लाइव अपडेट
ED ने विजय माल्या की फ्रांस में 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की
प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या की फ्रांस में 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की
विदेश मंत्रालय ने कनाडा उच्चायोग को समन भेजा, कनाडाई पीएम ने किसान आंदोलन पर की थी टिप्पणी
विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडा उच्चायोग को समन भेजा है. मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री और कुछ मंत्रियों की किसान आंदोलन पर टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है. यह हमारा आंतरिक मामला है.
कुछ ही सप्ताह में भारत में आ जायेगी कोरोना वैक्सीन, PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का उन्हें पूरा भरोसा है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 के टीके का इंतजार लंबा नहीं चलेगा, यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है. विशेषज्ञों की मंजूरी के बाद भारत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगा.
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में वोट डाल खुशी से नाच उठे पाकिस्तान से आए शरणार्थी
जम्मू कश्मीर में हो रहे डीडीसी चुनाव में वोट डालकर पाकिस्तान से आये शरणार्थियों ने वोट डालने के बाद नाचकर अपनी खुशी जाहिर की. एक शरणार्थी ने कहा कि यह 70 से अधिक वर्षों में पहली बार हम स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान कर पाये हैं. हमें आज बेहद खुशी मिली है.
Tweet
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा, रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति के बैठक में रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. समिति की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी.
PM मोदी ने नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना की सराहना की और कहा कि वह निडरता के साथ देश के तटों की रक्षा करती है साथ ही जरूरत पड़ने पर मानवीय सहयोग भी प्रदान करती है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारे सभी पराक्रमी नौसैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय नौसेना निडरता के साथ हमारे तटों की रक्षा करती है और जरूरत पड़ने पर मानवीय सहयोग भी प्रदान करती है. हम सदियों से चली आ रही भारत की समृद्ध समुद्री परंपरा को भी याद करते हैं.'
अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने खुफिया विभाग के तीन अधिकारियों को मार डाला
अफगानिस्तान में एक कार सवार आत्मघाती हमलावर ने गुरुवार की रात गश्त कर रहे सुरक्षा काफिले पर हमला कर खुफिया विभाग के तीन अधिकारियों की हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद हलीम फिदायी के अनुसार, पाकतिया प्रांत में हुए इस हमले में 19 लोग घायल हो गये हैं और अब तक किसी उग्रवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली.
चक्रवात बुरेवी को लेकर केरल के पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश
केरल में शुक्रवार को बुरेवी चक्रवात के आने के साथ भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार ने पांच जिलों में शुक्रवार को अवकाश की घोषणा कर दी है. चक्रवात आने के आलोक में प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि चक्रवात बुरेवी चार दिसंबर को केरल से टकरा सकता है और दक्षिण तमिलनाडु एवं दक्षिण केरल के तटों के लिए रेड अलर्ट और चक्रवात की चेतावनी जारी किया है. राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा और इदुक्की जिलों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के लिए तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.