लाइव अपडेट
बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद शरा लेने के लिए दुकानों पर टूट पड़े लोग
उत्तराखंड के नैनीताल के माल रोड पर एक दुकान पर शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गयी. मजे की बात है कि उस दौरान तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हो रही थी.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों को चौहान सरकार देगी 30 हजार रुपये
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कोरोना संकट के बीच एक बड़ी घोषणा की है. सरकार ने संबल योजना की फिर से शुरुआत की है, जिसमें ऐसे 5 हजार बच्चे जो 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाएंगे उनमें से सभी को 30 हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे.
राजस्थान में कोरोना से आज 5 की मौत
राजस्थान में कोरोना का कहर थम नहीं रहा. 'एएनआई 'के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना के कारण पांच लोगों की मौत हुई है वहीं 66 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 3127 हो गए हैं जिसमें से 82 लोगों की मौत हो चुकी है.
Tweet
JEE Main, NEET 2020 Exam Date: IIT-JEE (Main) की परीक्षा 18 जुलाई से, NEET 26 को और एडवांस अगस्त में
महाराष्ट्र में आज दो नवजात निकले कोरोना पॉजिटिव
पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ में मंगलवार को कोरोना के आठ नये मरीज पाए गए हैं. मरीजों में दो नवजात भी भी शामिल है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये खबर दी है.
Tweet
NEET और JEE Mains एग्जाम का ऐलान
कोरोना संकट के कारण अब NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी. इसके साथ ही JEE Mains की परीक्षा 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और JEE Advance की परीक्षा अब अगस्त में होगी. यह ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया.
Tweet
हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी गिरफ्तार
कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राज्य की पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान के बाद हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी को धर दबोचा. एएनआई के मुताबिक, उसके पास से एक चाइनिज पिस्टल और 10 गोलियां बरामद हुई है.
Tweet
स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय मंत्रियों के समूह की बैठक
दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक स्वास्थ्य मंत्रालय में चल रही है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी इस बैठक में मौजूद हैं.
Tweet
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल
लॉकडाउन में नरमी के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आना शुरू हो गया है. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के भाव में 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, दिल्ली में डीजल की कीमत में 7.10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. इस उछाल से अब डीजल दिल्ली में 69.39 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
राहुल गांधी से नोबेल विजेता की चर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से खास बात की. इस दौरान दोनों ने अर्थव्यवस्था की चुनौतियां, कोरोना संकट से निकलने को लेकर मंथन किया. नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने इस दौरान सलाह दी कि लोगों के हाथ में कैश पहुंचाने की जरूरत है, ऐसे में इस वक्त कर्ज को माफ करना चाहिए और कैश की मदद देनी चाहिए.
देश में तेजी से बढ़ा कोरोना का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना का कहर तेज हो हगया है. देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 46433 हो गए हैं. अब तक 12726 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब तक 1568 लोगों की जान गई है.
Tweet
अमेरिका: 24 घंटे में 1015 लोगों की मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्विद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में करीब 1015 लोगों की मौत हो गयी है. यह संख्या अमेरिका के लिए राहत भरी बात हो सकती है. एक महीने में रोजाना हुई मौतों की संख्या में यह सबसे कम है.
मालदीव और यूएई में फंसे भारतीयों को निकालने के लिये तीन पोत भेजे गए
भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये नौसेना के तीन पोत भेजे हैं. 'भाषा' की खबर के मुताबिक, रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुंबई तट पर तैनात आईएनएस जलाश्व और आईएनएस मगर को सोमवार रात मालदीव के लिए रवाना किया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि आईएनएस शार्दुल को प्रवासियों को निकालने के लिये दुबई भेजा गया है. उन्होंने कहा कि तीनों पोत लौटकर कोच्चि आएंगे. आईएनएस मगर और आईएनएस शार्दुल नौसेना की दक्षिणी कमान के पोत हैं जबकि आईएनएस जलाश्व नौसेना की पूर्वी कमान का पोत है.
नेपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 82
नेपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 82 हो गयी है. सात नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा
समाचार पत्रों की पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिए जाने वाले पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा हो गयी है. इसमें कश्मीर घाटी की स्थिति को दर्शाने के लिए असोसिएटेड प्रेस से जुड़े 3 भारतीय फोटोग्राफर्स को भी फीचर फोटोग्राफी कैटिगरी में अवॉर्ड मिला है.