लाइव अपडेट
बोले सीएम योगी- हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं
गाजियाबाद के हॉस्पिटल में नर्सों के साथ जमातियों के दुर्व्यवहार की घटना पर सीएम योगी ने कहा- ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है. इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जा रहा है,हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं.
ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है।इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) लगाया जा रहा है,हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं- नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) pic.twitter.com/yNrqeCNa8M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2020
केवल पुरुष कर्मचारी रहेंगे तैनात
सूत्रों के मुताबिक, तबलीगी जमात के लोगों के इलाज और सुरक्षा में नहीं लगेगी महिला स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी. इससे पहले सीएम योगी ने कहा- कानूनन जो भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी हो वो करिए. गाजियाबाद में जिन लोगों ने ये हरकत की, उस प्रवृत्ति के लोगों के साथ पूरी सख़्ती हो और उन्हें कानून का पालन कराना सिखाया जाए.
राजनाथ के घर मंत्रियों की बैठक
कोरोना संकट को लेकर शुक्रवार को सेंट्रल ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर हुई इस बैठक में कोरोना को रोकने के लिए बनाए गए मेगा प्लान की समीक्षा की गई. इसके साथ ही लॉकडाउन के बाद मजदूरों के पलायन की स्थिति पर भी चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, राम विलास पासवान, सुरेश गंगवार समेत दूसरे शामिल हैं. राजनाथ सिंह के घर पर कोरोना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले भी सभी केंद्रियों ने बैठक की थी और हालात की समीक्षा की थी.
Delhi: A meeting of Group of Ministers (GoM) on #COVID19 underway at Defence Minister Rajnath Singh’s residence. Union Home Minister Amit Shah and other Ministers also present. pic.twitter.com/L841UqOBHP
— ANI (@ANI) April 3, 2020
कोरोना पर खेल जगत संग पीएम मोदी की चर्चा
खिलाड़ियों संग पीएम मोदी की चर्चाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के खेल जगत के लोगों से कोरोना वायरस के महासंकट पर संवाद किया. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 40 खिलाड़ी अलग-अलग फील्ड से शामिल हुए. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से इस मसले पर संवाद किया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस मसले पर जागरुकता फैलाई जा सके.
Prime Minister Narendra Modi held meeting with 40 top sportspersons from various sports via video conferencing today, on #COVID19 situation in the country. pic.twitter.com/NGzl4mL45x
— ANI (@ANI) April 3, 2020
यूपी में बना कोरोनावायरस केयर फंड
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- जैसे इंसेफ्लाइटिस से लड़कर जीते, वैसे ही कोरोना से लड़कर जीतेंगे. यही नहीं हमें आगे की भी चुनौती की तैयारी रखनी है, ताकि इस तरह की किसी भी आपदा से हम अपने प्रदेश के लोगों को पूरी तरह सुरक्षित रख सकें. लैब और इंफ़्रा को खूब मजबूत रखना है. -यूपी के 23 करोड़ लोगों को हर तरह की आपदा से लड़ने और उनकी हिफाजत के लिए खुद को पूरी तरह आत्मनिर्भर करना है. प्रदेश में कोविड केयर फंड की स्थापना, आमजन के सहयोग से प्रदेश को हर तरह-तरह की आपदा से लड़ने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये फंड बनाया गया, फंड में पहला योगदान प्रदेश के बेसिक शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों ने दिया है. बाल विकास पुष्टाहार विभाग बच्चों को घर तक पहुंचाएगा पुष्टाहार. कोरेंटाइन में लोग भागे तो डीएम एसपी की जवाबदेही तय होगी.
Chief Minister Yogi Adityanath interacts with pensioners from different parts of the state. Government is disbursing advance monthly pensions to senior citizens, widows and differently-abled, amid the #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/TYAuaiOxd4
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2020
कोरोना से अब तक 56 की मौत
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में अब कोरोना के 2301 मामले. 156 लोग इलाज के बाद ठीक हुए. अब तक 56 लोगों की मौत.
#UPDATE Total number of #COVID19 positive cases rises to 2301 in India, including 156 cured/discharged, 56 deaths and 1 migrated: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/Dz4ZmRsOjX
— ANI (@ANI) April 3, 2020
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान कई जगह पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं सामने आई थीं. सीएम योगी ने कहा- अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत होगी कार्रवाई.
धारावी में डॉक्टर को कोरोना संक्रमण
मुंबईः धारावी में कोरोना पॉजेटिव एक और केस.35 साल के डॉक्टर निकले कोरोना पॉजेटिव. फिलहाल उनके परिवार को कोरेंटाइन किया गया, आज उनका भी टेस्ट होगा. यह धारावी से यह तीसरा केस है. धारावी के एशिया का सबसे बड़ा बस्ती माना जाता है.
गुजरात में 8वीं मौत
गुजरात में कोरोना से 8वीं मौत दर्ज हो गयी है. 78 साल की महिला ने वडोदरा हॉस्पिटल में गुरुवार रात तोड़ा दम. वह महिला गोधरा की रहनेवाली थी.
One 78-year-old person from Godhra who tested positive for #COVID19 and who was under treatment at a hospital in Vadodara, passed away last night: Uday Tilwat, District Chief Medical Officer, Vadodara. #Gujarat
— ANI (@ANI) April 3, 2020
नौ मिनट देश के नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा.
5 अप्रैल को रात नौ बजे बंद करें घर के सभी लाइट, 9 मिनट के लिए जलायें मोमबत्तीः पीएम मोदी
PM मोदी - आज लॉकडाउन का 9वां दिन, देशवासियों ने अनुशासन दिखाया
#WATCH via ANI FB: Prime Minister Narendra Modi shares a video message with the nation. (Courtesy: DD) https://t.co/s6NjZ0Ry3Q pic.twitter.com/lRciRoefyQ
— ANI (@ANI) April 3, 2020
क्या कहेंगे पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो संदेश राष्ट्र के नाम संदेश जैसा ही होगा. लोगों ने जिस तरह से आगे बढ़कर लॉकडाउन का पालन किया है और बचे हुए दिनों में भी ऐसे ही लॉकडाउन का पालन करें और पैनिक न करें, इसी को लेकर पीएम मोदी अपनी बात रख सकते हैं. हालांकि लॉकडाउन आगे बढ़ाने की कोई घोषणा शुक्रवार के वीडियो संदेश में नहीं होगी. सरकार साफ कर चुकी है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. इस वीडियो संदेश में पीएम मोदी लोगों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर भी अपनी बात रख सकते हैं.
PM Modi to share video message with nation today at 9 am
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/EErtlpBSgq pic.twitter.com/FE6ekYmgYT