लाइव अपडेट
कोरोना के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर का एग्जाम 10 दिनों के लिए टाला
कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया. परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होने वाली थी. नयी डेटशीट को 3 जुलाई को एग्जामिनेशन ब्रांच द्वारा अधिसूचित किया जाएगा.
राजीव गांधी फाउंडेशन पर जेपी नड्डा ने उठाये 10 सवाल, सोनिया गांधी को घेरा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 सवाल पूछे और राजीव गांधी फाउंडेशन पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले ट्वीट करके राजीव गांधी फाउंडेशन पर प्रश्न उठाए थे, आज पी चिदंबरम कहते हैं कि फाउंडेशन पैसे लौटा देगा. देश के पूर्व वित्त मंत्री जो खुद बेल पर हों, उसके द्वारा ये स्वीकारना होगा कि देश के अहित में फाउंडेशन ने नियम की अवहेलना करते हुए फंड लिया.
हमारी सेना देश की रक्षा करने में सक्षम : जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा, भारत की फौज देश की और हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है.
जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी पर बोला बड़ा हमला
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा, यूपीए सत्ता में रहते हुए कैसे काम किया यह देश जानना चाहता है. देश के साथ कैसे-कैसे विश्वाघात किये गये ये सभी जानते हैं. मैं सोनिया जी को ये कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल प्रश्नों से बचने का प्रयास न करें. 130 करोड़ देशवासी जानना चाहता है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किया और किस तरह से आपने देश के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है.
जम्मू-कश्मीर में 4.4 तीव्रता का भूकंप, हनले में था केंद्र
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 12:32 बजे 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुयार भूकंप का केंद्र 332 किमी उत्तर पूर्व हनले में था.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं और 11 मौत हुई हैं. सूबे में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,285 है, जिसमें 6,648 सक्रिय मामले और 157 मौतें शामिल हैं. राज्य कोविड-19 नोडल अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पूछताछ के लिए शानू शर्मा पहुंचीं पुलिस स्टेशन
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पूछताछ के लिए यशराज फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं.
टिड्डी के संभावित हमले को लेकर बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में टिड्डी के संभावित हमले को लेकर दिल्ली के श्रम और विकास मंत्री गोपाल राय ने आज एक आपात बैठक बुलाई है. विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, कृषि निदेशक और ज़िला मजिस्ट्रेट भी इसमें मौजूद रहेंगे.
यूपी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा
उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम 15 जुलाई से हाईस्कूल के और 30 जुलाई के आसपास इंटरमीडिएट की अंक तालिकाएं (सॉफ्ट कॉपी) उपलब्ध करा देंगे. डिजिटल माध्यम से मिला हुआ अंक पत्र प्रवेश के लिए योग्य होगा.
अहमद पटेल के घर पहुंची ईडी की टीम
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कांग्रेस शनिवार को नेता अहमद पटेल के घर पहुंची. संदेसरा स्कैम के मामले में ईडी की टीम जांच कर रही है. खबरों की मानें तो संदेसरा भाइयों ने फर्जी कंपनियों के जरिए पीएनबी से भी बड़ा घोटाला किया है. ईडी का दावा है कि नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा ने मिलकर 14, 500 करोड़ का घोटाला करने का काम किया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम संदेसरा बंधुओं संबंधी पीएमएलए मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बयान दर्ज करने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंची.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्च के महीने में विदेशों से खासकर उन देशों से जहां कोरोना ज़्यादा फैला था, वहां से 35,000 लोग दिल्ली आए. कुछ लोगों को क्वारंटीन किया था, लेकिन करीब 35,000लोगों को घर भेजा गया।ये सब लोग अपने घर गए और एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे को कोरोना फैलता गया. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पीएम मोदी ने कहा-कोरोना मामले में भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डॉ.जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन की 90वीं जयंती समारोह में उद्घाटन भाषण दिया. भारत और विदेश से मार थोमा चर्च के कई अनुयायी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सरकार और लोगों द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में कई पहल की गईं, भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है. भारत में रिकवरी रेट बढ़ रहा है. हमने दिल्ली के आरामदायक सरकारी कार्यालयों से नहीं बल्कि ज़मीनी तौर पर लोगों से मिले फीडबैक के बाद फैसले लिए हैं.
पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को पुनः खोलने की तैयारी की
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है की महाराजा रणजीत सिंह की पुण्य तिथि पर पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को पुनः खोलने की तैयारी कर ली है. वह 29 जून से कॉरिडोर खोलने को तैयार है.
Tweet
दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे ज़्यादा 21,144 टेस्ट
दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे ज़्यादा 21,144 टेस्ट किए. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ा दिया है.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
बेंगलुरु के सिटी पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दुकानें, मॉल, होटल, ऑफिस सभी को सावधानी के बारे में जानकारी है. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो पुलिस कार्रवाई होगी. यह पहले ही बता दिया गया है.
भारत में कोविड 19 के एक दिन में 18,552 नए मामले, 384 लोगों की मौत
भारत में एक दिन में 18,552 नए मामलों के साथ कोविड 19 के मामलों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है जबकि 384 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 है, जिसमें 1,97,387 सक्रिय मामले, 2,95,881 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 15,685 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.
26 जून 2020 तक कुल 79,96,707 सैंपल का टेस्ट किया गया
26 जून 2020 तक कुल 79,96,707 सैंपल का टेस्ट किया गया है. 26 जून को 2,20,479 सैंपल का टेस्ट किया गया. यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने दी है.
हिंदू राव अस्पताल में हड़ताल
दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाला हिंदू राव अस्पताल कोविड अस्पताल बनने वाला था लेकिन इससे पहले ही यहां के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल कर दी है. उनकी मांग है कि बीते चार महीने से जो वेतन उन्हें नहीं दिया जा रहा, उसे तुरंत दिया जाए.
1 जुलाई 2020 से कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को गूगल फॉर्म पर
1 जुलाई 2020 से कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को गूगल फॉर्म पर दर्ज करने का नया सिस्टम होगा. अस्पताल के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो 1 जुलाई 2020 से अपने अस्पताल से 48 घंटे के अंदर मौत को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें. बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह बात कही है.
31 जुलाई तक दिल्ली में स्कूल बंद
दिल्ली में भी कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 0.25 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 0.21 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80.40 रुपये प्रति लीटर हुई. लगातार 21 वें दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
अस्पतालों के वार्ड में सीसीटीवी कैमरा
दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत राजधानी में कोरोना के डेडिकेटेड अस्पतालों के वार्ड में तुरंत सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा है.
इसरो चेयरमैन के सिवन ने कहा
इसरो चेयरमैन के सिवन ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि आगे आएं और भारत को टेक्नलॉजी का पावर हाउस बनाएं. मुझे भरोसा है कि पीएम के विजन को देश के युवा उद्यमी आगे लेकर जाएंगे. सुधारों को लेकर इंडस्ट्री की एक बैठक करेंगे.
पाकिस्तान ने एफएटीएफ ग्रे सूची पर खबरों को खारिज किया
पाकिस्तान ने खुद को एफएटीएफ की ‘‘ग्रे सूची'' में बरकरार रखने को लेकर मीडिया में आयी खबरों को ‘फर्जी' करार देते हुए कहा कि संबद्ध संस्था की डिजिटल बैठक में कोई नया फैसला नहीं लिया गया है. पाकिस्तान का विदेश विभाग मीडिया में आयी उन खबरों पर प्रतिक्रया दे रहा था, जिनमें कहा गया है कि पेरिस की संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने बुधवार को अपनी पूर्ण बैठक के अंतिम दिन तय किया कि पाकिस्तान को ग्रे सूची (संदिग्ध सूची) में ही रहने दिया जाए क्योंकि वह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को मिलने वाले धन पर रोक लगाने में असफल रहा है.