13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: ​सात फरवरी को पीएम मोदी बंगाल जायेंगे

Breaking News LIVE Updates : दिल्ली में पिछले दो महीने से किसान आंदोलन लगातार जारी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमारी सरकार किसानों से बातचीत के ज़रिए मसला सुलझाने की कोशिश कर रही है. कोरोना से लड़ाई में भारत के लिए अच्छी खबर है कि एक और कोरोना वैक्सीन जून तक देश में आ सकती है. दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट के मामले में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और जांच जारी है. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए संवाद करेंगे. वहीं बंगाल चुनाव के मद्देनजर स्मृति ईरानी आज हावड़ा में करेंगी रैली, अमित शाह भी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. देश और दुनिया की हर बड़ी खबर के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

​सात फरवरी को पीएम मोदी बंगाल जायेंगे

​सात फरवरी को पीएम मोदी बंगाल जायेंगे

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इमारत जर्जर हालत में थी और पहले खाली कर दी गई थी.किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

वी.के.​शशिकला बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एंजियोप्लास्टी के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए.

देश में अब तक 37 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोराना के 13,052 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,46,183 हुई. 127 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,54,274 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,784 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,23,125 है. वहीं देश में कुल 37,44,334 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

पीएम आज करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' करेंग‍े. 31 जनवरी को रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ संवाद करेंगे. बता दें कि पीएम की मन की बात का यह 73वां कार्यक्रम है. वहीं देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच पीएम इस कार्यक्रम में बात करेंगे.

महाराष्ट्र के हिंगोली में आया भूकंप

महाराष्ट्र के हिंगोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की जाकारी देते हुए बताया कि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. हिंगोली में भूकंप के झटके रात के करीब 12.41 बजे किए गए. वहीं भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकासन की कोई खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें