Breaking News: आसनसोल में आसनसोल-बोकारो मेमू ट्रेन पटरी से उतरी, कोच में थे 30-40 यात्री
Breaking News Today : आसनसोल स्टेशन से निकलने के तुरंत बाद आसनसोल-बोकारो मेमू ट्रेन मंगलवार की रात बेपटरी हो गयी. उस वक्त कोच में 30-40 यात्री थे. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आलोक कुमार चौधरी ने मंगलवार को एसबीआई के खुदरा कारोबार और परिचालन के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है.
मुख्य बातें
Breaking News Today : आसनसोल स्टेशन से निकलने के तुरंत बाद आसनसोल-बोकारो मेमू ट्रेन मंगलवार की रात बेपटरी हो गयी. उस वक्त कोच में 30-40 यात्री थे. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आलोक कुमार चौधरी ने मंगलवार को एसबीआई के खुदरा कारोबार और परिचालन के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है.
लाइव अपडेट
आसनसोल में आसनसोल-बोकारो मेमू ट्रेन पटरी से उतरी, कोच में थे 30-40 यात्री
आसनसोल स्टेशन से निकलने के तुरंत बाद आसनसोल-बोकारो मेमू ट्रेन मंगलवार की रात बेपटरी हो गयी. उस वक्त कोच में 30-40 यात्री थे. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना की वजह से कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया, लेकिन ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने यह जानकारी दी.
Tweet
आलोक चौधरी ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला
आलोक कुमार चौधरी ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खुदरा कारोबार और परिचालन के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है. बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अभी तक चौधरी बैंक में उप-प्रबंध निदेशक (वित्त) के पद पर थे. वह बैंक में उप-प्रबंध निदेशक (डीएमडी) मानव संसाधन और कॉरपोरेट विकास अधिकारी भी रह चुके हैं. चौधरी तीन साल तक बैंक के दिल्ली सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक भी रह चुके हैं. बैंक में चौधरी के अलावा तीन अन्य प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी, स्वामीनाथन जे और अश्विनी कुमार तिवारी हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नये मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,881 नये मामले दर्ज किये गये, जो एक दिन पहले की तुलना में 845 अधिक है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में सोमवार को कोविड के 1036 मामले आये थे. विभाग ने कहा कि अकेले मुंबई ने कोविड-19 के 1,242 नये मामले दर्ज किये, जो सोमवार को 676 थे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिन के दौरान बीए5 स्वरूप के एक मामले का भी पता चला.
पेरिस हमले से जुड़े 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ने की तैयारी में इटली
इटली के उत्तर-पश्चिमी बंदरगाह शहर जीनोआ के पुलिस अधिकारी मंगलवार को 14 पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की तामील करने की तैयारी में दिखे. ये पाकिस्तानी नगारिक सितंबर 2020 में पेरिस स्थित शार्ली हेब्दो पत्रिका के बाहर दो लोगों पर चाकू से हमला करने वाले पाकिस्तानी नागरिक से संबंधित हैं. आतंकवाद-रोधी जांचकर्ताओं ने एक बयान में कहा कि इन सभी संदिग्धों पर एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े होने और पाकिस्तानी हमलावर जहीर हसन महमूद से सीधे संपर्क में रहने का आरोप है. महमूद (27) फिलहाल फ्रांस की हिरासत में है. उसने जांचकर्ताओं को बताया है कि उसने पत्रिका में पैगंबर मोहम्मद का चित्र बनाये जाने से गुस्सा होकर हमले को अंजाम दिया था.
800 करोड़ के फ्रॉड केस में रेलीगेयर एंटरप्राइजेज के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी गिरफ्तार
800 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस में रेलीगेयर एंटरप्राइजेज के सीएमडी सुनील गोधवानी को दिल्ली पुलिस के इकॉनोमिक ऑफेंसेज विंग ने गिरफ्तार कर लिया है. एक और अपराध के मामले में वह पहले से ही न्यायिक हिरासत में था. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
मुंबई में कोरोना के 1242 मामले सामने आये, 506 लोग हुए ठीक
मुंबई में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश की आर्थिक राजधानी में 1,242 नये मामले सामने आये. इस दौरान 506 लोग स्वस्थ हुए. हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई. मुंबई में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,947 हो गयी है.
कोयला का स्टॉक घटा, बिजली की मांग बढ़ी- ऊर्जा मंत्री आरके सिंह
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि कोयला का स्टॉक घटा है. उन्होंने कहा कि पहले पावर प्लांट्स में 24 मिलियन टन का स्टॉक था, जो घटकर 19 मिलियन टन रह गया है. ये आंकड़े 30 अप्रैल के हैं. 31 मई को यह घटकर 18.5 मिलियन टन रह गया. अब विदेशों से कोयले की आपूर्ति शुरू हो गयी है. इसलिए आने वाले दिनों में बिजली का कोई संकट नहीं होने वाला है.
सत्येंद्र जैन के करीबी के यहां ईडी की छापामारी, 2.82 करोड़ रुपये नकद मिले
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर सत्येंद्र जैन के करीबी के यहां ईडी ने आज छापामारी की. छापामारी के दौरान 2.82 करोड़ रुपये नकद और 133 सोने के बिस्कुट मिले हैं.
राजस्थान की बूंदी में मंदिर पुजारी का मिला शव, पुलिस जता रही मूर्ति चोरी की आशंका
राजस्थान की बूंदी के डोबरा मंदिर परिसर से एक पुजारी का शव मिलने की घटना सामने आई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि हमें शव के होने की सूचना मिली थी. देखकर पता चला है कि संघर्ष हुआ है और मूर्ति भी गायब है. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल, डॉक स्क्वाड आदि टीमों को बुलाया है.
Tweet
नवनीत राणा केस में संसदीय समिति ने डीजीपी और पुलिस आयुक्त को भेजा समन
नवनीत राणा मामले में संसदीय समिति महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस आयुक्त को समन जारी किया.
Tweet
सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने मूसा गांव पहुंचे राहुल गांधी
पंजाब : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात करने के लिए मनसा के मूसा गांव पहुंचे
Tweet
सलमान खान को धमकी मामले में मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने पाटिल से की मुलाकात
राज्य गृह विभाग ने मंगलवार को कहा कि सलमान खान धमकी पत्र मामले में मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से मुलाकात की. पुलिस के अनुसार, धमकी भरा पत्र भेजने से पहले रेकी की गई थी और इसमें बिश्नोई गिरोह शामिल हो सकता है.
Tweet
दिल्ली के मुंडका आगजनी मामले मेंफॉरेंसिक लैब ने पुलिस को सौंपी डीएनए रिपोर्ट
दिल्ली: मुंडका आग मामले में फॉरेंसिक साइंस एंड लैबोरेटरी की टीम ने पुलिस को डीएनए सैंपल की रिपोर्ट दी. फॉरेंसिक टीमों ने लापता लोगों के परिवारों के डीएनए के साथ कई सैंपल का मिलान किया. कुछ रिपोर्ट कल सौंपी गई थी, कुछ आज दी जाएगी. कुल 26 लोगों के डीएनए सैंपल रक्त संबंधियों से लिये गए हैं.
Tweet
नूपुर शर्मा और परिजनों को मिली दिल्ली पुलिस की सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की.
Tweet
भारत में एयर स्पोर्ट्स से 80-100 करोड़ राजस्व की आमदनी - ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत में एयर स्पोर्ट्स से आना वाला राजस्व 80-100 करोड़ रुपए हैं, जिसमें 5,000 लोग शामिल हैं. हमारे अनुमान के मुताबिक, यह राजस्व 8,000-10,000 करोड़ तक हो सकता है. इसलिए एयर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हमने एएसएफआई का गठन किया है.
Tweet
राज्यसभा चुनाव पर चर्चा के लिए आज शाम को महाविकास अघाड़ी की होगी बैठक
राज्यसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी की आज शाम को बैठक होगी. इस बैठक में सीएम ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राज्यसभा चुनाव के लिए एआईसीसी प्रभारी, राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और अन्य नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.
बाड़मेर में कार-ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई. बाडमेर के एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि बाड़मेर के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोगों की इलाज के दौरान जान चली गई. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का इलाज जारी है. घटना सोमवार रात की है.
Tweet
सुप्रीम कोर्ट परिसर में लगी आग, दमकल विभाग ने पांच गाड़ियां भेजीं, आग पर काबू
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित एक बैंक में आग लग गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पांच गाड़ियों को भेज दिया गया है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
Tweet
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,714 नए मामले दर्ज, संक्रमण से सात की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,714 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई और करीब 2,513 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. मंगलवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 26,976 तक पहुंच गई है.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा में सैन्य बलों के मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत लश्कर के दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा स्थित चकतारस कंडी इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि पुलिस और सेना के जवानों के साथ कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में मंगलवार की सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी को मार गिराया गया है. इसमें एक की पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश जारी है.
Tweet
पीएनबी घोटाला मामले में ईडी ने मेहुल चोकसी की पत्नी के खिलाफ पूरक शिकायत दर्ज की
मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में पीएमएलए की पूरक शिकायत दर्ज की है. ईडी ने मेहुल चौकसी की पत्नी प्रीति चोकसी को घोटाले का लाभार्थी बताया है और दावा किया है कि वह भी 2017 से अपने पति के साथ फरार हैं और कहीं छिपी हुई हैं.
Tweet
डोडा के मंदिर से मूर्ति की चोरी, लोगों के प्रदर्शन के बाद जांच के लिए एसआईटी गठित
डोडा में मंदिन में मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ और चोरी को लेकर लोगों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. डोडा के डीडीसी अध्यक्ष धनतेर सिंह कोतवाल ने बताया कि दो दिन पहले सनातन धर्म की एक टीम कैलाश कुंड में मंदिर का हालचाल जानने गई थी. वहां पाया गया कि मंदिर की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ हुई है, चोरी भी हुई थी. लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रशासन ने मामले में जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है.
Tweet