लाइव अपडेट
पंजाब के लुधियाना के सलेम तबरी इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में लगी आग
पंजाब के लुधियाना में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गयी है. आग पूरे गोदाम में फैल गयी है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं.
नागालैंड में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं
नागालैंड के मोकोकचुंग के पास भूकंप के झटके महसूस किये गये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी. यह भूकंप सुबह आठ बजकर 59 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गयी.
2 करोड़ घूस लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस का एएसआई गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस का एएसआई बिल्डर से 2 करोड़ रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. साउथ दिल्ली के डीसीपी ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार किया है.
भारती सिंह के बाद अब पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार
ड्रग्स कनेक्शन मामले में एनसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले भारती सिंह को एनसीबी ने कल यानी शनिवार को गिरफ्तार किया था. दरअसल शनिवार को हर्ष से एनसीबी ने घंटो पूछताछ की थी जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी खराब
दिल्ली: पंजाबी बाग में वायु की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 260 का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) रिकॉर्ड है. आईएमडी ने आज दिल्ली में 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ 'कोहरे / धुंध सुबह और आंशिक रूप से बादल बाद में' का अनुमान लगाया.
Tweet
कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया गिरफ्तार
कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया. सिंह को कल गिरफ्तार किया गया था. NCB ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया. दोनों ने गांजा का सेवन करना स्वीकार कर लिया.
Tweet
बिहार में मुठभेड़ में मारा गया नक्सली
बिहार: गया जिले के माहुरी गाँव में कल रात हुए मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. घटनास्थल से एक एके -47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
Tweet
हिरासत में लिए गये मास्क नहीं पहनने वाले लोग
आगरा: पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में ले लिया जो कल मधु नगर चौराहा से फेस मास्क नहीं पहने हुए थे. सर्किल ऑफिसर महेश कुमार ने कहा, "अपराधियों को पुलिस स्टेशन लाया गया और उनका चालान किया गया. इस मामले की गंभीरता के बारे में जनता को संदेश देना था."
Tweet
कोरोना का फर्जी निगेटिव सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार
गुरुग्राम में नकली COVID19 परीक्षण रिपोर्ट बनाने के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर अमनदीप चौहान कहते हैं, "कुछ लोगों ने यहां से नकली निगेटिव प्रमाण पत्र लेने के बाद भी अमेरिका की यात्रा की है. कुछ लोगों को छुट्टी मिलने के लिए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है.
Tweet
इंदौर में नाइट कर्फ्यू
मध्यप्रदेश के इंदौर में भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. यहां पिछले 24 घंटे में 546 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला 11:30 बजे रखेंगे.
Tweet
मध्य प्रदेश में भूकंप का जोरदार झटका
मध्य प्रदेश के सिवनी में देर रात भूकंप का जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गयी.