लाइव अपडेट
एनडीए की बैठक में शामिल होने पटना आयेंगे राजनाथ
कल पटना में होने वाली एनडीए की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. पार्टी के सूत्रों ने एएनआई को इस बात की जानकारी दी.
PM मोदी ने जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. वर्ष 1889 में जन्मे कांग्रेस के दिग्गज नेता नेहरू भारत के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे थे. मोदी ने ट्वीट किया, ‘देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
उपराष्ट्रपति नायडू ने दिवाली पर स्थानीय उत्पादकों से सामान खरीदने का किया आग्रह
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कारीगरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लोगों से आग्रह किया कि वे स्थानीय उत्पाद खरीदें. उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से किये गये ट्वीट में नायडू ने कहा, 'प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में प्रसन्नता, समृद्धि और शांति लेकर आए. पर्व के इस अवसर पर, आइये हम अपने स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों के घरों को भी प्रकाशित करें. दिवाली पर स्थानीय उत्पाद खरीदें. नायडू ने कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और सुरक्षित तथा पर्यावरण के अनुकूल चीजों का इस्तेमाल करते हुए पर्व मनाने का भी आग्रह किया.
एयर मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, डीआरडीओ ने किया है तैयार
ओडिशा के बालासोर के तट पर डीआरडीओ द्वारा विकसित त्वरित रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया. मिसाइल 25-30 किमी की स्ट्राइक रेंज में हवा में निशाना साध सकती है. टेस्टिंगफायरिंग के दौरान, इसने सीधे अपने लक्ष्य को मारा.
राष्ट्रपति ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा-स्वच्छता का भी खयाल रहे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समस्त देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि दीवाली स्वच्छता का भी उत्सव है इसलिए हम प्रदूषण से मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दीवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्मान करें. दीवाली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे. राष्ट्रपति ने कहा कि यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है. आइए संकल्प करें कि जिस प्रकार एक जलता हुआ दीपक अनेक दीपकों को प्रज्ज्वलित कर सकता है, उसी प्रकार से हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें.
मदुरै में एक दुकान में लगी आग, आग बुझाने में दो अग्निशमन अधिकारियों की मौत
तमिलनाडु के मदुरै में एक दुकान में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दो अग्निशमन अधिकारियों की मौत हो गयी है.