Breaking New : मुंबई के दादर में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. दुनिया भर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 19 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है. एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस घातक वायरस ने सबसे ज्यादा अमरीका में कहर बरपाया है जहां 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 12 हजार से ज्यादा लोग मौत के शिकार हुए हैं.अब तक केवल इटली, स्पेन और फ्रांस में ही करीब 55 हजार लोगों की मौत हुई है. भारत में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज गाइडलाइंस भी जारी कर दी गयीं. देश में बुधवार सुबह तक संक्रमितों की कुल संख्या 11439 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 377 हो गई. इधर, एक अफवाह के बाद मंगलवार शाम मुंबई के बांद्रा में जुटी प्रवासी कामगारों की भीड़ ने प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है जिसने अफवाह फैलायी थी. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
मुख्य बातें
कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. दुनिया भर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 19 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है. एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस घातक वायरस ने सबसे ज्यादा अमरीका में कहर बरपाया है जहां 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 12 हजार से ज्यादा लोग मौत के शिकार हुए हैं.अब तक केवल इटली, स्पेन और फ्रांस में ही करीब 55 हजार लोगों की मौत हुई है. भारत में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज गाइडलाइंस भी जारी कर दी गयीं. देश में बुधवार सुबह तक संक्रमितों की कुल संख्या 11439 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 377 हो गई. इधर, एक अफवाह के बाद मंगलवार शाम मुंबई के बांद्रा में जुटी प्रवासी कामगारों की भीड़ ने प्रशासन के माथे पर बल ला दिया है. इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है जिसने अफवाह फैलायी थी. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
लाइव अपडेट
मुंबई के दादर में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दादर इलाके में दो वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नगर निकाय के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दोनों संक्रमितों की उम्र क्रमश: 75 साल और 69 साल है. उन्होंने बताया कि दो नये मामलों के साथ दादर इलाके में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है जिनमें एक निजी अस्पताल के दो डॉक्टर और छह नर्स शामिल हैं.
अरुणाचल के लिए राहत की खबर, पहले कोरोना मरीज का तीसरे टेस्ट में आया निगेटिव
अरुणाचल प्रदेश से राहत की खबर है. पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज का तीसरा टेस्ट निगेटिव आया है. मरीज को अब भी डॉक्टरों की देखरेख में 13 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. आज फिर से नमूना एकत्र किया जा रहा है. यह जानकारी अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर दी.
The first positive (coronavirus) case of Arunachal has tested negative today after conducting the 3rd test. He was kept in isolation for 13 days, under the observation of doctors. Repeat sample is being collected today again: Pema Khandu, Chief Minister of Arunachal Pradesh pic.twitter.com/yuuoeMc4EF
— ANI (@ANI) April 15, 2020
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मोर्टार का गोला मिलने से लोगों में दहशत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को मोर्टार का गोला मिलने से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई. बाद में सुरक्षा बलों ने इसे निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि लोगों को मोर्टार का गोला मेंधर कस्बे में मिला जिससे लोगों में डर व्याप्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार सेना को सूचित किया गया जिसके बाद उन्होंने इसे निष्क्रिय करके एक बड़े हादसे को टाल दिया.
यूरोप में कोरोना वायरस से 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आये है. एएफपी की गणना के मुताबिक यूरोप में 1,003,284 मामले सामने आये है जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है. यूरोप कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित महाद्वीप है. दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण के 1,991,019 मामले हैं और 125,955 लोगों की मौत हुई है.
IPL 2020 अनिश्चतकाल के लिए स्थगित
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की जानकारी दे दी है. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने जानकारी दी है. पहले से चर्चा था कि आईपीएल जून से सितंबर में हो सकता है मगर अब यह इस वर्ष नहीं होगा.
महंगाई दर में नरमी
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच महंगाई दर में नरमी आई है.थोक मुद्रास्फीति मार्च 2020 में घटकर 1 फीसदी पर आ गया है. इससे एक महीना पहले फरवरी में यह 2.26 फीसदी था. बुधवार को सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में महंगाई दर 1.26 फीसदी कम हुई है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई 7.79 फीसदी थी जो मार्च में घटकर 4.91 फीसदी पर आ गई.
गुजरात में कोरोना 700 पार
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण में अचानक से इजाफा हुआ. राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमित लोगों की संख्या 700 पार हो गई है. वहीं बीमारी से मरने वालों की तादाद बढकर 30 हो गई है.
#UPDATE 4 more #COVID19 positive cases reported in Gujarat (56 today): State Health Department https://t.co/QZSkTOUDC8
— ANI (@ANI) April 15, 2020
गाइडलाइन्स
लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन्स में कृषि कार्यों के लिए सीमित छूट दी गयी है. वहीं बसे-मेट्रो सर्विस बंद रहेगी और स्कूल भी नहीं खोले जाएंगे. इसमें बताया गया है कि घरेलू उड़नों पर फिलहाल पाबंदी जारी रहेंगी. मेट्रो और बस सेवा भी फिलहाल नहीं चलेंगी। स्कूल, कोचिंग संस्थान भी फिलहाल बंद ही रहेंगे.
कोरोना के मामले देश में 11 हजार पार
देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38 मौत हुई है जबकि 1076 नये मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बुधवार सुबह तक कोरोना के कुल मामले 11 हजार 439 हो गई. इनमें 377 की मौत हुई है जबकि 9756 एक्टिव केस है. राहत की बात ये है कि 1306 लोग ठीक भी हुए है.
38 deaths and 1076 new cases reported in last 24 hours. India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 11,439 (including 9756 active cases, 1306 cured/discharged/migrated and 377 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/adKkJ593If
— ANI (@ANI) April 15, 2020
प्रवासी कामगारों को उकसाने वाला शख्स हिरासत में
मुंबई के बांद्रा में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के इकट्ठा होने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. माना जा रहा है कि उसके द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे संदेशों के चलते ही मंगलवार को भीड़ जुटी और कई तरह की अफवाह फैलती चली गई. उस व्यक्ति का नाम विनय दुबे है. एक अधिकारी ने बताया कि विनय को मंगलवार रात नवी मुंबई में ऐरोली से पकड़ा गया.
A man, Vinay Dubey has been detained by Navi Mumbai Police in Airoli for threatening a huge protest by migrant labourers in Kurla, Mumbai on 18th April. He has been handed over to Mumbai Police: Navi Mumbai Police #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 14, 2020
आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. आज ही लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइन विस्तार से जारी किए जाएंगे. साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर चर्चा होगी.
अमेरिका: 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा की मौत
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,228 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. मृतकों का आंकड़ा 22 हजार पार कर गया है.
फ्रांस में चीन के राजदूत को फ़्रांस ने भेजा समन
फ्रांस के विदेश मंत्री ने मंगलवार को पेरिस स्थित चीनी दूतावास के राजदूत को समन भेजा. चीनी दूतावास की वेबसाइट पर लगातार दूसरा लेख छपा था जिसमें पश्चिम के देशों की कोरोना वायरस से लड़ाई में आलोचना की गई थी.
CM संग बैठक करने वाले कांग्रेस MLA की रिपोर्ट पॉजिटिव
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का बुधवार को कोरोना का टेस्ट होगा. ऐसा वह एहतियात के तौर पर करा रहे हैं. दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज ही उनकी और विजय रुपाणी की एक बैठक हुई थी. बैठक में कांग्रेस के दो अन्य विधायक भी शामिल हुए थे. जिन्हें क्वारनटीन में भेजा गया है.
अमेरिका ने रोकी WHO की फंडिंग
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) पर चीन की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फंडिंग रोकने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि WHO ने चीन में फैले कोविड-19 की गंभीरता को छिपाया और बाद में यह पूरी दुनिया में फैल गया. ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अपने प्रशासन को फंडिंग रोकने का आदेश दे रहे हैं. दरअसल, अमेरिका में लगातार हो रही मौतों को न रोक पाने के कारण ट्रंप की भी आलोचना हो रही है.
ब्रिटेन में कोरोना काल
कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में ब्रिटेन में 778 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस महामारी से ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 12 हजार से ज्यादा हो चुकी है. ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या भी 93,873 हो गई है.