लाइव अपडेट
संसद के नये भवन की आधारशिला 10 तारीख को रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय से आज यह जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को संसद के नये भवन की आधारशिला रखेंगे. यह भवन आत्मनिर्भर भारत का अहम हिस्सा होगा और आजादी के बाद नया भारत बनाने के लिए यह अहम होगा.
किसानों से वार्ता से पहले कल सुबह होगी कैबिनेट की बैठक
किसानों से वार्ता से पहले कल सुबह होगी कैबिनेट की बैठक
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने loan moratorium पर कल होने वाली सुनवाई को स्थगित किया
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने loan moratorium पर कल होने वाली सुनवाई को स्थगित किया
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने जस्टिस राजेश बिंदल
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने जस्टिस राजेश बिंदल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही शुरू होगा वैक्सीन का बड़ी संख्या में उत्पादन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही शुरू होगा वैक्सीन का बड़ी संख्या में उत्पादन, हमारी तैयारी पूरी
राहुल गांधी सहित विपक्ष के पांच बड़े नेता कल शाम राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
कृषि बिल के खिलाफ विरोध जताने के लिए राहुल गांधी सहित विपक्ष के पांच बड़े नेता कल शाम पांच बजे राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
किसान आंदोलन को हेकर कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, किसानों के आंदोलन को लेकर होगी चर्चा
कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू है विपक्ष
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है ताकि वो अपनी राजनीति चमका सके.
Tweet
किसानों से चोरी बंद करो
राहुल गांधी ने कहा- मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो, सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है, इसका समर्थन करें
पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
राजस्थान में चार चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है.
कोरोना का ताजा आंकड़ा
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 26567 नए मामले सामने आये हैं. संक्रमितों में से 385 लोगों की मौत हो चुकी है.
सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन
भारत बंद को लेकर प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन
बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
किसानों के भारत बंद के समर्थन में बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
Tweet
रेल रोककर विरोध
पश्चिम बंगाल: भारत बंद के समर्थन में लेफ्ट पार्टियों ने जादवपुर में रेल रोकी
Tweet
सुरक्षा बल तैनात
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं.
Tweet
हरियाणा में भूकंप के झटके
हरियाणा के सोनपत में महसूस किये गये भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता.
बीजेपी का बंगाल बंद का ऐलान
पश्चिम बंगाल में अपना कार्यकर्ता की मौत के विरोध में बीजेपी ने किया आज 12 घंटे बंद का ऐलान
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच आज
आज सिडनी में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच
केरल में वोटिंग
केरल में स्थानीय निकाय चुनाव में आज पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है.
भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे झारखंड के सत्ताधारी दल
किसान संगठनों के भारत बंद का राज्य के सत्ताधारी दलों ने समर्थन किया है़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित वामदल बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) को सड़कों पर उतरेंगे. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि बंद को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका निभाये़ं सरकार के मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि देश में आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं.
झारखंड : आदिवासी भूमि विवाद की सुनवाई करेंगे मंत्री चंपई सोरेन
राज्य में छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी एक्ट) के तहत जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन करेंगे. मामलों की सुनवाई कर मंत्री जमीन वापसी का फैसला कर सकेंगे. उनके निर्णयों को कार्यपालक नियमावली के तहत राज्यपाल व मुख्यमंत्री के समक्ष पेश किया जायेगा. उनका निर्णय अंतिम होगा. अनुमति के बाद विवादित जमीन आदिवासियों को वापस की जायेगी. भू-राजस्व विभाग ने मंत्री श्री सोरेन को सीएनटी एक्ट की धारा 49 (5) के तहत आदिवासियों की भूमि वापसी की सुनवाई व निष्पादन के लिए पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है.
आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति मिलने का विरोध, 11 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 11 दिसंबर को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक गैर जरूरी नॉन कोविड सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक प्रदर्शन का ऐलान किया है हालांकि इस दौरान आपातकाली सेवाओं को जारी रखने का फैसला लिया गया है. इस दौरान ओपीडी सेवाएं उपलब्ध नहीं होगी और वैकल्पिक सर्जरी भी पोस्ट नहीं की जायेगी.आयुष चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज की है. आयुष मंत्रालय के निर्णय के खिलाफ एलोपैथ चिकित्सकों ने 11 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है.
Posted by: Pritish sahay