लाइव अपडेट
PM मोदी ने न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न को दी जीत की बधाई, दोनों देश के संबंध मजबूत होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनकी शानदार जीत पर मेरी हार्दिक बधाई. उम्मीद है दोनों देश भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे.
Tweet
आतंकवादियों का ग्रेनेड से हमला
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, सीआरपीएफ का एक जवान घायल
Tweet
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार, सरेंडर करने की फिराक में था आरोपी, तीन दिनों से था फरार.
कुर्सी से चिपके रहना नीतीश कुमार का पहला और आखिरी प्यार- तेजस्वी
RJD ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि कुर्सी से चिपके रहना नीतीश कुमार का पहला और आखिरी प्यार. उनको बताना चाहिए कि वो बेरोज़गारी कैसे दूर करेंगे.
Tweet
भारत में अब तक कोरोना के कुल 9,42,24,190 सैंपल टेस्ट किए गए.
Bihar News : पूर्णिया के आईजी विनोद कुमार का कोरोना से निधन हो गया है. कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. (एएनआई)
हैदराबाद में हो रही तबाही की बारिश
हैदराबाद में हो रही तबाही की बारिश, तेज बारिश से गोलकुंडा किले को एक हिस्सा गिरने की खबर आ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत ने अपनी कोरोना टेस्टिंग की क्षमता जनवरी में एक से बढ़ाकर 9.32 करोड़ से अधिक कर दिया है. हाई टेस्टिंग का रिजल्ट ये हुआ कि पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट आई. इस समय पॉजिटिविटी रेट 8% से नीचे आ गया है. (एएनआई)
दिल्ली की हवा खराब, पीएम 2.5 का स्तर 159 दर्ज
आईटीओ क्षेत्र में पीएम 10 का स्तर 199 और पीएम 2.5 का स्तर 159 रिकॉर्ड किया गया.
Tweet
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने दी सरकार को चेतावनी
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को चेतावनी दी है, चेतावनी में उन्गोंने कहा है कि मैं सरकार को एक बार फिर कुछ समय दे रहा हूं. अगर हमारी मांगें पूरी होंगी तो हम जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे. बता दें, शनिवार को गुर्जर का महापंचायत बुलाया गया था. नौकरियों के साथ शिक्षा में आरक्षण की मांग की गई थी.
Tweet
मिजोरम में कोरोना के 8 नए मामले
बीते 24 घंटों में मिजोरम में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड के कुल पॉजिटिव मामले 2,253 पहुंच गये हैं.
पूणे में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से नीचे
पूरे चार महीने बाद पुणे में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से नीचे, अब पूणे में 9858 कोविड के एक्टिव मामले हैं.
हैदराबाद में भारी बारिश
हैदराबाद में भारी बारिश हो रही है. बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है
Tweet
IPL2020: दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया
शिखर धवन की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के 34वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया. धवन ने 58 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने जडेजा के गेंद पर तीन छक्का जड़कर दिल्ली को सुपर जीत दिलाया.
नवरात्रि की शुभकामनाएं
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और कमला हैरिस ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.95 करोड़ पार
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.95 करोड़ पार, 11 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत
Postes by: Pritish Sahay