Breaking News Live: भारत ने किया इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण
Breaking News Today: पीएम मोदी आज करेंगे जनसमर्थ पोर्टल लॉन्च. उत्तराखंड हादसे में सीएम धामी और शिवराज सिंह करेंगे घटनास्थल का दौरा. नाइजीरिया की चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग में 50 से ज्यादा लोगों की मौत. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक और संदिग्ध हिरासत में. बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.
मुख्य बातें
Breaking News Today: पीएम मोदी आज करेंगे जनसमर्थ पोर्टल लॉन्च. उत्तराखंड हादसे में सीएम धामी और शिवराज सिंह करेंगे घटनास्थल का दौरा. नाइजीरिया की चर्च में ताबड़तोड़ फायरिंग में 50 से ज्यादा लोगों की मौत. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक और संदिग्ध हिरासत में. बड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.
लाइव अपडेट
नवजोत सिंह सिद्धू को अस्पताल में भर्ती कराया गया
नवजोत सिंह सिद्धू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लीवर में समस्या की वजह से उन्हें चंडीगढ़ स्थित PGIMER के Heptology ward में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी गहन जांच करेंगे. उनकी हालत अभी स्थिर बतायी गयी है. सिद्धू को 20 मई को पटियाला जेल भेजा गया था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक पुराने मामले में एक साल की सजा सुनायी थी.
अग्नि-4 का सफल परीक्षण
भारत ने आज इंटरमीडिएट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया. इसकी रेंज 4000 किलोमीटर है. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश की स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड (एसएफसी) ने सोमवार को शाम में करीब 7:30 बजे अग्नि-4 का परीक्षण किया. एसएफसी देश के परमाणु हथियारों को संभालने वाली तीनों सेना यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना की साझा कमान है, जो सीधे पीएमओ के अधीन है.
प्रधानमंत्री लूंग ने वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग को सिंगापुर का उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने सोमवार को वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग को उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया. वोंग 13 जून से यह पदभार संभालेंगे. सत्ताधारी पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) द्वारा 70 वर्षीय ली की जगह लेने के लिए लॉरेंस वोंग के नाम को आगे किये जाने के दो महीने बाद यह घोषणा हुई है. वोंग ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं आप सभी के साथ इस यात्रा पर चलने और सभी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनके माध्यम से सिंगापुर को आगे बढ़ाने के लिए, और बेहतर कल के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे.’
धमकी भरा पत्र: मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ायी
मुंबई पुलिस के एक दल ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास का दौरा किया और परिसर के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी. रविवार सुबह की सैर के बाद सलीम खान बांद्रा बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे थे. उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक पत्र दिया, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गयी है. बाद में सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 506-दो (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
मुंबई में कोरोना के 676 नये मामले
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 676 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान 318 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,238 हो गयी है.
ओड़िशा में रन-वे से फिसला विमान
ओड़िशा के बिरासाल में एक विमान (VT-EUW) टेक-ऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया. एयरक्राफ्ट के प्रोपेलर और नोज ह्वील डैमेज हो गये. दुर्घटना में स्टूडेंट पायलट को भी हल्की चोटें आयी हैं. डीजीसीए ने यह जानकारी दी है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गयी है. सोपोर के जालूरा स्थित पानीपोरा के जंगल के पास मुठभेड़ हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
गुजरात एटीएस ने जखाऊ से जब्त किये 50 किलो ड्रग्स
गुजरात एटीएस ने जखाऊ से 50 किलो ड्रग्स जब्त किये हैं. एनडीपीएस ने अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट में रेड की थी. रेड के दौरान 19.85 ग्राम एम्फेटामाइन, 60.53 ग्राम ओपिऑइड डेरिवेटिव, 321.52 ग्राम चरस और 3.235 किलो गांजा जब्त की गयी.
चेन्नई स्थित रूसी सांस्कृतिक केंद्र में लगी आग
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित एक रूसी सांस्कृतिक केंद्र में सोमवार को एक इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट के कारण मामूली आग लग गयी. पुलिस ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों ने की ऑनलाइन इम्तहान की मांग
कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्रों ने ऑनलाइन इम्तहान की मांग की है. कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट की सड़कों पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों की मांग है कि कोरोना की वजह से उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है. इसलिए वे ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं.
Tweet
हर बूथ में लेनी है बैठक
विजयवाड़ा में शक्ति केंद्र प्रमुख और कार्यकर्ता बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि, हमें हर बूथ में बैठक लेनी है और बैठक में हमें वहां की समस्याएं क्या हैं, उस पर चर्चा करनी है. वहां पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से किन गरीबों को अन्न मिल रहा है और इससे उनके जीवन में क्या फर्क आया है.
Tweet
सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल पंजाब में मानसा के मूसा गांव जाएंगे और दिवंगत गायक तथा पार्टी नेता सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे.
Tweet
एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गयी, रविवार को मिली थी धमकी
महाराष्ट्र गृह विभाग ने एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. आपको बता दें कि रविवार को उन्हें धमकी मिली थी. वहीं, धमकी मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई से जेल में पुलिस ने पूछताछ की.
Tweet
कानपुर हिंसा में अबतक 38 गिरफ्तार
कानपुर हिंसा मामले पुलिस ने 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद अबतक कुल 38 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
गिरफ्तारी पर AAP ने उठाये सवाल
आप नेता सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पिछले 5 दिन से ED ने सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया हुआ है. 2 दिन पहले ED ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि सत्येंद्र जैन का नाम न किसी FIR में है और न ही वो आरोपी हैं मगर इसके बावजूद उनको गिरफ़्तार किया हुआ है.
Tweet
कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 2,779 लोग डिस्चार्ज होकर आपने घरों को लौट गए हैं.
Tweet
पीएम मोदी करेंगे जन समर्थ पोर्टल लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 6 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन से जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करने वाले हैं. पीएमओ ने बताया कि जन समर्थ पोर्टल से सभी प्रकार की क्रेडिट आधारित सरकारी योजनाएं लिंक्ड रहेंगी.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भीषण हादसा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक बस के गहरी खाई में गिर गयी जिसमें सवार 26 यात्रियों के मारे गए हैं. वहीं, 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. बता दें, बस में 28 तीर्थयात्रियों समेत कुल 30 लोग सवार थे. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.
Tweet