Breaking News : तूफान के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी गयी सलाह
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग (coronavirus in world) लड़ रही है. इसी बीच भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने शुक्रवार को कहा कि भारत (coronavirus in india) और अमेरिका (coronavirus in us) साथ मिल कर कोविड-19 का टीका (coronavirus vaccine) विकसित करने में जुटे हुए हैं. इधर आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. लॉकडाउन के बीच वापस घर लौट रहे कुछ मजदूर शनिवार सुबह औरैया में दुर्घटना (Road accident in auraiya) का शिकार हो गये जिसमें 23 मजदूरों की मौत हो गयी. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….
मुख्य बातें
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग (coronavirus in world) लड़ रही है. इसी बीच भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने शुक्रवार को कहा कि भारत (coronavirus in india) और अमेरिका (coronavirus in us) साथ मिल कर कोविड-19 का टीका (coronavirus vaccine) विकसित करने में जुटे हुए हैं. इधर आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. लॉकडाउन के बीच वापस घर लौट रहे कुछ मजदूर शनिवार सुबह औरैया में दुर्घटना (Road accident in auraiya) का शिकार हो गये जिसमें 23 मजदूरों की मौत हो गयी. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….
लाइव अपडेट
तूफान के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की दी गयी सलाह
बंगाल की खाड़ी में तूफान के मद्देनजर आईएमडी ने मछुआरों को 16-17 मई तक बंगाल की दक्षिण खाड़ी में, 17-18 मई तक बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और 19-20 मई के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में न जाने की सलाह दी है.
24 घंटे में कोरोना के 438 नए केस
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 438 नए केस सामने आए हैं और 6 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.
महाराष्ट्र पुलिस में अबतक 1,140 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
महाराष्ट्र पुलिस में अबतक 1,140 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 862 ऐक्टिव केस हैं, 268 ठीक हो चुके हैं जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है.
प्रवासियों की जेब में पैसे डालिए
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं सरकार से विनती करता हूं कि आप कर्ज जरूर दीजिए लेकिन भारत के बच्चों के लिए साहूकार बनने का काम मत कीजिए. सड़क पर चलने वाले प्रवासियों की जेब में पैसे डालिए ताकि उन्हें घर पहुंचने में दिक्कत ना हो. सड़क पर चलने वाले लोग भारत का भविष्य हैं. ये बाते मैं एक राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं कह रहा हूं. सरकार को आर्थिक पैकेज पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है.
राहुल गांधी पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं बातचीत
कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में आज जानते हैं. सरकार ने इसे लेकर कुछ कदम उठाए हैं. जिसके बारे में मैं कुछ बात करुंगा. आज किसानों, प्रवासियों की जेब में पैसे डालने की जरूरत है. आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी रिजर्व बैक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से बात कर चुके हैं.
CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट शाम 5 बजे होगी जारी
CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी. इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने दी है. उन्होंने इस बाबत ट्वीट किया.
Tweet
मध्य प्रदेश में सडक हदसा
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदा के पास एक सड़क दुर्घटना में 5 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. जिस ट्रक से मजदूर सफर कर रहे थे वह रास्ते में पलट गई जिसके बाद यह हादसा हुआ.
Tweet
कोविड-19 : देश में 2,752 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 85,940 हुई
देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और 3,970 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब भी 53,035 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.
अरिजल खानसैब में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम के अरिजल खानसैब में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ है. लश्कर-ए-तैयबा के टॉप ओवर ग्राउंड वर्कर जहूर वानी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
Tweet
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस
आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
मायावती ने प्रशासन पर सवाल उठाए
औरैया हादसे में मजदूरों की मौत को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रशासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अधिकारियों द्वारा सीएम के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसकी वजह से औरैया में एक बड़ा हादसा हुआ.
हादसे के जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया हादसे के जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईजी कानपुर को दुर्घटना के कारणों पर तत्काल एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
दोनों वाहन गड्ढे में पलट गए
आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि यूपी के औरैया जिले में ट्रक और डीसीएम वैन की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 36 अन्य घायल हैं. दुर्घटना के बाद दोनों वाहन गड्ढे में पलट गए, इन दोनों वाहनों में अधिकतर पश्चिम बंगाल और झारखंड के मजदूर सवार थे.
औरैया में भीषण सड़क दुर्घटना में 24 मजदूरों की मौत
लॉकडाउन के बीच वापस घर लौट रहे कुछ मजदूर शनिवार सुबह औरैया में दुर्घटना का शिकार हो गये जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया. मारे गये सभी मजदूर बिहार, बंगाल और झारखंड के हैं.
Tweet
2020 के अंत तक भारत के साथ मिलकर बना लेंगे कोरोना का टीका
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं. बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता.'' ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया. इस बीच, समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है.