21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: PM मोदी ने जर्मनी में इटली के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

Breaking News Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में रविवार को इटली के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों ने द्विपक्षीय बैठकें भी की. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,493 नये मामले सामने आये हैं.

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना के 6,493 मामले सामने आये

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,493 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24,608 हो गयी है.

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन

पाकिस्तान के कोट लखपत जेल में जान गंवाने वाले सरबजीत सिंह की बहन बीबी दलबीर कौर अटवाल का निधन हो गया है. अमृतसर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में इटली के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के म्यूनिख में रविवार को इटली के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों ने द्विपक्षीय बैठकें भी की.

तीस्ता सीतलवाड़ को कोर्ट ने 2 जुलाई तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार को आज गुजरात की एक अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 2 जुलाई तक क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया. क्राइम ब्रांच के एसीपी चुडासामा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इनसे कई मामलों में पूछताछ की जायेगी.

अब बागी विधायकों के समर्थकों ने संजय राउत के पुतले जलाये

महाराष्ट्र में अब तक शिवसेना के समर्थक बागी विधायकों के पुतले जला रहे थे. उनके घरों पर हमले कर रहे थे. आज ठाणे में बागी विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने सड़कों पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के पुतले जलाये.

30 जून को जारी हो सकती है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय कारोबारी सुगमता के मामले में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की रैकिंग बृहस्पतिवार को जारी कर सकता है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 जून को कारोबारी सुधार कार्ययोजना (बीआरएपी), 2020 के तहत राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों का आकलन पेश करेंगी. इस कवायद का उद्देश्य राज्यों के बीच व्यावसायिक माहौल को बेहतर बनाने की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है, जिससे वे घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर सकें.

अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना को 56,960 आवेदन प्राप्त हुए

भारतीय वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत रविवार तक 56,960 आवेदन प्राप्त हुए. इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इसके खिलाफ कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के एक हफ्ते बाद शुक्रवार को शुरू हुई थी. वायुसेना ने रविवार को ट्वीट किया, ‘56960! यह अग्निपथ भर्ती आवेदन प्रक्रिया के जवाब में वेबसाइट पर भविष्य के अग्निपथ से अब तक प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या है. पंजीकरण 5 जुलाई को बंद हो जायेगा.’ 14 जून को अग्निपथ योजना पेश करते हुए, सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए भर्ती किया जायेगा, जिनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जायेगा. देश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिंदे गुट, लगायी दो अर्जियां

एकनाथ शिंदे गुट अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष की ओर से भेजे गये नोटिस के खिलाफ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी है. माना जा रहा है कि सोमवार को इस अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.

म्यूनिख में गूंजा मोदी-मोदी

जर्मनी के म्यूनिख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को बताया कि देश कितना बदल गया है. मोदी ने जब देश की उपलब्धियों का बखान करना शुरू किया, अपने देशवासियों की ताकत के बारे में बताना शुरू किया, तो म्यूनिख ‘मोदी-मोदी’ से गुंजायमान हो उठा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल वृंदावन का दौरा करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को उत्तर प्रदेश में वृंदावन का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी. बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल (27 जून को) उत्तर प्रदेश में वृंदावन का दौरा कर वहां कृष्ण कुटीर में रहने वालों से मुलाकात और बातचीत करेंगे.’

कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ के सकल राजस्व पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगने की संभावना

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की सर्वोच्च नीति-निर्धारक संस्था जीएसटी परिषद की इस सप्ताह होने वाली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ के सकल राजस्व पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों के समूह (जीओएम) की तरफ से पेश रिपोर्ट पर जीएसटी परिषद की 28-29 जून को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में विचार किया जा सकता है.

महाराष्ट्र में सिंहगढ़ किले के पास लापता हुए पर्वतारोही का शव मिला

महाराष्ट्र के पुणे में सिंहगढ़ किले के पास शनिवार सुबह पर्वतारोहण के दौरान लापता हुआ 27 वर्षीय एक व्यक्ति किले से करीब 150 फुट नीचे चट्टानों के पास मृत पाया गया है. वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, कल्याण दरवाजा के पास पर्वतारोहण (ट्रैकिंग) के दौरान किसी चट्टान से फिसल जाने के कारण हिमांग गाला गिर गया होगा. हिमांग का शव रविवार तड़के बरामद किया गया है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में संपन्न हुए उपचुनाव में भाजपा के लिए वोट करने वाले मतदाताओं का धन्यवाद किया है. त्रिपुरा में भाजपा ने तीन विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटें जीत लीं हैं. आंध्रप्रदेश, दिल्ली, पंजाब में भी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग हुई, लेकिन पार्टी उपचुनाव हार गयी.

शिवसेना सांसद संजय राउत का विवादित बयान- गुवाहाटी से लौटेंगी 40 लाशें, विधानसभा में होगा पोस्टमार्टम

शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को एक विवादित बयान दिया. कहा कि गुवाहाटी में जो 40 विधायक हैं वे 40 लाशें हैं. गुवाहाटी से 40 लाशें मुंबई लौटेंगी और महाराष्ट्र विधानसभा में उनका पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

तीस्ता सीतलवाड़ से पूछताछ के लिए एटीएस डीआईजी की अगुवाई में SIT का गठन

गुजरात पुलिस ने तीस्ता सीतलवाड़ केस में जांच के लिए एटीएस डीआईजी दीपन भद्रान की अगुवाई में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है.

एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं की बैठक जारी, विधायकों को दिया आश्वासन- मिलेगी केंद्रीय सुरक्षा

एकनाथ शिंदे गुट के नेताओं की गुवाहाटी के होटल में बैठक जारी है. एकनाथ शिंदे ने अपने साथ गुवाहाटी में रह रहे सभी विधायकों को आश्वस्त किया कि विधायकों के परिजनों को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि विधायकों ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे सुरक्षित मुंबई पहुंचें और अगले दो दिन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कानूनी सलाह भी ले रहे हैं.

बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया करायें, राज्यपाल ने महाराष्ट्र के डीजीपी को लिखी चिट्ठी

शिवसेना के बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश राज्यपाल ने दिया है. राज्यपाल की ओर से महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को एक चिट्ठी लिखी गयी है, जिसमें कहा गया है कि विधायकों को सुरक्षा प्रदान की जाये.

शिंदे गुट को संजय राउत की चुनौती, कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, कभी तो आओगे चौपाटी में

शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे और उनके साथ मौजूद विधायकों को संजय राउत ने चुनौती दी है. कहा है कि कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, कभी तो आओगे चौपाटी में.

त्रिपुरा उपचुनाव में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने एक सीट जीती

त्रिपुरा में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन सीट पर जीत हासिल की, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उद्धव ठाकरे को लगा झटका, एक और मंत्री शिंदे के पास पहुंचे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को झटका लगा है. एक और मंत्री ने एकनाथ शिंदे से हाथ मिला लिया है. महाराष्ट्र के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सावंत असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंच गये हैं. शिंदे कैंप से जुड़ने वाले वह 8वें मंत्री हैं.

Breaking News: Pm मोदी ने जर्मनी में इटली के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
Breaking news: pm मोदी ने जर्मनी में इटली के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ की द्विपक्षीय वार्ता 1

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आप के खाते में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश भाटिया को 11 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.

तीस्ता सीतलवाड़ को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा

DCP चैतन्य मंडलिक (अहमदाबाद, गुजरात) ने कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. हम 14 दिन की हिरासत की मांग करेंगे. तीस्ता सीतलवाड़ को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और वहां उसके सभी बयान दर्ज़ किए जाएंगे. हम विभिन्न स्रोतों से दस्तावेजों की व्यवस्था करवा रहे हैं.

बीजेपी के घनश्याम लोधी 41 हजार वोटों से आगे

रामपुर में बीजेपी लगातार जीत की ओर बढ़ रही. इससे पहले सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन अब बीजेपी के घनश्याम सिंह ने लंबी बढ़त बना ली है. रामपुर में बीजेपी 41,488 वोटों से आगे चल रही है.

BJP प्रत्याशी निरहुआ 5 हजार वोट से आगे

यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर चुनाव आयोग के अनुसार, आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 193802 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 186578 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 163143 वोट प्राप्त हुए हैं.

पंजाब के संगरूर उपचुनाव का हाल

पंजाब के संगरूर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान 5,628 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह पीछे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को छोड़ा पीछे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश यादव निरहुआ एक बार फिर आगे निकल गए हैं. निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 7 हजार वोट से पीछे छोड़ दिया है.

त्रिपुरा में भाजपा ने 3 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की

त्रिपुरा में भाजपा ने 3 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. एक पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.

राजिंदर नगर उपचुनाव के पहले दौर की मतगणना में आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक आगे

राजिंदर नगर विधानसभा उपचुनाव में रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. पहले दौर की मतगणना पूरी होने के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी राजेश भाटिया से 1,500 से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

बारडोली सीट से सीएम माणिक साहा ने जीत दर्ज की

त्रिपुरा उपचुनाव में बारडोली सीट से सीएम माणिक साहा ने जीत दर्ज की.

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Emergency का किया जिक्र

'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि Emergency के दौरान लोकतंत्र के एक सैनिक के रूप में देशवासियों के संघर्ष का गवाह रहने का, साझेदार रहने का, सौभाग्य, मुझे भी मिला था. उन्होंने कहा कि भारत के हम लोगों में, सदियों से, जो लोकतंत्र के संस्कार चले आ रहे हैं, जो लोकतांत्रिक भावना हमारी रग-रग में है आखिरकार जीत उसी की हुई. भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही emergency को हटाकर, वापस, लोकतंत्र की स्थापना की.

शुरुआती रुझान में आजमगढ़ में भाजपा और रामपुर में सपा आगे

उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान के बाद रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई और शुरुआती रुझान में आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही हैं.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखेंगे. कल उद्धव जी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें और अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें.

सपा के आसिम राजा करीब 900 वोटों से आगे

रामपुर में 5 राउंड के रुझान आए सामने आ चुके हैं. सपा के आसिम राजा करीब 900 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे हुए.

रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आयी है. बीसीसीआई की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. यहां चर्चा कर दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड में लिसेस्टरशायर के साथ वॉर्म-अप मैच खेल रही है.

संगरूर उपचुनाव का शुरुआती रुझान

पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार सुबह शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और पार्टी उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान आगे चल रहे हैं. पूर्व सांसद मान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार गुरमेल सिंह से 856 मतों के अंतर से आगे हैं. पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई.

कोविड-19 के 11,739 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,739 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,83,973 पर पहुंची. वहीं, संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,999 हो गया है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 91,779 से बढ़कर 92,576 हो गई.

आजमगढ़ तीसरे राउंड की गिनती पूरी

आजमगढ़ उपचुनाव के लिए तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 1000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच चुके हैं. वे जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

एकनाथ शिंदे आज विधायकों के साथ बैठक करेंगे

महाराष्‍ट्र की राजनीति चरम पर है. गुवाहाटी में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

मतगणना शुरू

देश की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है.

पाकिस्तान के जेल में मारे गये सरबजीत सिंह की बहन का निधन

पाकिस्तान के जेल में मारे गये सरबजीत सिंह की बहन का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि देर रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

दिल्ली में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 7.8 प्रतिशत दर्ज की गयी. शहर के स्वास्थ्य विभाग ने अपने नये बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 666 नए मामले आए हैं. ये ‘‘आईसीएमआर पोर्टल पर तकनीकी मुद्दों'' के कारण 24 जून को रात 12 बजकर 59 मिनट तक उपलब्ध आंकड़ें हैं. उसने बताया कि एक दिन पहले कोविड-19 के जांच किए गए नमूनों की संख्या 8,544 है.

मांडर उपचुनाव : मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार

झारखंड में राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतगणना आज हो रही है. इसका परिणाम किसके पक्ष में जायेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि यहां एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कितना जादू चलता है क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबले की पूरी संभावना है. मांडर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को हुए उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की, भाजपा की गंगोत्री कुजूर और ओवैसी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय देव कुमार धान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला तय माना जा रहा है.

उपचुनाव के वोटों की गिनती आज

यूपी के आजमगढ़ और झारखंड के मांडर समेत 3 लोकसभा और 7 विधानसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है. यूपी, पंजाब और झारखंड समेत देश के छह राज्यों में ये उपचुनाव हुए थे.

बादली इलाके के प्लास्टिक गोदाम में आग

दिल्ली के बादली इलाके के प्लास्टिक गोदाम में आग लगने की खबर है. दमकल की 23 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

असम बाढ़ से मरने वालों की संख्या 121

असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है. बाढ़ से 25 लाख लोग प्रभावित अबतक प्रभावित हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्‍यम से अपने विचार आज साझा करेंगे. यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 90वीं कड़ी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें