Breaking News : कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट

Breaking News LIVE Today : Bihar Vidhansabha Election 2020 गया रैली में पीएम मोदी ने कहा आज के बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है. सासाराम चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा यूपीए ने बिहार से निकाला गुस्सा. नवादा में राहुल गांधी कर रहे है साझा रैली, राहुल ने कहा- पीएम मोदी ने किया है सेना का अपमान. RJD नेता तेजस्वी भी हैं साथ. America Election प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने कहा अमेरिका में कार्बन उत्सर्जन सबसे कम. देश और दुनिया की हर बडी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:12 PM

मुख्य बातें

Breaking News LIVE Today : Bihar Vidhansabha Election 2020 गया रैली में पीएम मोदी ने कहा आज के बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है. सासाराम चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा यूपीए ने बिहार से निकाला गुस्सा. नवादा में राहुल गांधी कर रहे है साझा रैली, राहुल ने कहा- पीएम मोदी ने किया है सेना का अपमान. RJD नेता तेजस्वी भी हैं साथ. America Election प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने कहा अमेरिका में कार्बन उत्सर्जन सबसे कम. देश और दुनिया की हर बडी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिट

टीम इंडिया के विश्वविजेता कप्तान पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

17 नवंबर से कर्नाटक में खुल जायेंगे डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेज

कोरोना वायरस संकट के बीच कर्नाटक में 17 नवंबर से डिग्री, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कॉलेज खुल जायेंगे. उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने यह जानकारी दी.

राहुल का PM मोदी पर हमला, बिहारियों से झूठ बोलना बंद करें, 2 करोड़ नौकरी का वादा और मिला एक को भी नहीं

बिहार में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहारियों से झूठ मत बोलो, मोदी जी. क्या आपने बिहारियों को नौकरी दी? पिछले चुनाव में पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, एक को भी नौकरी नहीं मिली. सार्वजनिक रूप से, वे कहते हैं कि मैं सेना, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के आगे अपना सिर झुकाता हूं. लेकिन एक बार जब वह घर पहुंचते हैं, तो केवल अंबानी और अदानी को याद करते हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

राहुल ने पीएम पर साधा निशाना

नवादा में राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर साझा रैली कर रहे हैं, उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने सेना का अपमान किया है.

बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है- पीएम मोदी

गया रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज के बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा बिहार के विकास की हर योजना को अटकाने और लटकाने वाले ये वो लोग हैं जिन्होंने अपने 15 साल के शासन में लगातार बिहार को लूटा,बिहार का मान-मर्दन किया.

शिक्षा व्यवस्था में बिहार का गौरवशाली इतिहास

देश की शिक्षा व्यवस्था में बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रेरणा लेते हुए, अब कोशिश होगी, मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत सभी तकनीकि कोर्सेस को भी मातृभाषा में पढ़ाया जाए- पीएम मोदी (एएनआई)

10 साल बढ़ाया आरक्षण की अवधि

सासाराम से पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने आरक्षण की अवधि 10 साल बढ़ाया जिसमें गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ दिया.

पीएम मोदी ने कहा बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

चुनावी रैली : पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ

चुनावी रैली : पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को याद कर उन्हें दी श्रद्धांजलि

चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी, यूपीए ने बिहार से निकाला गुस्सा

बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली हो रही है शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सासाराम, गया और भागलपुर में रैली करने वाले हैं. अभी उनकी रैली डेहरी में शुरु हो रही है. सुबह इनकी दूसरी सभा गया के गांधी मैदान में और तीसरी सभा भागलपुर में एयरपोर्ट के पास होगी.

शिवसेना ने साधा बीजेपी पर निशाना

शिवसेना के संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले हमें जाति और धर्म के नाम पर बांटते थे, अब वैक्सीन के नाम पर बांट रहे हैं.

कोरोना के 54,366 नए मामले

बीते 24 घंटों में कोरोना के 54,366 नए मामले सामने आए है. जिसमें 690 लोगों की मौत हो गई है.

गुजरात के सूरत में बीजेपी नेता पीवीएस शर्मा के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड. (टीवी रिपोर्ट)

215.36 अंकों की बढ़त के साथ शेयर बाजार 40,773.85 पर खुला.

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण

प्रदूषण की जद में पूरी तरह दिल्ली आ गयी है. Air Quality Index में आनंद विहार 333, आर के पुरम 391, लोगों ने कहा कि प्रदूषण से विजिबिलिटी कम हो गई है.

कोरोना का आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना का आंकड़ा जारी किया है. इसके अनुसार, भारत में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.8 जबकि दैनिक आंकड़ा 3.8 फीसदी है.

सिटी सेंटर मॉल में लगी आग

नागपाड़ा स्थित सिटी सेंटर मॉल में लगी भयंकर आग, दो दमकलकर्मी घायल, भारी क्षति की आशंका

पीएम मोदी करेंगे बिहार में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के सासाराम, गया और भागलपुर में रैली को संबोधित करेंगे. पहली सभा डेहरी में सुबह 10:30 बजे, दूसरी सभा गया के गांधी मैदान में दोपहर 12:20 बजे और तीसरी सभा भागलपुर में एयरपोर्ट के पास दोपहर 2:40 बजे होगी. इनमें डेहरी और भागलपुर की सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम के साथ रहेंगे.

राहुल की रैली

Bihar Vidhansabha chunaw में आज राहुल गांधी हिसुआ और कहलगांव में करेंगे चुनावी रैली, RJD नेता तेजस्वी भी उनके साथ होंगे.

ट्रंप चुनाव के लिए अयोग्य- बिडेन

डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट, जो बिडेन ने कहा- कोरोना से लाकों अमेरिकी लोगों की मौत के बाद ट्रंप चुनाव के लिए अयोग्य.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version