लाइव अपडेट
Unlock 5.0 guidelines : कंटेनमेंट जोन में 30 नवंबर तक लागू रहेगा सख्त लॉकडाउन, गृहमंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन में सख्त लॉकडाउन 30 नवंबर तक लागू करने का फैसला लिया है. सरकार ने मंगलवार को ये निर्णय लिया. गृह मंत्रालय ने रि-ओपनिंग की गाइडलाइंस को बढ़ाने से संबंधित आदेश जारी किया है. मंत्रालय के मुताबिक, 30 सितंबर को जो गाइडलाइंस जारी की गई थी, वो अब 30 नवंबर तक लागू रहेगी.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, ऐहतियात के तौर पर उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आज मिलेगी सैलरी
दिल्ली के मेयर ने की डॉक्टरों, नर्सों को सैलरी देने की घोषणा, कहा- वापस लें हड़ताल.
Tweet
हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के बल्लभगढ़ में लड़की की निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों में से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
विजिलेंस एंड एंटी करप्शन के नेशनल कॉन्फ्रेंस का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विजिलेंस एंड एंटी करप्शन के नेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इस साल का विषय है- सतर्क भारत, समृद्धि भारत.
"भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत"
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति की बड़ी बाधाओं में से एक रहा है. भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है.
Tweet
हाथरस कांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
हाथरस कांड में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि, अभी यूपी से बाहर ट्रायल नहीं होगा ट्रांसफर. सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि सीबीआई इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी.
मदरसा में विस्फोट, 7 मरे, 70 घायल
पेशावर के डार कॉलोनी स्थित मदरसा में विस्फोट से कम से कम 7 के मारे जाने की खबर है. वहीं विस्पोट में 70 लोगों के घायल होने की बात कही गयी है. पाकिस्तान मीडिया के हवाले से खबर .
संजय जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
आयकर विभाग दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसके लाभार्थियों के 42 ठिकानों पर छापे मार रहा है. विभाग की ओर से मारे गए छापे में अब तक 2.37 करोड़ रुपये और 2.89 करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई है.
Tweet
यूपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के प्रदेश लाभार्थियों से करेंगे संवाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल.
Tweet
हमारे बहाने पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं सीएम नीतीश कुमार
हमारे बहाने पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी भी 6-7 भाई-बहन हैं. ये बात आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कही है.
Tweet
पेशावर की डार कॉलोनी में विस्फोट
पेशावर की डार कॉलोनी में विस्फोट की खबर है. पाकिस्तान मीडिया ने कहा है कि पुलिस के हवाले से ये खबर मिल रहा है.
बिहार में बदलाव की बयार, महागठबंधन को वोट दें - सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली और बिहार की सरकारें बंदी सरकारें हैं. इसलिए बंदी सरकार के खिलाफ एक नए बिहार के निर्माण के लिए बिहार की जनता तैयार है. बिहार की जनता से मेरी अपील है कि वो महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दें और नए बिहार का निमार्ण करें.(एएनआई)
कोरोना से मृत्यु दर में गिरावट
भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में मृत्यु दर 1.5 फीसदी हो गई है.
Tweet
जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में एक आतंकी को सेना ने मौके पर ही ढेर कर दिया, जबकि, एक आतंकी ने सेना के सामने सरेंडर कर दिया.
जेडीयू विधायक पर जानलेवा हमला
Bihar Election 2020 में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले जेडीयू विधायक पर हमला किया गया. भोजपुर के अगिआंव विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक सह प्रत्याशी प्रभुनाथ राम पर जानलेवा हमला हुआ है.
नागपुर के उत्तर-उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके
महाराष्ट्र में नागपुर के उत्तर-उत्तर पूर्व में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी केअनुसार, आज सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर नागपुर में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप से किसी तरह की क्षति या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
हाथरस गैंगरेप केस में ट्रायल कहां पर हो, इसपर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
पीएम मोदी करेंगे बात
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेहड़ी और पटरी वालों से बात करेंगे.
मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली
मुंगेर में दुर्गा में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, गोली चलने से भगदड़ हो गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई घायल हो गये.
बेका समझौते पर लगेगी मुहर
आज भारत अमेरिका टू प्लस टू बातचीत (India-US 2+2 talk) में रक्षा समझौता बेका (बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट फॉर जियोस्पेशियल कोऑपरेशन, BECA) पर लगेगी मुहर, इस समझौते से सेना को फायदा होगा.
Posted by: Pritish Sahay