लाइव अपडेट
मद्रास HC में 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मद्रास उच्च न्यायालय में 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की.
अगले सप्ताह पूरे यूके में उपलब्ध होगा कोरोना वैक्सीन
ब्रिटेन फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है अगले सप्ताह से पूरे यूके में कोरोना का वैक्सीन उपलब्ध होगा. यूके ने Pfizer-BioNTech COVID-19 वैक्सीन को अधिकृत कर दिया है.
24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 36,604 नये मामले, 501 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36,604 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,99,414 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कुल 501 लोगों की मौत भी हुई है. जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,38,122 हो गयी है.
यूपी के कौशाम्बी में सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
यूपी के कौशाम्बी में मंगलवार की रात रेत से लदे एक ट्रक के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा सुबह करीब 3:30 बजे की है. स्कॉर्पियो कार के अंदर 8 व्यक्ति सवार थे, जिस पर ट्रक पलट गया. ड्राइवर समेत 7 लोगों की तुरंत मौत हो गई.
बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मनाली, हिमाचल प्रदेश के चिकित्सा अधिकारी डॉ रणजीत ठाकुर ने इसकी जानकारी दी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. भारत पहले से ही सीरीज हार चुका है. आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इज्जत बचाने उतरेगी विराट कोहली की सेना. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-0 से आगे है.
किसान संगठनों ने समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को ठुकराया, बातचीत बेनतीजा
तीन केन्द्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही. देश में नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एक समिति गठित करने की सरकार की पेशकश को किसान संगठनों ने ठुकरा दिया. हालांकि, दोनों पक्ष बृहस्पतिवार को फिर से बैठक को लेकर सहमत हुये हैं. सरकार की ओर से कानूनों को निरस्त करने की मांग को खारिज कर दिया.