लाइव अपडेट
उद्धव ठाकरे मंगलवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
उद्धव ठाकरे मंगलवार को सुबह 11 बजे पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,219 केस, 154 की मौत
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,219 केस, 154 की मौत
मुंबई से कोलकाता जा रहे विमान ने हवा में खाए हिचकोले, आठ घायल
मुंबई से कोलकाता जा रहे विमान ने हवा में खाए हिचकोले, आठ घायल. यह विमान विस्तारा का था.
पुणे के कैमिकल फैक्टरी में लगी आग, आठ की मौत
पुणे के कैमिकल फैक्टरी में लगी आग, आठ की मौत
केरल में 16 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
केरल में 16 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस बारे में घोषणा की.
बंगाल में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द
बंगाल में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गयी है. यह आदेश कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की थी.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने निजी स्कूलों को दी राहत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने निजी स्कूलों को लॉकडाउन खत्म होने के बाद की अवधि के लिए छात्रों से वार्षिक, विकास शुल्क लेने की अनुमति देने वाले आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया
12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्ट्रिकल एग्जाम का मार्क्स 28 जून तक अपलोड कर सकेंगे स्कूल
12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्ट्रिकल एग्जाम का मार्क्स अब स्कूल 28 जून तक अपलोड कर सकेंगे. यह जानकारी सीबीएसई की ओर से दी गयी है. CBSE ने निर्देश दिया है कि जिन स्कूलों ने एग्जाम नहीं लिया है वे आनलाइन मोड में ही परीक्षा ले पायेंगे.
शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कोरोना संक्रमण पर कर सकते हैं बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. मोदी कोरोना संक्रमण पर अपनी बात रख सकते हैं. राज्यों में जहां आज से अनलॉक की शुरुआत हुई है वहां गाइडलाइन के पालन को लेकर पीएम मोदी कुछ निर्देश दे सकते हैं.
झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट रद्द, 326 की नियुक्ति अवैध
झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी गयी है. इससे 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध घोषित हो गयी है. कोर्ट ने आठ सप्ताह में फ्रेस मेरिट लिस्ट निकालने का आदेश दिया है.
ब्रह्मपुत्र और सिंगारा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी
असम: ब्रह्मपुत्र और सिंगारा नदी का जलस्तर बढ़ने से लखीमपुर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, कई घरों में पानी भर गया है.
विधायक के साथ विवाद में गिरफ्तार हरियाणा के दो किसान हुए रिहा
हरियाणा में एक जून को एक विधायक के साथ हुए विवाद के बाद गिरफ्तार किए गए दो किसानों को आज रिहा कर दिया गया है. बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने अब टोहाना थाने का घेराव नहीं करने का फैसला किया है. एक और व्यक्ति अभी भी जेल में है, उसे रिहा करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ बैठक चल रही है.
बंगाल के जगतदल इलाके में फेंका बम, दो गुटों में जमकर मारपीट
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कल एक घर पर बम फेंका गया. बैरकपुर पुलिस आयुक्त ने बताया कि एक शादी समारोह में बम से हमला करने के बाद 2 समूहों के बीच झड़प हुई. बमबारी का मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना हो सकता है. जांच जारी है.
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर और तीन पार्षद निलंबित
राजस्थान सरकार ने नगर निगम आयुक्त से तीन दिन पूर्व दुर्व्यवहार करने के आरोप में रविवार रात जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर और तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया है. राज्य सरकार ने मामले की न्यायिक जांच कराने का भी निर्णय किया है. स्वायत्त शासन विभाग ने महापौर सौम्या गुर्जर और पार्षद अजय सिंह चौहान, पारस जैन (तीनों भाजपा) और शंकर शर्मा (निर्दलीय) को निलंबित किया गया है.
इमारत गिरने की घटना में 17 लोगों को बचाया गया
बीएमसी ने बताया कि बांद्रा पूर्व के खेरवाड़ी रोड इलाके में रात 1.45 बजे एक घर की दीवार गिरने से दबने वाले कुल 17 लोगों को बचाया गया. घटना में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं.
Tweet
मुंबई के बांद्रा में इमारत गिरी, एक की मौत कई घायल
महाराष्ट्र : मुंबई के बांद्रा इलाके में एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई, चार लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने बताया कि मौके पर अग्निशमन और पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंच गये हैं.