Breaking News: नेपाल में कोविड-19 संक्रमित भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर रोक, 4 सैलानियों को लौटाया
Breaking News Updates : नेपाल में कोविड-19 संक्रमित भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर रोक, चार सैलानियों को लौटाया. श्रीकांत त्यागी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले परमाणु संयंत्र के पास गोलाबारी. पश्चिम बंगाल में बस-ऑटो की टक्कर में 9 यात्रियों की मौत. पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती बम हमले में चार सैनिकों की मौत.
मुख्य बातें
Breaking News Updates : नेपाल में कोविड-19 संक्रमित भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर रोक, चार सैलानियों को लौटाया. श्रीकांत त्यागी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले परमाणु संयंत्र के पास गोलाबारी. पश्चिम बंगाल में बस-ऑटो की टक्कर में 9 यात्रियों की मौत. पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती बम हमले में चार सैनिकों की मौत.
लाइव अपडेट
अमेरिका के राष्ट्रपति ने सेमीकंडक्टर्स इन्वेस्टमेंट बिल पर किया हस्ताक्षर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सेमीकंडक्टर्स इन्वेस्टमेंट बिल पर दस्तखत कर दिये हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि चीन को कड़ी टक्कर देने के लिए जो बाइडेन ने ऐसा किया है.
नेपाल में कोविड-19 संक्रमित भारतीय पर्यटकों के प्रवेश पर रोक
नेपाल ने जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए भारतीय पर्यटकों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. चार भारतीय पर्यटकों में घातक कोविड-19 संक्रमण पाये जाने के बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया गया है. हिमालयी देश ने अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण यह कदम उठाया.
श्रीकांत त्यागी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नोएडा स्थित ग्रांड ओमेक्स सोसाइटी में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले श्रीकांत त्यागी को सूरजपुर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले परमाणु संयंत्र के पास गोलाबारी
यूक्रेन में बीते 24 घंटे में हुई रूसी गोलाबारी में कम से कम तीन यूक्रेनी नागिरकों की मौत हो गयी, जबकि 23 अन्य घायल हो गये. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, रूस ने अपने कब्जे वाले एक परमाणु संयंत्र के पास भी गोलाबारी की. निप्रोपेत्रोव्स्क के राज्यपाल वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने कहा कि रूसी बलों ने दक्षिणी शहर निकोपोल में ग्रैड मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर से 120 से अधिक रॉकेट दागे. यह शहर जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के पास नीपर नदी के तट पर स्थित है.
पश्चिम बंगाल में बस-ऑटो की टक्कर में 9 यात्रियों की मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में बस और ऑटो की टक्कर में 9 यात्रियों की मौत हो गयी. सरकारी बस और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है.
राहुल गांधी कल राजस्थान के दौरे पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वह राजस्थान के अलवर स्थित तिजारा जैन मंदिर में जायेंगे.
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती बम हमले में चार सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गयी और 7 अन्य घायल हो गये. सेना की मीडिया मामलों की शाखा ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस पाकिस्तान ने कहा कि जिले के मीर अली तहसील इलाके में पट्टासी जांच चौकी के निकट एक तिपहिया रिक्शा ने सुरक्षा बलों के वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए विस्फोट में चार सैनिकों की मौत हो गयी और 7 घायल हो गये.
इस्राइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में दो फिलीस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया
इस्राइली सैनिकों ने मंगलवार को वेस्ट बैंक के नाबलस शहर में गिरफ्तारी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में फिलीस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया. हालांकि, फिलीस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है और कम से कम 40 लोग घायल हो गये हैं. इस्राइली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इब्राहीम अल-नाबलसी के घर को घेर लिया, जो इस साल की शुरुआत में वेस्ट बैंक में हुए सिलसिलेवार हमलों के मामले में वांछित था. अल-नाबलसी और अन्य फिलीस्तीनी चरमपंथी मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल पर ही मारे गये और सैनिकों को उनके घर से हथियार और विस्फोटक मिला है.
माकपा नेता मानव मुखर्जी की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर
सीपीएम के वरिष्ठ नेता मानव मुखर्जी की तबीयत गंभीर हो गयी है. मस्तिष्क में रक्तस्राव की वजह से उन्हें ईएम बाईपास के मुकुंदपुर आमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया है कि उनकी हालत गंभीर है. माकपा के कोलकाता जिला सचिव कलोल मजुमदार ने इसकी पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि मस्तिष्क में लगातार हो रहे रक्तस्राव की वजह से फिलहाल ब्रेन का ऑपरेशन संभव नहीं है. इसके लिए उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है.
हम अपनी पार्टी को मजबूत बनाते हैं, दूसरों की पार्टी को कमजोर नहीं करते- शाहनवाज हुसैन
बिहार में एनडीए में टूट के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली में कहा कि हम अपनी पार्टी को मजबूत करते हैं. किसी और की पार्टी को हम कमजोर नहीं करते. मैं पटना जा रहा हूं. पार्टी नेतृत्व आधिकारिक बयान जारी करेगा. शाहनवाज ने कहा कि हमने बिहार के लोगों के लिए ईमानदारी से काम किया.
कांग्रेस अब 7 सितंबर से शुरू करेगी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा
कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा अब 7 सितंबर से शुरू करेगी. यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में समाप्त होगी. पार्टी ने उदयपुर संकल्प शिविर में दो अक्टूबर से यह यात्रा निकालने का फैसला किया था. कुछ सप्ताह पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह राय बनी थी कि देश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा तय तिथि से पहले निकाली जाये.
नगालैंड में असम राइफल्स के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़
नगालैंड में असम राइफल्स और संदिग्ध आतंकवादियों की मुठभेड़ हो गयी. भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित दान पांगशा इलाके में हुई मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नोकलाक जिला के उपायुक्त हियाजू मेरू ने मीडिया को यह जानकारी दी है.
मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल
मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. 6 अगस्त को 3-4 युवकों ने फुगाकचो इकहाई में एक वाहन को जला दिया था, जिसके बाद राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसलिए सरकार ने मोबाइल और डेटा सेवा को बाधित कर दिया था.
मोहर्रम के मौके पर जम्मू-कश्मीर के बडगाम के कुछ इलाकों में पाबंदियां लागू
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में प्रशासन ने मोहर्रम के मौके पर कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कुछ इलाकों में मंगलवार को पाबंदियां लागू की हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि इस्लामी महीने मोहर्रम के दसवें दिन 'आशूरा' के मौके पर कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ऐहतियात के तौर पर लोगों की आवाजाही और एक जगह जमा होने पर रोक लगा दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर शहर समेत घाटी में किसी और जगह लोगों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विस्तार, 18 मंत्रियों किया शपथ ग्रहण, पीएम मोदी ने दी बधाई
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. नए मंत्रिमंडल में 18 नए चेहरों को शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को बधाई दी है.
जेपी नड्डा ने अपने आवास से तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास से 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.
दिल्ली विधानसभा परिसर में आज ब्रिटिश जमाने के ‘फांसी घर' का होगा लोकार्पण
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा के परिसर में अंग्रेजों के वक्त के 'फांसी घर' का मंगलवार को अनावरण करेंगे, जिसके बाद आम लोग भी इसे देख सकेंगे. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि इसके अलावा केजरीवाल विधानसभा परिसर में 'कोरोना वॉरियर मेमोरियल' का भी उद्घाटन करेंगे. पत्र के अनुसार, कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़ला भी शामिल होंगी. अधिकारियों ने कहा कि जब दिल्ली विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा होगा, तब आम लोग इन दो स्थलों को देख सकेंगे. स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी देने के लिए इस 'फांसी घर' का इस्तेमाल किया जाता था. पिछले साल सितंबर में लोक निर्माण विभाग ने इसका पुनर्निर्माण शुरू किया था. अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले 'फांसी घर' और 'कोरोना वॉरियर मेमोरियल' को खोलने का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण दिल्ली विधानसभा में 'फांसी घर' के अलावा मुख्य इमारत के केन्द्रीय कक्ष के नीचे एक सुरंग भी है. माना जाता है कि सुरंग विधानसभा और लाल किले को जोड़ती है.
भारत-म्यांमार सीमा पार से उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर चलाई गोली
असम : तेजपुर के रक्षा जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा पार से उग्रवादी समूहों द्वारा असम राइफल्स के जवानों पर गोलीबारी की घटना आज तड़के सामान्य इलाके तिरप चांगलांग में हुई. एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोट आई है. कोई चोट या किसी अन्य क्षति की सूचना नहीं है.
Tweet
मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे शिंदे गुट के विधायक, 11 बजे होगा शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां आज सुबह एक बैठक हो रही है. महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज हो सकता है.
Tweet
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 12,751 नए मामले दर्ज
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,751 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस दौरान देश में करीब 16,412 लोग संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,31,807 तक पहुंच गई है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.50 फीसदी हो गई है.
Tweet
जबलपुर के शासकीय मेडिकल अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
जबलपुर में शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बच्चा वार्ड के बाहर सोमवार दोपहर केबल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग लग गयी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर इस पर तुरंत काबू पा लिया. जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि बच्चा वार्ड के बाहर लगे इलेक्टिक बॉक्स से आने वाली केबल लाइन में दोपहर लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि इस केबल लाइन से अतिथि गृह में बिजली आपूर्ति होती है.
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास तस्करों ने बीएसएफ जवान को गोली मारी
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा के पास सोमवार की शाम को तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को गोली मार दी. अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ की एक टीम ने छपरा इलाके में एक आवास पर छापा मारा, जहां फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलें बोरियों में रखी थीं. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान करीब 15-20 तस्करों ने देसी हथियारों से बीएसएफ की टीम पर गोलियां चला दीं. बीएसएफ ने गोलीबारी से बचने के लिए आड़ ली, लेकिन वहां महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी के कारण वे जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके. बयान में कहा गया कि गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान सतीश कुमार घायल हो गया. उसे तुरंत छपरा के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान हथियारबंद तस्कर भागने में सफल रहे.
सीएजी ने डाक विभाग में 96 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले का किया खुलासा
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि डाकघरों में अनियमितताओं के कारण नवंबर 2002 से सितंबर 2021 के बीच 95.62 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन की हेराफेरी हुई. रिपोर्ट के अनुसार, कैग ने पाया कि डाक विभाग (डीओपी) के प्रधान डाकघरों की बचत शाखा और बचत बैंक नियंत्रण संगठन (एसबीसीओ) संहिताबद्ध आंतरिक जांच और निदेशालय द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों को लागू करने में विफल रहे. रिपोर्ट के अनुसार, इन अनियमितताओं के कारण नवंबर 2002 से सितंबर 2021 की अवधि में 14 डाक परिमंडलों में फैले डाकघरों में 95.62 करोड़ रुपये की सार्वजनिक धन की हेराफेरी हुई, जिसमें से 14.39 करोड़ रुपये की वसूली की गई और शेष वसूली अभी बाकी है.