लाइव अपडेट
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (AIIMS) में भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh has been admitted to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after complaining about chest pain (File pic) pic.twitter.com/a38ajJDNQP
— ANI (@ANI) May 10, 2020
12 मई से रेलवे शुरू करेगा अपनी सेवाएं
भारतीय रेलवे 12 मई से देश में 15 यात्री ट्रेनों के संचालन को धीरे-धीरे संचालन की योजना बना रहा है. इन ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा.11 मई शाम चार बजे से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सिर्फ एसी ट्रेन चलेगी और राजधानी वाला किराया लगेगा. जिनको कंफर्म टिकट मिलेंगी वही यात्रा कर पाएंगे. मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलती रहेंगी.
राज किशोर मोदी ने लिया नाम वापस
महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपने दूसरे उम्मीदवार, राज किशोर मोदी को राज्य विधान परिषद के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का फैसला किया है जो 21 मई को निर्धारित है. विधान परिषद सदस्य बनने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे निर्विरोध है
भारतीय और चीनी सैन्य दलों के बीच का टकराव का मामला बातचीत से सुलझा
भारचीय सेना के सूत्रो से पता चला है कि 5 और 6 मई को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय और चीनी सैन्य दलों के बीच हुए आमने-सामने को लेकर स्थानीय स्तर पर बातचीत करके हल कर लिया गया है.
On May 5 and 6, there was a face-off between the Indian and Chinese troops in the Eastern Ladakh sector. The matter was resolved at the local level between the two sides: Indian Army sources pic.twitter.com/Iw5omukl3L
— ANI (@ANI) May 10, 2020
ऑपरेशन समुंद्र सेतु के तहत मालदीव से 698 भारतीयों की वापसी
भारतीय सेना ने बताया की रविवार को ऑपरेशन समुंद्र सेतु के तहत INS जलशवा मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर कोच्चि बंदरगाह पर पहुंचा.
INS Jalashwa, deployed for “Operation Samudra Setu”, entered Kochi (Kerala) harbour at around 10:00 am today with total 698 Indians stranded in Maldives: Indian Navy. #VandeBharatMission
— ANI (@ANI) May 10, 2020
रिकवरी रेट देश में 30 प्रतिशत के उपर पहुंच गया है-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया की पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है, 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश में मृत्यु दर अभी भी 3.3% है.इसके साथ ही उन्होंने कहा हमने फैसला किया है कि 10 प्रांतों में केंद्र की स्पेशल टीम को भेजेंगे,वहां की राज्य सरकारों की मदद करने और स्थिति का गहराई से आंकलन करने के लिए.ये राज्य हैं तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात,UP, राजस्थान, MP,पंजाब,WB, महाराष्ट्र में हम पहले ही टीम भेज चुके हैं.
तमिलनाडु के वेल्लोर से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रवासियों को लेकर रांची पहुंची
लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु में फंसे झारखंड के प्रवासियों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रविवार को रांची पहुंची.
Jharkhand: Two 'Shramik special trains' bring back migrants to Ranchi from Vellore in Tamil Nadu and Bengaluru in Karnataka, amid lockdown due to COVID19 pandemic pic.twitter.com/QEVGkORSSq
— ANI (@ANI) May 10, 2020
दिल्ली और आस-पास के इलाके में भूकंप के झटके
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली में फिर एक बार भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. महीनभर में यह तीसरी बार है जब राजधानी की धरती डोली है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. इसका सेंटर दिल्ली के पास गाजियाबाद बताया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी कोमा में
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अजीत जोगी कोमा में चले गए हैं.
Tweet
दिल्ली में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 82% लोग 50 साल से अधिक उम्र के
दिल्ली में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 82% लोग 50 साल से अधिक उम्र के थे, बुजुर्गों की मौत ज्यादा हो रही है. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 7,000 के करीब मामले हैं इनमें से 1,500 मामले अस्पतालों में हैं. 75% के करीब मामलों में या तो कोरोना के लक्षण नहीं हैं या फिर हल्के लक्षण हैं. ऐसे लोगों को हमने घर पर आइसोलेट करने का इंतजाम किया है. कल हमने आदेश जारी कर कई सारे निजी अस्पतालों से एंबुलेंस मांगी हैं. एंबुलेंस निजी अस्पतालों में तो काम करेंगी हीं, लेकिन अगर उनको कोई फोन जाता है तो उनको सरकारी ड्यूटी भी करनी होगी. उम्मीद है कि इससे एंबुलेंस की दिक्कत अब खत्म होगी.
वाराणसी से करीब 1900 प्रवासियों को 60 बसों से बिहार रवाना किया गया
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से करीब 1900 प्रवासियों को 60 बसों से बिहार रवाना किया गया है. वाराणसी के DM कौशल राज शर्मा ने बताया पहले एक दिन झारखंड,फिर राजस्थान, मध्यप्रदेश के लोग भेजे जा चुके हैं. अब बिहार के करीब 22 ज़िलों के लोग भेजे जा रहे हैं. हर दिन एक राज्य के लोगों को भेजा जाता है.
एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव
एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. प्री-फ्लाइट (उड़ान से पहले हुए) टेस्ट में पायलट पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं. ये चीन गई कार्गो फ्लाइट में थे. एयर इंडिया के सूत्र ने यह जानकारी दी है.
महाराष्ट्र में 786 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव
महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि राज्य में 786 पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिनमें से 703 सक्रिय मामले हैं, 76 लोग ठीक हो चुके हैं और 7 मौतें हुई हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 200 घटनाएं हुई हैं और इसके लिए 732 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प
उत्तरी सिक्किम में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प की खबर है. सेना के सूत्रों की मानें तो नॉर्थ सिक्किम के नाकु ला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई है. इस झड़प में दोनों तरफ के सैनिक घायल हुए हैं.
Tweet
बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में आज सुबह एक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में आज सुबह एक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां आगे बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों के लिए जारी किया दिशानिर्देश
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी करके कहा कि यूनिट को फिर से शुरू करते समय, पहले सप्ताह को ट्रायल या टेस्ट रन पीरियड के रूप में मानें. सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल सुनिश्चित करें. बहुत ज्यादा उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास न करें.
Tweet
कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में लगी आग
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे मॉस्को के एक अस्पताल में आग लगने से एक मरीज की मौत हो गयी और करीब 200 अन्य मरीजों को बाहर निकाला गया. खबरों के अनुसार शहर के उत्तरी हिस्से में एक अस्पताल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आग अस्पताल के उस वार्ड में लगी, जहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था. मेयर सर्गेई सोबियानिन ने एक मरीज की मौत की खबरों की पुष्टि की और कहा कि जिन मरीजों को अस्पताल से निकाला गया है, उन्हें दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा. अभी यह नहीं पता चला है कि बाहर निकाले गए कितने मरीज कोविड-19 से संक्रमित हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 अस्पतालों में इलाज पर निगरानी के लिए गठित किये दल
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता में कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे पांच अस्पतालों में इलाज पर नजर रखने के लिए शनिवार को दलों का गठन किया. राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा कि दल के सदस्य इन अस्पतालों का नियमित दौरा करेंगे और विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे. विभाग ने निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और अन्य सामान उपलब्ध न होने जैसे मुद्दों के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है. आदेश में कहा गया है कि इस हेल्पलाइन पर प्रतिक्रिया एवं सुझावों को रिकॉर्ड किया जाएगा और फिर राज्य सरकार उचित कदम उठाएगी. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के अलग-अलग जिलों में निषिद्ध गतिविधियों पर मार्गदर्शन के लिए भी एक दल गठित किया है.
कांदिवली वेस्ट की साबरिया मस्जिद के पीछे मौजूद एक मकान अचानक गिर गया
मुंबई में रविवार सुबह कांदिवली वेस्ट की साबरिया मस्जिद के पीछे मौजूद एक मकान अचानक गिर गया. मकान में मौजूद कई लोग इस मलबे में दब गये. इसकी जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
ASI कोरोना वायरस संक्रमित थे
मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि हमें विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन के ASI सुनील दत्तात्रे कलगुत्कर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में बताने पर खेद है. ASI कोरोना वायरस संक्रमित थे.
मध्य प्रदेश : 5 मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलट गया जिसमें दबकर 5 मजदूरों की मौत हो गयी. हादसे में 11 अन्य मजदूर घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंचा एयर इंडिया का विमान
कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शनिवार रात हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा. सूत्रों ने बताया कि रात करीब दस बजे विमान हवाईअड्डे पर उतरा. उन्होंने बताया कि आव्रजन औपचारिकताओं से पहले यात्रियों की थर्मल कैमरे से जांच की गयी. उन्हें नगर में विशेष स्थानों पर अनिवार्य पृथक-वास में रखा जाएगा.