लाइव अपडेट
परीक्षाओं पर यूजीसी गाइडलाइंस का मामला
यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक आयोजित करवाने का निर्देश दिया था जिसका कई राज्य विरोध कर रहे हैं. यूजीसी के फैसले का 31 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विरोध किया है. इस मामले पर सोमवार यानि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त तक यूजीसी के 6 जुलाई के सर्कुलर को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई स्थगित कर दी है. सुनवाई के दौरान यूजीसी और सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ही एकमात्र बॉडी है जो कि डिग्री से सम्बन्धित नियमों को बना सकता है और राज्य इन नियमों में संशोधन नहीं कर सकते हैं. साथ ही, परीक्षाओं का आयोजित न किया जाना स्वयं छात्रों के ही हित में नहीं है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Tweet
अंडमान को मिली कनेक्टविटी की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंडमान निकोबार के लिए फाइबर केबल की शुरुआत की. इस प्रोजेक्ट के जरिए अंडमान निकोबार में कनेक्टविटी मजबूत होगी. ये फाइबर केबल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के अंदर बिछाई गई है, जिसकी मदद से अंडमान में अब इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कहा कि करीब डेढ़ साल में इसका काम पूरा कर दिया गया है. 15 अगस्त के जश्न से पहले ये लोगों के लिए ये उपहार है.
अंडमान-चेन्नई ओएफसी का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को सुमद्र के नीचे से जोड़ने वाले ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन करेंगे. यह फाइबल केबल पोर्ट ब्लेयर के अन्य द्वीपों, स्वराज द्वीप, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कमोरटा, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड एवं रंगत को भी जोड़ेगा. इस ओएफसी से अंडमान एं निकोबार द्वीप समूह में इंटरनेट की स्पीड देश के बाकी हिस्सों की तरह काफी तेज हो जाएगी.
मणिपुर में सियासी संकट
मणिपुर में सियासी संकट बढ़ता जा रहा है. चार मंत्रियों और तीन बीजेपी विधायकों के इस्तीफे के बाद एन बिरेन सिंह की सरकार खतरे में है. मौजूदा सियासी संकट के बीच सोमवार को विधानसभा का महत्वपूर्ण एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है. आज मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ) विधानसभा में फ्लोर टेस्ट देंगे. मणिपुर विधानसभा के सचिव एम. रमणी देवी द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सोमवार को विश्वास प्रस्ताव लाएंगे और मंत्रिपरिषद के साथ फ्लोर टेस्ट देंगे. बीजेपी और कांग्रेस ने फ्लोर टेस्ट को लेकर अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता की अस्पताल में मौत
जम्मू कश्मीर के बडगाम भाजपा जिलाध्यक्ष की मौत आज अस्पताल में हो गयी. उन्हें रविवार सुबह आतंकियों ने गोली मारी थी. बीते कुछ दिनों में राज्य भाजपा नेताओं पर आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है.
Tweet
आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरुआत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे का समय तय किया गया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में देर रात ट्वीट किया गया. इससे पहले नौ अगस्त को रक्षा मंत्री ने घोषणा की थी कि रक्षा उत्पादन के मामले में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और सेना की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मकसद से रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं पर एम्बार्गो यानी आयात पर प्रतिबंध लगाएगा.
Tweet
शिवसेना के होर्डिंग से आदित्य ठाकरे गायब
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भूमिपूजन के बाद मुंबई में शिवसेना ने होर्डिंग लगाए हैं. पार्टी होर्डिंग से यह संदेश तो दे रही है कि सेक्युलर दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद भी शिवसेना हिंदुत्व की अपनी विचारधारा पर कायम है. हालांकि, इन होर्डिंग से आदित्य ठाकरे के गायब होने की चर्चा शहर के राजनीतिक हलकों में ज्यादा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उद्धव ठाकरे की दोनों अयोध्या यात्राओं में आदित्य ठाकरे उनके साथ रहे हैं.
सऊदी अरब की शान अरामाको को तगड़ा झटका
कोरोना वायरस की महामारी ने सऊदी अरब की शान समझी जाने वाली सरकारी तेल कंपनी अरामको की भी हालत पतली कर दी है. इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की कमाई में 73 फ़ीसदी की गिरावट आई है. कोरोना वायरस की महामारी और उसके संक्रमण से बचने के लिए दुनिया भर में लगी पाबंदियों के कारण तेल की मांग और क़ीमतों में भाई गिरावट आई है, जिसका सीधा असर सऊदी की इस तेल कंपनी पर भी पड़ा है. कंपनी को इस साल 75 अरब डॉलर लाभांश के तौर पर भुगतान करना है.