लाइव अपडेट
कोरोना वायरस के 712 नए मामले
बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 712 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना से एक संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से 593 मरीज रिकवरी कर अपने घर को लौट गये हैं.
Tweet
20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद
प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी हैं.
Tweet
हरियाणा के मेवात में बड़ा हादसा
हरियाणा के मेवात में बड़ा हादसा हुआ है. यहां ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी है. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 4 लोग घायल हो गए हैं.
Tweet
23.9 करोड़ कोरोना वैक्सीन खुराक की आपूर्ति
भारत ने 15 जुलाई, 2022 तक संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं को अनुदान के तहत 101 देशों में COVID-19 वैक्सीन ग्लोबल एक्सेस के माध्यम से 23.9 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक की आपूर्ति की.
Tweet
15 देसी बम बरामद
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के रुस्तम गुमटी इलाके से 15 देसी बम बरामद किए गए. CID बम स्क्वायड ने सभी बमों को डिफ्यूज किया है.
Tweet
नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा
नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा हो गई है. तुलसीदास जूनियर को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन को 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' के लिए और सूर्या को 'सोरारई पोटरु' के लिए मिला.
Tweet
कांग्रेस पर निशाना
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के पास कोई एजेंडा, कोई मुद्दा, कोई काम नहीं है. इसलिए वे अप्रासंगिक मुद्दे उठाते हैं, जो राष्ट्र हित में नहीं है. तिरंगा हो या देश के हित में कोई भी कार्यक्रम हो, देशभक्ति भावनाओं को जगाने के कार्यक्रम हों, कांग्रेस हमेशा विरोध करती है.
Tweet
झारखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी अशोक पागल का निधन
झारखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी अशोक पागल का शुक्रवार की दोपहर निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
केंद्र सरकार पर अरविंद केजरीवाल का हमला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मनिष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. हमें एक महीना पहले की उनकी गिरफ्तारी का पता था.
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों-पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के घरों पर छापेमारी की. एजेंसी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने कहा कि ईडी के कम से कम सात से आठ अधिकारी सुबह लगभग साढ़े आठ बजे चटर्जी के आवास नकतला पहुंचे और पूर्वाह्न 11 बजे तक छापेमारी की.
हंगामे के बीच राज्यसभा 1 बजे तक के लिए स्थगित
महंगाई, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग सहित अलग अलग मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से शुक्रवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित
केरल में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला आया सामने
केरल के वायनाड जिले के मानन्थावाद्य स्थित दो पशुपालन केंद्रों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) के मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में नमूनों की जांच के बाद जिले के दो पशुपालन केंद्र के सूअरों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है.
सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे किए घोषित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
देश में कोरोना के 21,880 नये केस दर्ज
कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर भारत में बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 21,880 नये केस दर्ज किये गये हैं जबकि 60 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है.
कांग्रेस के नेताओं ने गांधी परिवार के नाम पर दौलत एकत्र की: विधायक
कर्नाटक से कांग्रेस के एक विधायक के. आर. रमेश कुमार ने दावा किया कि पार्टी के नेताओं ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत एकत्र कर ली है जो तीन-चार पुश्तों तक चलेगी. सोनिया गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से शहर में किये गए प्रदर्शन के दौरान कुमार ने यह बयान दिया जो वायरल हो गया है.