25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: पंजाब में कर्फ्यू की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गयी

दुनिया भर के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में जद्दोजहद जारी है. कोरोना संक्रमण के मामले बदलते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच, अब पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा या फिर आगे बढ़ेगा. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के बीच केंद्र सरकार ने लगाम लगाने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन कर दिया. बावजूद इसके कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5100 से ऊपर जा चुकी है वहीं 149 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना ने अबतक 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार हो गयी है तो वहीं 81000 से अधिक की मौत हो चुकी है. इटली, स्पेन, अमेरिका के बाद अब फ्रांस में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 10000 के पार हो गई है. इधर, कोरोना महामारी का केंद्र रहे चीन के वुहान शहर से 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा दिया गया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में विपक्षी दलों के सदन के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे. देश और दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

पंजाब में कर्फ्यू की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई गयी

कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए पंजाब सरकार ने प्रदेश में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है.

यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा सहित यूपी के 15 जिले सील

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज उत्तर प्रदेश से यह सूचना आयी है कि योगी सरकार ने जिले के 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है. यहां आवश्यक सेवाएं भी बंद रहेंगी और सरकार लोगों के घरों तक सामानों की डिलीवरी करवायेगी.

वेतन में 30 फीसदी कटौती का फैसला

केंद्र की राह पर चलते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के वास्ते दो साल के लिए राज्य के विधायकों व मंत्रियों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया है. राज्यमंत्री मदन कौशिक ने ये जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद दी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक साल के लिए ऐसा किया है.

मुफ्त में हो कोविड-19 का टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार कोरोना टेस्टकी जांच मुफ्त में कराने का इतंजाम करे. शीर्ष अदालत ने कहा कि निजी लैब भी कोरोना टेस्ट के लिए ज्यादा पैसे न वसूलें. कोरोना पर आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि डॉक्टरों के सुरक्षा के लिए भी इंतजाम होने चाहिए.

लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वायरस से प्रभावित केस की संख्या 5 हजार के पार चली गई है, इस बीच अब लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की जा रही है. बुधवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने भी इसी का समर्थन किया. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग करेगी. लोगों का घरों में रहना ही कोरोना वायरस को फैलने से बचा सकता है.

विपक्ष के नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक

पीएम मोदी कोरोना वायरस के संकट को लेकर विपक्ष के नेताओं के साथ कर रहे हैं बैठक. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा और राज्यसभा में तमाम पार्टी के नेताओं के साथ कर रहे हैं चर्चा. इस बैठक में 5 या उससे ज्यादा सांसदों वाली पार्टियों के नेता भी हैं शामिल.

राजनीतिक पार्टियों के टॉप नेताओं के साथ बातचीत

कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजनीतिक पार्टियों के टॉप नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी आज बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा कर रहे हैं.

भारत में बढ़े कोरोना के मामले

भारत में बढ़े कोरोना के मामले. अब तक 5,194 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 401 लोग ठीक हो चुके हैं. 149 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है जो एक दिन में अबतक का नया रिकार्ड है.साथ ही इन्हीं 24 घंटे में 773 नये मामलों की पुष्टि हुई है.

कोरोना से अमेरिका में भारतीय मूल के पत्रकार का निधन

अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला( 66 साल) का निधन हो गया. वो अमेरिका में कोरोना से जुड़ी खबर को कवर करने के दौरान संक्रमित हो गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्म कांचीबोटला के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, भारतीय पत्रकार ब्रह्म कांचीबोटला के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्हें उनके बेहतरीन काम और भारत और अमरीका को करीब लाने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. ओम शांति.

ट्विटर के मालिक ने दिए एक अरब डॉलर

पेमेंट ऐप स्क्वेयर और ट्विटर के मालिक जैक डोर्सी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक अरब डॉलर कोविड-19 राहत कोष में देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि यह उनकी संपत्ति का 28 फीसदी है.

फ्रांस में 10000 मौतें

इटली, स्पेन, अमेरिका के बाद अब फ्रांस में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 10000 के पार हो गयी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने WHO को हड़काया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने डब्ल्यूएचओ को लेकर चीन पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा है, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर धन मिलता है. मैंने चीन के लिए यात्रा पर बैन लगाया तो वो मुझसे असहमत थे और उन्होंने (डब्ल्यूएचओ) ने मेरी आलोचना की. वे बहुत सारी चीजों के बारे में गलत थे. ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है. हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली धनराशि पर रोक लगाने जा रहे हैं.

कोरोना ने ली बच्चे की जान

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुजरात के जामनगर में 14 महीने का बच्चा कोरोना का शिकार हो गया. रविवार को ही बच्चे के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. गुजरात में कोरोना वायरस से मंगलवार को चौथी मौत हुई. यहां पर अब तक 16 लोगों की जान इस महामारी के कारण जा चुकी है. इससे पहले गुजरात में मंगलवार को ही सूरत और पाटन में भी एक-एक मौत हुई.

वुहान में लॉकडाउन खत्म

चीन के वुहान शहर से 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा दिया गया. बुधवार आधी रात के बाद से वुहान के लोग लॉकडाउन से आजाद होंगे. 23 जनवरी को शहर में लॉकडाउन का एलान किया गया था, जिसके बाद से शहर की करीब डेढ़ करोड़ की आबादी को घरों में कैद होकर रहने को मजबूर होना पड़ा था. इस शहर में घातक वायरस की वजह से 3300 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं. 82 हजार से ज्यादा लोग वुहान में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें