लाइव अपडेट
सुबोध कुमार जायसवाल सीबीआई के नए डायरेक्टर
केंद्र सरकार ने मंगलवार को नए सीबीआई डायरेक्टर के नाम का ऐलान कर दिया है. आईपीएस सुबोध जायसवाल को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल दो साल के लिए रहेगा.
Tweet
सुशील कुमार को रेलवे ने सस्पेंड किया
सुशील कुमार को रेलवे ने सस्पेंड किया
होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
महाराष्ट्र में जहां संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा, वहां होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं
Tweet
थरूर की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने शशि थरूर की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की
Tweet
एमबी राजेश बने केरल विधानसभा के नये स्पीकर
एमबी राजेश बने केरल विधानसभा के नये स्पीकर
Tweet
सेंसेक्स में 271 अंकों की उछाल
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 271 अंकों की उछाल
नाव पलटने से 8 लोग लापता
ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास चित्रकोंडा पुलिस थाने की सीमा में सिलेरू नदी में नाव पलटने से 8 लोग लापता.
Tweet
बंगाल में राजनीतिक हिंसा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
बंगाल में राजनीतिक हिंसा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ी
समाजवादी पार्टी नेता और सांसद आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ गई है. उन्हें फिस से ऑक्सीजन पर रखा गया है. उनकी सेहत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि, आजम खान के लंग्स में फाइब्रोसिस नामक रोग की शिकायत मिली है. साथ ही कैविटी भी पाई गई है, जिसके चलते आज उनका ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ाया गया है. बता दें, फाइब्रोसिस के कारण फेफड़ों में जख्म और अकड़न हो जाता है.
कोरोना से राहत, ब्लैक फंगस बना आफत
देश में कोरोना की लहर में तो कमी आई है. लेकिन ब्लैक फंगस की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है. गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के मामले ढाई लाख से कम आये है. हालांकि, कोरोना से मौत के आंकड़े अब भी डरा रहे हैं. बीते दिन 4454 से अधिक कोरोना मरीजों ने जान चली गई है. वहीं, देश के राज्यों में ब्लैक फंगस के मामलों में इजाफा हो रहा है. हर दिन इसके संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के 574 नये मामले आये है, वहीं पंजाब में 111 मामले दर्ज किए गये हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को लेकर डब्ल्यूएचओ से मांगी मंजूरी
भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मंजूरी मांगी है. इसके लिए कंपनी ने डब्ल्यूएचओ को करीब 90 फीसदी तक जरूरी दस्तावेज भी जमा कर दिये हैं. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल जाती है, तो कोवैक्सीन की खुराक लेनेवाले लोग विदेश जा सकेंगे.
झारखंड में एक हफ्ते और बढ़ेगा मिनी लॉकडाउन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना को लेकर राज्य के सभी मंत्रियों से चर्चा की. उन्होंने कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति, इसके रोकथाम एवं नियंत्रण के उपाये और आगे की रणनीति को लंबी बातचीत की. इस दौरान राज्य के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को झारखंड में एक सप्ताह मिनी लॉकडाउन को बढ़ाये जाने का प्रस्ताव दिया. ताकि कोरोना की जंग जीती जा सके. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की भी रणनीति पर मंथन किया गया.
Posted by: Pritish Sahay