Breaking News: सीएम योगी ने मायावती को कहा थैंक्स, कोरोना की जंग में साथ आये सब

Coronavirus news, India news, Breaking News, LIVE update: कोरोना वायरस से दुनिया में लगातार मौत से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. भारत में जहां इसकी चपेट में आकर 60 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दुनियाभर में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान इस कोरोना वायरस के कारण हुई है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ....

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 3:57 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus news, India news, Breaking News, LIVE update: कोरोना वायरस से दुनिया में लगातार मौत से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. भारत में जहां इसकी चपेट में आकर 60 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दुनियाभर में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान इस कोरोना वायरस के कारण हुई है. देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

योगी ने दिया मायावती को धन्यवाद

कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने 66 करोड़ ट्रिपल लेयर वाले स्पेशल खादी मास्क बनाने का ऑर्डर दिया है जिसे धोकर फिर से इस्तेमाल किये जा सकते हैं. गरीब को यह फ्री में मिलेंगे बाकी लोगों के लिए कीमत सामान्य होगी. इधर, सीएम योगी ने बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती का शुक्रिया किया. दरअसल, मायावती ने कोरोना के खिलाफ बीएसपी विधायकों को सरकार का सपॉर्ट करने का आदेश दिया था.

कोविड-19 : मृतकों की याद में कुछ देर के लिए थम-सा गया चीन

चीन शनिवार को उस समय कुछ देर के लिए थम-सा गया जब कोरोना वायरस के कारण मारे गये मरीजों और चिकित्साकर्मियों की याद में देशभर में तीन मिनट का मौन रखा गया. दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में सायरन और कार के हॉर्न बजने पर सड़कों पर लोग और यातायात थम गया। चीन में इस जानलेवा संक्रामक बीमारी के कारण मारे गये 3,300 से अधिक लोगों की याद में शोक दिवस मनाया गया.

जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर जारी है. यहां अबतक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. गोलीबारी अब भी चल रही है. बताया जा रहा है कि आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली जिसके बाद बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आज सुबह अभियान शुरू किया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गये हैं.

गुजरात में भीषण सड़क हादसा

गुजरात के सुरेंद्रनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में कार घुस गयी. हादसे में 5 की मौत होने की खबर है.

Coronavirus News Live Update : देशभर में 62 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2500 पार

मध्य प्रदेश में संख्या लगातार बढ़ रही है

मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब यह आंकड़ा 154 तक पहुंच गया है. एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है जो अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. वहीं राजस्थान में कोरोना के 46 केस सामने आये जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 179 हो गयी.

नेतन्याहू ने मोदी को फोन कर कोरोना वायरस संकट पर चर्चा की

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के विभिन्न कदमों को लेकर चर्चा की। दोनों नेताओं ने दवाओं की आपूर्ति में सुधार और उच्च तकनीक के अभिनव उपयोग के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग पर भी बातचीत की. इस वायरस के संक्रमण से अब तक दुनियाभर में 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस संकट की शुरुआत से ही दोनों नेता एक दूसरे के संपर्क में हैं.

Exit mobile version