Breaking News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को मार गिराया, 2 जवान जख्मी

Breaking News Today : गुजरात में 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में रातभर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मार गिराया गया है. राज्यसभा चुनाव के लिए 41 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित कर लिये गए हैं. आप हमारे साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 10:40 PM

मुख्य बातें

Breaking News Today : गुजरात में 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में रातभर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मार गिराया गया है. राज्यसभा चुनाव के लिए 41 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित कर लिये गए हैं. आप हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को मार गिराया, 2 जवान जख्मी

श्रीनगर, रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को आज अनंतनाग जिले के रेशीपोरा गांव में संयुक्त अभियान में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मार गिराया. वहीं, एक नागरिक को निकालने के दौरान 2 सैनिक घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. एके राइफल और जंगी सामान बरामद हुआ है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत के लिए कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली HC में दायर की याचिका

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत के लिए कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में दर्ज प्रवर्तन निदेशालय के एक मामले में कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी.

दिल्ली के जैन अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलते ही मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गई है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में की 7 देशों के दूतों के साथ बैठक

दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने आज पार्टी मुख्यालय में 7 देशों लाओस, रूस, क्यूबा, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्की के दूतों के साथ बैठक की.

पीएम मोदी 10 जून को इन-स्पेस मुख्यालय का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस जून को गुजरात के अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इन-स्पेस मुख्यालय के उद्घाटन की घोषणा की.

CORBEVAX वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में DCGI की मंजूरी मिली

बॉयोलॉजिकल ई की कोर्बेवैक्स को कोरोना की बूस्टर खुराक के रूप में डीसीजीआई ने अनुमति दे दी है. कंपनी बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड ने इसकी घोषणा की है.

श्रीलंकाई उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की

श्रीलंकाई उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा ने आज चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात की. दोनों ने मछुआरों के मुद्दे सहित श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच संबंधों से संबंधित कई क्षेत्रों पर चर्चा की.

पंजाबी सिंगर मूसेवाला के माता-पिता ने चंडीगढ़ में अमित शाह से की मुलाकात

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला के शरीर पर गोली लगने के 19 निशान थे.

देश में एक दिन में कोरोना के सामने आए 3,962 नए केस, 26 मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,962 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो गई. वहीं, 26 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,677 पर पहुंच गई.

पीएम मोदी 5 जून को लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट मूवमेंट की शुरुआत करेंगे

पीएम मोदी 5 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक वैश्विक पहल 'लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट' की शुरुआत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय

मांडर से भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को बनाया प्रत्याशी, निरहुआ को आजमगढ़ से मिला टिकट

मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने गंगोत्री कुजूर को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही, भाजपा ने यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रामपुर से घनश्याम लोधी और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया गया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा, पूरी दिल्ली में लगेंगे 500 तिरंगा झंडे, समितियां करेंगी देखभाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पूरी दिल्ली में 500 तिरंगे लगाए जाएंगे. उनकी देखभाल के लिए स्वयंसेवकों की समितियां गठित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि हर समिति से मेरा निवेदन है कि आप अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें. उन लोगों को 5 काम करना है. पहला- आप सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में कोई भूखा ना सोए. दूसरा- ये सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को शिक्षा मिले. तीसरा- किसी भी बिमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ना हो. चौथी बात कि कोई भी व्यक्ति बेघर ना हो, जो भी बेघर हो उनको आप रात्रि आश्रय में भेज दे. पांचवीं चीज ये कि हमें हमारे इलाके की सफाई सुनिश्चित करनी है.

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, प्रशासनिक विफलता का परिणाम है केके का निधन

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि केके का निधन बहुत ही दर्दनाक था. कई लोगों ने मुझे वीडियो भेजे हैं, और मैंने वे वीडियो देखे हैं. इससे अधिक कुप्रबंधन नहीं हो सकता था. प्रशासन की इससे अधिक विफलता नहीं हो सकती थी.

महाराष्ट्र के नेता नाना पटोले ने कहा, जातीय जनगणना कराना के पक्ष में है कांग्रेस

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना करने का ऐलान किया. भाजपा इसका विरोध कर रही है, जो उनकी ही गठबंधन पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा जातीय जनगणना इसलिए नहीं करना चाहती, क्योंकि वे जाति-धर्म के आधार पर राजनीति करते हैं. कांग्रेस की भूमिका स्पष्ट है जातीय जनगणना होनी चाहिए.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम मोदी कल मिट्टी बचाओ आंदोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जून को सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में आयोजित 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे.

केंद्रीय एजेंसियों और पैसों की बदौलत महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव खराब करेगी भाजपा -संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि हमने कल तक कोशिश की कि चुनाव को टाल दिया जाए लेकिन भाजपा की मंशा दिखती है कि केंद्रीय जांच एजेंसी और पैसे की ताकत पर महाराष्ट्र का माहौल खराब करे. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के 4 उम्मीदवार हैं और वह 4 जगहों पर जीत कर आएंगे. छठे सीट के बारे में जिन्हें आशंका है, उसमें हमारे शिवसेना के उम्मीदवार अच्छे मतों से जीतकर राज्यसभा जाएंगे.

भारत में 24 घंटे में कोरोना 3,962 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,416

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,962 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही, देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो गई. वहीं, संक्रमण से 26 और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,677 पर पहुंच गई. इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 21,177 से बढ़कर 22,416 हुई.

कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. नौसेना ने एक बयान में बताया की ‘नेवल एयर स्टेशन लेमूर' से एक ‘एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट' उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में ट्रोना इलाके में नीचे गिर गया. हादसे में जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई. पायलट की पहचान और दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. ट्रोना, एयर स्टेशन से लगभग 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. वर्ष 2019 में एक ‘नेवी सुपर हॉर्नेट' नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान ‘डेथ वैली नेशनल पार्क' में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे पायलट की मौत हो गई और पार्क में मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रातभर चली मुठभेड़ में हिज्बुल स्वयंभू कमांडर ढेर, चार घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर चली मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया, जबकि तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया. आपत्तिजनक सामग्री, एक एके 47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद। अभियान जारी है.' पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के ऋषिपुरा इलाके में शुरू हुई. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया. प्रवक्ता ने कहा कि सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर में 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

झारखंड में कारोबारी के अपहरण के मामले में चार व्यक्ति गिरफ्तार

झारखंड के जमशेदपुर में एक कारोबारी व उनके कर्मचारी का अपहरण कर 14 लाख रुपये की फिरौती लेने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. कारोबारी आकाश सिन्हा और उनके कर्मचारी शिवम सिंह का 27 मई को यहां एक क्लब के निकट 11 लोगों के गिरोह ने अपहरण कर लिया था और अगले दिन 14 लाख रुपये की फिरौती के भुगतान के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. सिन्हा ने यह दावा किया था. रिहा होने के तुरंत बाद जमशेदपुर निवासी सिन्हा ने गोलमुड़ी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एम तमिल वानन ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए 60 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. एसएसपी ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अभिषेक कुमार (23) और हरजीत सिंह उर्फ बंटी (28), सनी नायक (28) और प्रदीप कुमार (26) के रूप में हुई है.

दिल्ली के फतेहपुर बेरी में फैक्टरी में आग लगी

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में शुक्रवार रात एक रसायन फैक्टरी में आग लग गई. दमकल विभाग के अनुसार रात लगभग 9 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version