12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप को किया बैन

Breaking News LIVE Today: देश में कई शहरों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सहित सभी राज्यों से कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए किये जा रहे उपायों पर रिपोर्ट मांगी है. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में स्कूलों कॉलेजों को खोल दिया गया है. बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है आज भी विधायक शपथ लेंगे. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों और वैक्सीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से आज बात करेंगे. 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है. इसी दिन देव दीपावली भी मनायी जाती है. पीएम मोदी इस दिन बनारस जा सकते हैं. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप को बैन किया

भारत सरकार ने इंफार्मेशन टेक्नॉलोजी एक्ट के 69 ए के तहत 43 मोबाइल एप को बैन कर दिया है. इन एप को बैन करते हुए भी सरकार ने देश की सुरक्षा का हवाला दिया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बंबई हाईकोर्ट से कंगना को राहत

बंबई हाईकोर्ट ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को आठ जनवरी तक गिरफ्तारी से छूट दी

पीएम मोदी बोले- वैक्सीन कब तक आएगी, यह वैज्ञानिकों के हाथ में है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि यह वैज्ञानिकों के हाथ में है कि कोरानावायरस का वैक्सीन कब तक आ जायेगा. सरकार लगातार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में है. जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगा, इसके वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

पंजाब के किसानों ने झंडेवाला स्टेशन के पास फिर ट्रेन सेवाओं को रोका

पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने झंडेवाला स्टेशन पर आज सुबह 3 बजे से वापस रेलवे ट्रेक को रोक लिया है. जिसके चलते मुबंई से अमृतसर आ रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस का ट्रेक बदलकर ब्यास-तरन तारन-अमृतसर कर दिया गया है. यह जानकारी फिरोजपुर के एडीआरएम वी पी सिंह ने दी.

हरियाणा में कई किसान संगठन नेता नजरबंद, करने वाले थे प्रदर्शन

हरियाणा में कई किसान संगठनों के नेताओं को घर में नजरबंद किया गया है. ये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले थे.

मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों हत्या और जबरन वसूली के मामलों में वांटेड हैं. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

शिवसेना विधायक सरनाईक के ठाणे स्थित आवास पर ED का छापा

महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है.

दानवे के बाद अब फडणवीस का बयान, महाराष्ट्र में बनेगी बीजेपी सरकार, सही समय पर होगा शपथ

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल के महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने के दावे के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आया है. फडणवीस ने कहा कि इस बार सुबह सवेरे शपथ नहीं होगा, बल्कि सही समय पर होगा.

अगर मतदाता सूची में 30 हजारा रोहिंग्या के नाम हैं तो अमित शाह क्या कर रहे हैं, बोले ओवैसी

हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यदि मतदाता सूची में 30 हजार रोहिंग्या हैं तो गृहमंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं. क्या यह देखना उनका काम नहीं है कि 30 से 40 हजार रोहिंग्या का नाम कैसे शामिल हो गया. यदि बीजेपी वाकई ईमानदार है तो उसे मंगलवार शाम तक ऐसे 1000 नाम दिखाने चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने अगले दो से तीन माह में महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीने में अपनी सरकार बना लेगी. दानवे ने औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अगले महीने आयोजित होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए परभणी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. महाराष्ट्र में अभी शिवसेना और एनसीपी की सरकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें