लाइव अपडेट
गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर एक फर्जी ट्वीट करने के आरोप में 4 लोग हिरासत में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर एक फर्जी ट्वीट करने के मामले में पुलिस ने अहमदाबाद में 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
बांग्लादेश के ढाका से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची
वंदे भारत मिशन के तहत आज बांग्लादेश के ढाका से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी कार्डियक अरेस्ट, हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को घर पर कार्डियक अरेस्ट हुआ है और उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत गंभीर है.
गुस्से में तृणमूल ने कहा
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि केंद्र झूठ बोल रहा है, विभिन्न राज्यों से यात्रियों को पश्चिम बंगाल लाने के लिए आठ ट्रेनें तैयार हैं. यह कहना सही नहीं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्रमिकों को आने की अनुमति नहीं दे रहीं है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि 16 प्रवासी आपकी आंखों के सामने मर गए, क्या रेल मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे.
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा…
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मैंने परसों गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की थी. उन्होंने मुझे बताया कि वह पश्चिम बंगाल सरकार से लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए कितनी ट्रेनों की जरूरत है लेकिन 2 दिन पहले तक राज्य सरकार ने सूची नहीं भेजी थी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे आज पता चला कि राज्य सरकार ने 8 ट्रेनें मांगी हैं. मैं राज्य सरकार और अमित शाह जी से अपील करता हूं कि वे बंगाल के फंसे हुए प्रवासी कामगारों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें.
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने एयर इंडिया से अनुरोध किया
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने एयर इंडिया से अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि उसके क्रू मेंबर जो नोएडा में रहते हैं और इस समय प्रत्यावर्तन उड़ानों में हैं, उन्हें वापस लाए जा रहे भारतीय नागरिकों पर केंद्रीय प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और इस अवधि के दौरान उन्हें दिल्ली में रखा जाना चाहिए.
Tweet
प्रवासियों की ट्रेनों को राज्य में नहीं आने दे रही बंगाल सरकार, शाह ने ममता को लिखा पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ ‘‘अन्याय” है.
मुंबई में धारदार हथियार से पुलिस के ऊपर हमले की खबर
मुंबई में धारदार हथियार से पुलिस के ऊपर हमले की खबर आ रही है. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी और एक कांस्टेबल घायल हुए हैं.
विदेश से भारतीयों को लेकर 4 फ्लाइट्स आएंगी
वंदे भारत मिशन के तहत आज यानी शनिवार को विदेश से भारतीयों को लेकर 4 फ्लाइट्स आएंगी. इसका ब्यौरा नीचे है.
Tweet
पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए
पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है (इसमें 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं). स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
लॉकडाउन के दौरान ओआईसी कार्डधारकों के भारत में प्रवेश पर रोक जारी रहेगी: सरकार
गृह मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी भारतीय नागरिकों (ओआईसी) के भारत में प्रवेश पर पाबंदी जारी रहेगी. मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वाजिब कारणों से भारत आने के इच्छुक किसी भी ओआईसी कार्डधारक को नजदीकी भारतीय मिशनों से संपर्क करना होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अगर कोई ओआईसी कार्डधारक पहले से ही भारत में रह रहा है तो उसका ओसीआई कार्ड भारत में रहने के लिए वैध बना रहेगा.
अमेरिका में 24 घंटे के अंदर 1635 लोगों की मौत
अमेरिका में कोरोना से 24 घंटे के अंदर 1635 लोगों की मौत हुई है. अब तक यहां कोरोना वायरस के कारण 77,178 की जान जा चुकी है.
यूजर पासवर्ड की SALE: Wipro, Infosys और Google कर्मचारियों का डेटा लीक
कश्मीर में मोबाइल फोन सेवा बहाल हुई
कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाएं तीन दिन तक निलंबित रहने के बाद शुक्रवार रात से बहाल हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नाइकू की मौत के बाद मोबाइल सेवा रोक दी गई थी. सेवाएं बहाल करने का फैसला बेहतर होते हालात को देखते हुए लिया गया. उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करने पर फैसला भी सही समय पर लिया जाएगा.
राजनंदगांव में मुठभेड़, एसआई शहीद, चार नक्सली ढेर
शुक्रवार की रात छत्तीसगढ के राजनंदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जिसमें मदनवाड़ा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हो गये. मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परदोनी के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की हुई मुठभेड़ में चार नक्सली भी मारे भी गये हैं. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 4 नक्सलियों के शव, 1 एके-47 राइफल, एक एसएलआर हथियार और दो .315 बोर के राइफल बरामद किए हैं.
Tweet
पिछले 24 घंटे में 89 मरीज संक्रमण से मुक्त
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 89 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2020 हो गयी है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4230 है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के अपने समकक्ष से कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली के अपने समकक्ष ग्यूसेप कोंटे से बातचीत की और कोविड-19 के कारण वहां बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की. उन्होंने कोंटे को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत की ओर से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के रूप में भरपूर मदद देने का आश्वासन दिया. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत और इटली कोविड-19 के बाद की चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम करेंगे जिसमें जी-20 में हमारा सहयोग शामिल है.