लाइव अपडेट
2 लाख से अधिक सुझावों पर विचार के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार की गई
उच्च शिक्षा' पर संबोधित करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 12,500 से अधिक स्थानीय निकायों और लगभग 675 जिलों की व्यापक भागीदारी और 2 लाख से अधिक सुझावों पर विचार के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार की गई है.
मुंबई के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं
मुंबई से लगभग 95 किलोमीटर दूर अटगांव स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया, लेकिन इसमें किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अटगांव स्टेशन पड़ोसी ठाणे जिले में मध्य रेलवे (सीआर) मार्ग पर स्थित है.
बीजद ने आतंकवाद रोकने के लिए पाक पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग की
राज्यसभा में शनिवार को बीजू जनता दल के एक सदस्य ने मांग की कि सीमा पार से जारी आतंकवाद को रोकने के लिए सरकार को पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना चाहिए. बीजद के सस्मित पात्रा ने कहा कि सीमा पार से जारी आतंकवाद को रोकने के लिए सरकार की ओर से समुचित प्रयास जैसे गश्त बढाना, सीमा संबंधी अवसंरचना का विकास, अत्याधुनिक उपकरण, खुफिया तंत्र को मजबूत बनाना तथा उपग्रह की मदद लेने जैसे प्रयास किए गए हैं.
राज्यसभा ने पूर्व सदस्य नाजनीन फारूख को श्रद्धांजलि दी
राज्यसभा ने शनिवार को अपनी पूर्व सदस्य नाजनीन फारूख को श्रद्धांजलि दी और सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर नाजनीन फारूख के निधन का जिक्र किया.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले, 1,247 मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मौतें हुईं.
भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किये.
अमेरिका में गोलीबारी में कॉलेज की छात्रा की मौत, दो घायल
अमेरिका के टेरे हौटे में कॉलेज हाउस पार्टी के आयोजन स्थल के बाहर हुई गोलीबारी में इंडियाना स्टेट यूनिवर्सिटी की 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई.
NIA ने अलकायदा मॉड्यूल को लेकर केरल और बंगाल में की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल और एर्नाकुलम, केरल में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के बाद अलकायदा के कुछ ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया.
भारत पहले पायदान पर
भारत कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों में USA से आगे निकलकर विश्व में पहले पायदान पर पहुंचा. कुल रिकवरी 42 लाख के पार हुईं.
दुनियाभर में अब तक 30,393,591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
दुनियाभर में अब तक 30,393,591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
बिहार में जेडीयू विधायक पर हमला
बिहार से जनता दल यूनाइटेड के विधायक मोहम्मद शर्फुद्दीन पर हमले की खबर है. जानकारी के अनुसार उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई है.
मानूसन के जाने की शुरुआत अगले सप्ताह से होने की संभावना, ओडिशा में भारी वर्षा के आसार
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के जाने की शुरुआत अगले सप्ताह के अंत तक होने की संभावना है. वहीं ओडिशा में भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं क्योंकि 20 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बनने की संभावना है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 602 तक पहुंच गयी है जबकि शुक्रवार को संक्रमण के 1,478 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68,578 हो गयी.
कोलकाता में भाजपा के दो गुटों के बीच झड़प, दो लोग घायल
भाजपा के कथित तौर पर अलग-अलग गुटों के दो समूहों के लोगों के बीच मध्य कोलकाता के एंतल्ली इलाके में शुक्रवार को झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गये.
निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 500 अतिरिक्त बिस्तर जोड़े गए: जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए अब 500 से अधिक अतिरिक्त आईसीयू बिस्तर उपलब्ध हैं.
आज से आईपीएल शुरू
आज से आईपीएल शुरू होगा. मुंबई और चेन्नई की टीमों के बीच चौथी बार ओपनिंग मैच होगा.
सीएम नीतीश ने आंगनबाड़ी सेविका व मदरसा के शिक्षकों सहित इन पदों के मानदेय को बढ़ाया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज,रसोइया, किसान सलाहकार और विकास मित्रों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. राज्य में काम करनेवाले इन कर्मियों को अगले साल पहली अप्रैल, 2021 के प्रभाव से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा.
जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन पर हमला
बिहार के शिवहर से जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन पर हमला हुआ. 4 आरोपी गिरफ्तार हुए.
जस्टिस रूथ बदर गिंस्बर्ग का निधन
87 वर्ष की उम्र में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस रूथ बदर गिंस्बर्ग का निधन हो गया. जस्टिस रूथ बदर गिंस्बर्ग के निधन पर व्हाइट हाउस के झंडे झुकाए गए.
इंडियन प्रीमियर लीग आज से
कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग शनिवार यानी आज से शुरू होने जा रही है.
देश में मरीजों की संख्या 53 लाख के करीब
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 53 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि अब तक भारत में 85000 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Posted By : Amitabh Kumar