Breaking News: कोरेंटाइन सेंटर को लेकर किया विवादित कमेंट, असम का विधायक गिरफ्तार

दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को लेकर तो देश में कई एक्शन लिए गये, बावजूद इसके भारत में ये वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. बीते चार दिनों में इसकी रफ्तार डराने वाली है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4400 से ऊपर जा चुकी है वहीं 114 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं और 5 नई मौतें हुई हैं. लॉकडाउन का आज 14वां दिन है. अब इस बात को लेकर मंथन जारी है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर इसकी मियाद आगे बढ़ेगी. वहीं, दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना ने अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. बीते 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका में 1150 लोगों की मौत हुई है. आज पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- हम यह सुनिश्चित करें कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए न केवल अपनी जिंदगी बल्कि दूसरों की जिंदगी भी बचाएंगे. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Utpal Kant | May 15, 2024 3:57 PM

मुख्य बातें

दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को लेकर तो देश में कई एक्शन लिए गये, बावजूद इसके भारत में ये वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. बीते चार दिनों में इसकी रफ्तार डराने वाली है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4400 से ऊपर जा चुकी है वहीं 114 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं और 5 नई मौतें हुई हैं. लॉकडाउन का आज 14वां दिन है. अब इस बात को लेकर मंथन जारी है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर इसकी मियाद आगे बढ़ेगी. वहीं, दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना ने अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. बीते 24 घंटे के भीतर ही अमेरिका में 1150 लोगों की मौत हुई है. आज पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- हम यह सुनिश्चित करें कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए न केवल अपनी जिंदगी बल्कि दूसरों की जिंदगी भी बचाएंगे. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को घर में शिफ्ट, लेकिन हिरासत से मुक्ति नहीं

कोरोना के खतरे के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, उन्हें हिरासत से छूट नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था. अभी वह जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में हैं. अभी उनके घर को ही अस्थायी जेल घोषित कर दिया गया है.

असम का विधायक गिरफ्तार

असम पुलिस ने मंगलवार सुबह राज्‍य की विपक्षी पार्टी के विधायक अमीनुल इस्‍लाम (AIUDF) को कोरेंटाइन सेंटर और अस्‍पतालों की स्थिति को लेकर विवादित और आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अमीनुल ने अस्‍पतालों की स्थिति को डिटेंशन सेंटर से भी खराब बताया था. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर भी कमेंट करते हुए कहा था कि निजामुद्दीन मरकज मामले में तबलीगी जमात के खिलाफ दुष्‍प्रचार किया जा रहा है. असम के नगांव जिले के ढींग के विधायक अमीनुल को असम पुलिस ने सोमवार रात पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और आज सुबह उन्‍हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया.

राजनाथ सिंह के घर GoM बैठक में चर्चा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक मंगलवार को हुई. इससे पहले जीओएम की तीन बैठकें हो चुकी हैं. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, राम विलास पासवान, सुरेश गंगवार, पीयूष गोयल समेत कई मंत्री मौजूद हैं. इस बैठक में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा की गई. साथ ही लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का प्लान बनाया गया.

यूपी कोविड केयर फंड शुरू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूबे में कोविड-19 के कुल 308 मामले हैं. इनमें से 168 लोग तबलीगी जमात के हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 10 जांच केंद्र हैं. यूपी कोविड केयर फंड की शुरुआत आज से हो रही है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और ताकत मिलेगी साथ ही नये जांच केंद्र खोले जाएंगे. लक्ष्य ही कि सभ जिलों में कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जाए.

महाराष्ट्र

सोमवार को महाराष्ट्र में कुल 143 नए मामले सामने आए हैं, इनमें एक 9 महीने की गर्भवती महिला भी शामिल है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में में अब 891 पॉजिटिव केस हो चुके हैं. मातोश्री के पास एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 170 गार्ड कोरेंटाइन में भेजे गये.

मरकज के जमातियों का उपद्रव

मरकज के जमातियों ने देश में कोरोना को बढ़ा दिया है. साथ ही कोरेंटाइन सेंटर में भी इनलोगों ने अभद्रता की हदें पार कर रखी है. दिल्ली के नरेला स्थित कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे जमातियों ने दरवाजे पर ही शौच कर दिया. सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि देश के अलग अलग कोरेंटाइन सेंटर में भी जमातियों ने खूब बवाल काटा है. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की कई खबरें सामने आईं हैं.

दिल्ली में बड़ी तैयारी

दिल्ली सरकार ने अगले पांच दिन में एक लाख लोगों का टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों से रैंडम व्यक्तियों को चुना जाएगा. तैयारी के मद्देनजर दिल्ली में बड़े स्तर पर कोरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बजे मीडिया को संबोधित कर कोरोना से जंग के लिए अपने 5 प्वाइंट एक्शन का एलान करेंगे.

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं और 5 नई मौतें

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 4421 हो गई जिनमें से 3981 ऐक्टिव केस हैं, 325 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 114 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं और 5 नयी मौतें हुई हैं.

Next Article

Exit mobile version