ब्रायन, कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दस्तीदार और डोला सेन का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 14 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा.

पीएम मोदी ने हिमाचल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बारिश को लेकर की बात, मदद का दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में बारिश से संबंधित स्थिति के बारे में बात की. पीएम ने प्रभावित राज्यों को भारत सरकार की ओर से हरसंभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया.

भारत और मलेशिया मिडकॉम बैठक के लिए सहमत, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

रक्षा मंत्रालय ने बताया, भारत और मलेशिया अगली मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति (मिडकॉम) बैठक के लिए सहमत हुए, जिसकी योजना इस साल के अंत में भारत में बनाई जा रही है. मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी इन्वेंट्री आधुनिकीकरण और रखरखाव योजनाओं में मलेशियाई सशस्त्र बलों के साथ सहयोग करने की क्षमता और क्षमता के साथ भारतीय रक्षा उद्योग की क्षमता पर प्रकाश डाला. मालूम हो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय मलेशियाई दौरे पर हैं.

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर जेपी नड्डा ने कमेटी गठित की

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कमेटी गठित की है. 4 सदस्यीय कमेटी का संयोजक रविशंकर प्रसाद को बनाया गया है. कमेटी नड्डा को बंगाल हिंसा को लेकर रिपोर्ट सौंपेगी.

289 करोड़ रुपये बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने जग मोहन गर्ग को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तिरूपति इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी जग मोहन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. लिमिटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक वाले बैंकों के एक संघ को 289.15 करोड़ रुपये (लगभग) की धोखाधड़ी से संबंधित मामले की चल रही जांच में शामिल है.

असम में 7 कॉलेजों को मिलेगा विश्वविद्यालय का दर्जा, सीएम ने प्राचार्यों से की मुलाकात

असम के 7 कॉलेजों को बहुत जल्द विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होगा. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कर कहा, असम को पूर्वी भारत का शैक्षिक केंद्र बनाने के हमारे प्रयास में, हम 7 कॉलेजों को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 2021 से अब तक 10 नये विश्वविद्यालय स्थापित किये हैं. उन्होंने इसको लेकर सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से मुलाकात की.

देश में भारी बारिश से स्थिति बेहद खराब, पीएम मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं.

2000 के नोट बिना पर्ची और आईडी प्रूफ के बदलने वाले आदेश के खिलाफ दायर याचिका को SC ने किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई के उस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें नागरिकों को 2000 रुपये के नोटों को बिना किसी मांग पर्ची और आईडी प्रूफ के बदलने की अनुमति दी गई थी, जिन्हें प्रचलन से बाहर किया जा रहा है.

डॉ एस जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात से राज्यसभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव के वास्ते सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी जयशंकर के साथ राज्य विधानसभा परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन अधिकारी रीता मेहता को नामांकन पत्र सौंपा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा.

ओडिशा के सरकारी दवा गोदाम में लगी आग

मंचेश्वर इंडस्ट्रियल एस्टेट में ओडिशा राज्य चिकित्सकीय निगम (ओएसएमसी) के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये की दवाएं तथा चिकित्सकीय उपकरण जलकर राख हो गए. पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात हुई इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगने की आशंका है.

अमित शाह से आज मुलाकात करेंगे पश्चिम बंगाल के गवर्नर

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इन दोनों के बीच नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बैठक होगी.

अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को सुबह तीन मंजिला जर्जर इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पांच अन्य लोगों को मौके से बचाया गया है. नवरंगपुरा के पुलिस निरीक्षक एए देसाई ने बताया कि मीठाखाई गाम इलाके में लगभग 60 साल पुरानी जर्जर इमारत सुबह करीब सात बजे ढह गई. उन्होंने कहा कि ध्वस्त इमारत के मलबे में फंसे विनोद दकनिया (57) को बाहर निकाला गया। वह करीब दो घंटे तक मलबे में दबा पड़ा था. अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक बच्चे समेत पांच अन्य लोगों को बचा लिया गया है.

मनीष सिसोदिया के मामले में 14 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और आईडी के केस आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सहमति जारी कर दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की बेल की अवधि बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता सत्येन्द्र जैन की चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत अगले आदेश तक बढ़ा दी है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि केरनी सेक्टर के एक सीमावर्ती गांव में रविवार देर रात को गश्त के दौरान जवान का पैर बारूदी सुरंग पर गलती से पड़ने के बाद उसमें विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि घायल जवान को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने की प्रणाली के तहत सीमावर्ती इलाकों में बिछाई गई बारूदी सुरंगों वाले स्थानों पर निशान लगाए गए हैं, लेकिन बारिश के कारण वे निशान कई बार मिट जाते हैं और इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं.

केरल तट के पास नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत, तीन लापता

केरल तट के पास समुद्र में सोमवार को तड़के एक नाव पलट जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई और तीन लापता हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा तिरुवनंतपुरम में पेरुमाथुरा के निकट मुथालापोझी में हुआ. अंजुतेंगु पुलिस ने बताया कि उसे कंजूमोन (42) का शव बरामद हुआ है, जबकि तीन अन्य रोबिन (42), बीजू (48) और बीजू (55) लापता हैं. तटीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह मौसम खराब था और मछुआरे मोटरबोट में थे. हम लापता लोगों की तलाश अब भी कर रहे हैं. मुथालापोझी एक ऐसा स्थान है, जहां वामनपुरम नदी और कादिनामकुलम झील अरब सागर से मिलती हैं.

नागपुर में कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, छह घायल

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में तेज गति से आ रही कार सड़क पर खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह हादसा यहां से 60 किलोमीटर दूर अरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत रामटेक-भंडारा सड़क पर रविवार रात को हुआ. अरोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया था और उसने ट्रक के ‘इंडिकेटर’ भी नहीं जलाए थे, जिसके चलते अन्य वाहन चालकों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई. उन्होंने बताया कि पीछे से आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई और कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारी ने बताया कि कार में सवार पांच बच्चों समेत नौ लोग (सभी भंडारा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार सुबह 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया. फिलहाल भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की खबरें नहीं हैं. एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था. अधिकारियों के अनुसार, डोडा में इस साल जून से लेकर अब तक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप की तीव्रता हर बार अलग-अलग रही है. जिले में 13 जून को 5.4 तीव्रता के भूकंप के कारण मकानों समेत कई इमारतों में दरारें पड़ गयी थी.

नागपुर में बीजेपी वर्कर्स की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मी के खिलाफ केस

नागपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन को अपनी कार से टक्कर मारने के बाद एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.घटना उस समय हुई जब भाजपा कार्यकर्ता नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैठक में भाग लेने के बाद वर्धा जा रहे थे. हादसे के बाद पुलिस अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई. अधिकारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय मलेशिया यात्रा के तहत कुआलालंपुर पहुंचे गए हैं. इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा और सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है. राजनाथ सिंह मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, वह प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि सुंदर शहर कुआलालंपुर में आकर खुशी हुई. मैं मलेशिया के राजनीतिक नेतृत्व के साथ वार्ता, द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने और रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने को लेकर उत्सुक हूं.

Next Article

Exit mobile version