Breaking News: अमेरिकी स्कूल में भारतीय-अमेरिकी छात्र के साथ पहले की गयी दादागिरी, फिर निलंबन

Breaking News Today: पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई करेगी. कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया. सुपरटेक के दोनों टावर को गिराने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी. चारधाम यात्रा के दौरान 41 श्रद्धालुओं की मौत. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 10:19 AM
an image

मुख्य बातें

Breaking News Today: पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई करेगी. कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया. सुपरटेक के दोनों टावर को गिराने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी. चारधाम यात्रा के दौरान 41 श्रद्धालुओं की मौत. ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

असम के दीमा हसाओ जिले में सभी परीक्षाएं रद्द

असम में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार के असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ने हायर सेकेंड्री की फर्स्ट ईयर की परीक्षा अगले आदेश तक रद्द कर दी है. वहीं दीमा हसाओ जिला में अगले आदेश तक सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के मूल्यांकन पर थर्ड पार्टी रिपोर्ट जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के मूल्यांकन पर थर्ड पार्टी रिपोर्ट जारी की. उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रधानमंत्री द्वारा सस्ते और सुलभ हेल्थकेयर के लिए की गयी सबसे उत्तम व्यवस्था है.

जींद जेल में कैदी से नशीली गोलियां तथा चरस बरामद

हरियाणा के जींद जिला कारागार में तलाशी के दौरान एक कैदी के पास से नशीली गोलियां तथा चरस बरामद हुई है. गोलियों तथा चरस को कैदी ने अंडरवियर के अंदर बीडी के पॉलिथीन में छिपाकर रखा था.

भारतीय-अमेरिकी छात्र के साथ पहले की गयी दादागिरी, फिर निलंबन

अमेरिका के टेक्सास स्थित स्कूल में एक भारतीय-अमेरिकी छात्र को न केवल एक श्वेत अमेरिकी विद्यार्थी की कथित दादागिरी का समना करना पड़ा, बल्कि उसे स्कूल से तीन दिन के निलंबन की सजा का भी सामना करना पड़ा. एक मीडिया खबर में यह जानकारी दी गयी है. एनबीसी 5 के अनुसार, घटना 11 मई को टेक्सास स्थित कोपेल मिडिल स्कूल नॉर्थ में दोपहर के भोजन के दौरान हुई.

बारामूला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमले में एक की मौत, तीन घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नयी खुली शराब की एक दुकान पर मंगलवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने रात करीब 8:30 बजे कोर्ट रोड पर स्थित शराब की दुकान पर ग्रेनेड फेंका जिसमें चार लोग घायल हो गये.

छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली दंपती ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इनामी नक्सली दंपती ने मंगलवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर इनामी नक्सली दंपती मलांगेर एरिया कमेटी के अंतर्गत कार्यरत प्लाटून नंबर 24 का सेक्शन कमांडर हुर्रा कुंजाम और उसकी पत्नी प्लाटून नंबर 24 की पार्टी सदस्य बुधरी माड़वी ने आज सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया.

लेबनान के चुनाव में हिज्बुल्ला और उसके सहयोगियों को नहीं मिला बहुमत

मंगलवार को सामने आये लेबनान चुनाव के नतीजों में उग्रवादी संगठन हिज्बुल्लाह और उसके सहयोगी दल ने संसद में अपना बहुमत गंवा दिया है, जबकि उसके मुखर विरोधियों एवं आधा दर्जन निर्दलियों ने बढ़त बनायी है. हिज्बुल्लाह की अगुवाई वाले गठबंधन को 128 सदस्यीय विधानमंडल में 61 सीटें मिली है, जो चार वर्ष पहले हुए चुनाव में मिली सीटों से 10 कम है. यह नुकसान हिज्बुल्ला के ईसाई साझेदारों फ्री पैट्रियोटिक मूवमेंट को लगे झटके एवं हिज्बुल्ला के पारंपारिक सहयोगियों के सीटें गंवाने के कारण हुआ है. हिज्बुल्ला नीत गठबंधन को 2018 से संसद में बहुमत मिला था.

तीन दशकों तक 8-9% की वृद्धि दर बरकरार रखना चुनौती: नीति आयोग

भारत ने टीकाकरण के मोर्चे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और देश के लिए अगले तीन दशकों तक 8-9 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करना एक चुनौती है. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने मंगलवार को यह बात कही. कांत ने पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (पीएएफआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश में गरीबी को दूर करने के लिए भारत की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि महत्वपूर्ण है.

गुजरात के दाहेज में भारत रसायन कंपनी में भीषण आग

गुजरात के भरुच जिला में दाहेज जीआईडीसी इंडस्ट्रियल इस्टेट में भारत रसायन कंपनी में भीषण आग लग गयी है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई करेगी

हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच सीबीआई करेगी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये बात कही है.

वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया गया

कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया. मुस्लिम पक्ष ने उन पर आपत्ति जतायी थी. इसके बाद वाराणसी कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया. विशाल सिंह और अजय प्रताप सिंह कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे. अब विशाल सिंह को पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गयी है. मुस्लिम पक्ष ने 1991 के कानून का हवाला दिया है. मस्जिद कमेटी की अर्जी पर हो रही है सुनवाई.

सुपरटेक के दोनों टावर को गिराने की समयसीमा 22 अक्टूबर तक बढ़ी

सुपरटेक के दोनों टावर को गिराने की समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. बिल्डर ने तीन महीने का समय मांगा था.

रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी है. 7 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 2 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. ये सभी क्रूजर में सवार थे. क्रूजर ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गये.

सुप्रीम कोर्ट ने वसीम रिजवी को भड़काऊ भाषण मामले में अंडरटेकिंग देने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को भड़काऊ भाषण मामले में अंडरटेकिंग देने का आदेश दिया है. अपने आदेश में अदालत ने कहा है कि वे इस बात का भरोसा दें कि वे आइंदा इस प्रकार के हेट स्पीच डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर नहीं देंगे.

गुजरात एटीएस ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में चार को गिरफ्तार किया

गुजरात ATS ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सांसद अभिषेक बनर्जी को राहत

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट की ओर से उन्हें अंतरिम राहत मिली है. (आजतक)

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. वहीं, हिंदू सेना ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद वाराणसी की प्रबंधन समिति द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है.

नहीं सौंपी जाएगी रिपोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद में की गई सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट को नहीं सौंपी जाएगी. असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने इसको लेकर कहा है कि, हमारी रिपोर्ट 50 फीसदी तक तैयार हो गई है. रिपोर्ट पूरी तैयार नहीं है इसलिए आज कोर्ट में प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे. हम कोर्ट में एप्लिकेशन देकर समय की मांग करेंगे. 2-3 दिन का समय मांगेंगे.

कोरोना वायरस से 1569 नए मामले

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1569 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोविड से 2467 लोगों ने रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं.

कार्ति चिदंबरम के 7 ठिकानों पर रेड

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के 7 ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की है. दिल्ली, मुंबई समेत कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर रेड की जा रही है.

भिड़े दो समुदाय

मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई. दोनों गुट आपस में भिड़ गए. वहीं, घटना के बाद ऐहतियातन इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

राजौरी के जंगल में भीषण आग

जम्मू कश्मीर के राजौरी के जंगल में लगी भीषण आग लगी है. वहीं, फायर वर्कर्स की ओर से आग पर काबू पाने का काम भी जोर-शोर से जारी है. मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने में लगी हैं. (आजतक)

कोविड महामारी के दौरान भी जारी रहा सहयोग- राष्ट्रपती राम नाथ कोविंद

जमैका के किंगस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के राष्ट्रपती राम नाथ कोविंद ने कहा कि हमारा सहयोग कोविड महामारी के दौरान भी जारी रहा, जब हम भारत सरकार की वैक्सीन मैत्री पहल के तहत मार्च 2021 में मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन जमैका पहुंची.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक चले सर्वे के बाद आज जांच टीम अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप सकती है. वहीं, हिंदू पक्ष के वकीलों ने परिसर से शिवलिंग मिलने का दावा किया है. जबकि, मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को खारिज किया है. बता दें, यह मसला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. आज यानी मंगलवार को सर्वे को चुनौती वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. (आजतक न्यूज)

Exit mobile version