लाइव अपडेट
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग के लिए Drugs Controller General of India से मांगी मंजूरी
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के इमरजेंसी प्रयोग के लिए Drugs Controller General of India से मंजूरी मांगी है.
DDC चुनाव के चौथे चरण में आज हुई 50.08 प्रतिशत वोटिंग
DDC चुनाव के चौथे चरण में आज 50.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर इलेक्शन कमीशनर के के शर्मा ने दी.
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की कल होने वाली परीक्षा स्थगित
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन की कल होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है, अब यह परीक्षा दो जनवरी 2021 को आयोजित की जायेगी.
ICAI की कल से 13 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी
ICAI की कल से 13 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
Tweet
India Mobile Congress को कल संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी कल India Mobile Congress को संबोधित करेंगे . इस बात की जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गयी है.
तेलुगू अभिनेत्री विजयाशांति ने भाजपा ज्वाइन किया
तेलुगू अभिनेत्री विजयाशांति ने भाजपा ज्वाइन किया
24 घंटे में कोरोना के 32,981 नये मामले, 391 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,981 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,77,203 हो गयी है. जबकि 24 घंटे में कोरोना से 391 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से 1,40,573 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 39,109 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 91,39,901 हो गया. अब देश में केवल 3,96,729 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
फाइजर के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ने भी मांगी कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति
देश में कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. फाइजर के बाद अब पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने भी सरकार से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. फाइजर के बाद सिरम देश की पहली दवा कंपनी बन गयी है, जिसने भारत में कोरोना वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है.
किसानों के साथ उतरी मायावती, भारत बंद का किया समर्थन
कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार 12वें दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को अब बीएसपी का भी समर्थन मिल गया है. मायावती ने खुद ट्वीट कर समर्थन की बात कही. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को भारत बंद का जो एलान किया है, बीएसपी उसका समर्थन करती है1 साथ ही, केन्द्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुनः अपील.
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में ट्रैफिक बदलाव
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया, सिंघू, औचांदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद हैं. NH 44 दोनों तरफ से बंद है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
पीएम मोदी आज आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे.
आज भाजपा में शामिल होंगी मशहूर तेलुगु अभिनेत्री विजयशांति
मशहूर तेलुगु अभिनेत्री विजयशांति आज भाजपा में शामिल होंगी. रविवार को उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. मालूम हो विजयशांति ने अपनी सियासी कैरियर भाजपा के साथ ही शुरू की थी. बाद में उन्होंने टीआरएस ज्वाइन कर लिया था. कांग्रेस में भी उन्होंने अपना भाग्य आजमाया. लेकिन अब फिर से भाजपा में शामिल हो रही हैं. आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्या लेंगी.
9 को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे शरद पवार
किसान आंदोलन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार 9 दिसंबर को राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वो माकपा नेता सीताराम येचूरी, भाकपा नेता डी राजा और द्रमुक सांसद टीआर बालू के साथ दिल्ली जाएंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि किसान आंदोलन को गंभीरता के साथ ले, नहीं तो यह आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा.
किसानों का आंदोलन, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 10 को भारत बंद
केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच किसानों के 8 दिसंबर को भारत बंद को कांग्रेस सहित 11 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल चुका है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बंद की तैयारी हो रही है. किसानों ने पूरे दिन भारत बंद का ऐलान किया है.