लाइव अपडेट
बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली सूची
बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई से टिकट दिया गया है.
महागठबंधन से अलग हुआ JMM, बिहार चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला
महागठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा अलग हो गया है और बिहार चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया है. पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बारे में घोषणा की. उन्होंने आरजेडी पर दगाबाजी का आरोप लगाया और कहा कि राजद पिछली बातों को याद नहीं रखता.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इससे पहले हरियाणा के कई दिग्गज नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक जारी
पटना में नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक जारी है. इसमें देवेंद्र फडणवीस, सुशील मोदी, संजय जैसवाल और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस मामले में वकीलों से कहा
सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस मामले में वकीलों से कहा कि यह एक भयानक घटना है और हम अदालत में दलीलों का दोहराव नहीं चाहते. इधर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हाथरस मामले की जांच शीर्ष अदालत की निगरानी में सीबीआई से करायी जा सकती है.
अदालत ने रिया चक्रवर्ती की न्यायिक रिमांड को 20 अक्टूबर तक बढ़ाया
मुंबई की अदालत ने रिया और शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक रिमांड को 20 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.
अलवर गैंगरेप के सभी आरोपी दोषी करार
अलवर गैंगरेप के सभी आरोपी दोषी करार दिये गये हैं. पीड़िता का वीडियो भी इन्होंने वायरल किया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बच्ची का रेप और मर्डर हुआ, पूरा प्रशासन परिवार पर टूट पड़ा लेकिन देश के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते हैं.
सिनेमा घर 15 अक्टूबर से फिर खुलेंगे
सिनेमा घर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 अक्टूबर से फिर खुलेंगे, दर्शकों के बीच एक सीट की दूरी रखनी होगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह बात कही है.
Tweet
मध्यप्रदेश के धार जिले में टैंकर ने मजदूरों को ले जा रहे वाहन को टक्कर मारी, छह की मौत
मध्यप्रदेश के धार जिले में टैंकर ने मजदूरों को ले जा रहे वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 घायल हैं. जिले के कलेक्टर शैलेंद्र सोलंकी ने यह जानकारी दी है.
राजस्थान के कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन
राजस्थान के कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया है. वे मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
मुंबई के बाजार में लगी आग को 40 घंटे बाद भी बुझाने की कोशिश जारी
दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में एक बाजार में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग बुझाने का काम 40 घंटे बाद भी जारी है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान दमकल विभाग के दो कर्मी घायल भी हो गए.
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की हत्या मामले में दो गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
5 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट
5 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,10,71,797 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,89,403 सैंपल कल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी सरकार हाथरस कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने पर फोकस करे.
Tweet
माइक पोम्पियो और जयशंकर की मुलाकात
टोक्यो में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से विदेश मंत्री एस जयशंकर मिलेंगे.
12 अक्टूबर को फिर बैठक
जीएसटी परिषद की सोमवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति दिये जाने के मामले में कोई आम सहमति नहीं बन पायी. परिषद की इस बारे में आगे और विचार-विमर्श को लेकर 12 अक्टूबर को फिर बैठक होगी.
सरकार की छवि बिगाड़ने और जाति आधारित संघर्ष की साजिश में मामला दर्ज, चार लोग गिरफतार
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित समुदाय की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के बाद तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पुलिस ने जिले के चंदपा थाने में जाति आधारित संघर्ष की साजिश, सरकार की छवि बिगाड़ने के प्रयास और माहौल बिगाड़ने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है.
भाजपा नेता की हत्या
उत्तरी 24 परगना जिले के टीटागढ़ में रविवार को भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के बाद से बंगाल की राजनीति गरम गयी है. पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है और यहां उत्तर प्रदेश, बिहार की तरह माफिया राज कायम होता जा रहा है.
लद्दाख में भूकंप
लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई है.
पीएम मोदी से रेड्डी की मुलाकात
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी आज पीएम मोदी से मिलेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-इजरायल रिश्तों में प्रगाढ़ता के लिए नेतन्याहू से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और दोनों नेताओं ने जल, कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की.
ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वे व्हाइट हाउस में कोरोना का इलाज कराएंगे.
हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हाथरस मामले में दायर एक जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
राजद की पहली सूची में वरिष्ठ नेताओं के परिजनों को मिली जगह
राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण की अपनी सीटों के लिए चयनित प्रत्याशियों को सिंबल उपलब्ध करा दिया है. सोमवार को दिन भर चली राजद संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद शाम तक 28 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न बांट दिये गये. पार्टी के आधा दर्जन बड़े नेताओं के बेटे- बेटियों को उम्मीदवार बनाया गया है.
दिल्ली ने आरसीबी को 59 रन से रौंदा
मार्कस स्टोइनिस की अगुआई में बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 59 रन से रौंदकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.
Posted By : Amitabh Kumar