लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में कोरोना के 1128 नये मामले
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 1128 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24333 हो गयी है.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के शिरमल इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है. जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है. विस्तृत खबर की अभी प्रतिक्षा है.
तीस्ता सीतलवाड़ को ATS ने हिरासत में लिया
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात ATS ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया गया और अब गुजरात ले जाया जा रहा है.
Tweet
वायनाड में राहुल के दफ्तर पर एसएफआई के तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन
SFI द्वारा वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में CPI (M) मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Tweet
राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा के सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अपनी पार्टी का समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू आदिवासी महिला हैं, जिन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए.
27 जून की सुबह जारी किए जाएंगे असम में माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम 27 जून को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे.
Tweet
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानों पर छापेमारी की
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर छापे मारे. आगामी अमरनाथ यात्रा समेत श्रद्धालुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की आतंकवादी समूहों की साजिश की जांच करने के लिए स्वत: संज्ञान मामला दर्ज करने के तीन दिन बाद यह कार्रवाई की गई है. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर घाटी में श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अनंतनाग और बडगाम जिलों तथा जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में 14 स्थानों पर छापेमारी की गई. प्रवक्ता ने बताया कि दिनभर चली छापेमारी के दौरान कुछ डिजिटल उपकरणों समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रमंडल नेताओं की बैठक को संबोधित किया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘चोगम' नेताओं के पूर्ण सत्र को कोविड महामारी के बाद के हालात से उबरने को लेकर संबोधित किया. साथ ही उन्होंने लचीली आपूर्ति शृंखला के निर्माण के महत्व को रेखांकित किया. जयशंकर राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की 26वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे थे. वह 24-25 जून को इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड महामारी के बाद के हालात से उबरने को लेकर चोगम नेताओं के पूर्ण सत्र को संबोधित किया. लचीली आपूर्ति शृंखला निर्माण के महत्व को रेखांकित किया. जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत द्वारा 150 देशों को दवाओं और 98 देशों को टीकों की आपूर्ति के लिए राष्ट्रमंडल सदस्यों की सामूहिक सराहना से प्रसन्न हूं.
एनआईए ने तमिलनाडु में नक्सली को गिरफ्तार किया
एनआईए ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और उग्रवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए हथियारों का प्रशिक्षण देने में संलिप्तता के आरोप में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के एक सदस्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी ने तमिलनाडु में विरुद्धनगर के निवासी इयप्पन जी को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि यह मामला सदस्यता तथा प्रतिबंधित आतंकी संगठन के कैडरों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने से जुड़ा है. एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीपीआई (माओवादी) का सदस्य है.
फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी हत्याकांड में एक शूटर गिरफ्तार
कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में शामिल शूटर विकास उर्फ मालहे को डीएलएफ पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि इस मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मालहे के खिलाफ हरियाणा एवं पंजाब में हत्या की धाराओं के तहत सात मुकदमे दर्ज हैं. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विकास उर्फ मालहे गुड़गांव जिले के धनवापुर गांव का रहने वाला है और वह आरोपी कौशल गैंग का सदस्य है. इसने वर्ष 2019 में अपने साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद के रहने वाले कांग्रेस प्रवक्ता विकास की उस समय हत्या कर दी थी, जब वह 26 जून, 2019 को सेक्टर-9 स्थित जिम में जा रहे थे.