लाइव अपडेट
बीजू जनता दल के विधायक और पूर्व राज्य मंत्री बिष्णु दास का निधन
ओडिशा बीजू जनता दल के विधायक और पूर्व राज्य मंत्री बिष्णु दास का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट में दो जवान घायल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा कालेपाल इलाके में एक IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गये. दंतेवाड़ा के SP अभिषेक पल्लव ने बताया, मरजुम और कालेपाल क्षेत्र से तीन-तीन IED बम बरामद किये गए हैं.
एलएसी पर तनाव कम करने के लिए उठाया जा रहा कदम
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एलएसी पर तनाव कम करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इसी के तहत सीमा से दोनों देशों की सेना पीछे हटीं हैं. सेना पीछे करने का फैसला 30 जून को सैन्य वार्ता में लिया गया था.
Tweet
COVID-19: देश में कोरोना टेस्ट की संख्या एक करोड़ पार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है. एक तरफ जहां देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है वही लगातार लगातार कोरोना टेस्ट भी बढ़ रहे हैं. देश में इस समय एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने यह जानकारी सोमवार को दी है.
Tweet
गलवान घाटी में चीनी सेना 1.5 KM तक पीछे हटी
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीन ने 1.5 से 2 किमी तक अपने टैंट पीछे कर लिए हैं. ये टैंट चीने ने पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 से पीछे किए हैं. पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 वही जगह से जहां 15-16 जून की दरम्यानी रात भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने ये टैंट डिसइंगेजमेंट के तहत पीछे हटाए हैं. दोनों देशों की सेना ने डिसइंगेजमेंट पर सहमति जताई है और सेनाएं मौजूदा स्थान से पीछे हटी हैं. इस डिसइंगेजमेंट के साथ ही भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर बफर जोन बन गया है. लद्दाख की गलवान घाटी से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के करीब
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 24 हजार 248 नए केस सामने आए हैं और 425 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6 लाख 97 हजार 413 है, जिसमें 19 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से अब तक 4 लाख 24 हजार 433 लोग ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में ही 15 हजार 350 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 53 हजार 287 है.
Tweet
केरल सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
केरल सरकार ने राज्य में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन एक साल तक के लिए लागू कर दी हैं. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, शादी और ऐसे समारोहों में सीमित लोगों जैसी पाबंदियां शामिल हैं. अगर पब्लिक प्लेस पर मास्क नहीं पहना है, तो ऐसे व्यक्ति पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मोदी ने किया नमन
भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. अखंड भारत के लिए उन्होंने कहा था कि भारत यानी एक देश में 'दो निशान, दो विधान एवं दो प्रधान' नहीं चलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- ‘डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई. देश की एकता के लिए उन्होंने योगदान दिया और उनके विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं.
Tweet
कोरोना के डर से की आत्महत्या
हैदराबाद में एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना के डर से कथित तौर पर हुसैन सागर झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. एएनआई के मुताबिक, उसका एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज चल रहा था. बाद में जब परेशानी ज्यादा बढ़ी तो डॉक्टर ने उसे एक बड़े निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. इसके बाद शख्स ने निजी अस्पताल का दौरा किया, लेकिन बिस्तर की कमी के कारण भर्ती नहीं किया गया. फिर 3 जुलाई को उसे सांस लेने में समस्या हो रही थी, इसलिए उसने अपने दोस्त को टैंक बंड में ले जाने के लिए कहा. जैसे ही वह अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा फिर कुछ मीटर चलकर पानी में एका-एक कूद गया. उसके शव को बरामद कर लिया गया.
Tweet
कोरोना: तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत, रूस को भी पीछे छोड़ा
दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित कोरोना केस के मामले में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. रूस को पीछे छोड़ भारत तीसरे पायदान पर आ गया है. उसके आगे अब अमेरिका और ब्राजील हैं जहां दोगुने से भी ज्यादा केस हैं. शीर्ष 12 देशों की सूची में भारत समेत एशिया के 3 देश शामिल हैं.वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में इस समय 687,760 कोरोना मरीज हैं जबकि रूस में अब तक 681,251 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 13 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. इस दौरान कुल 13,856 मामले दर्ज किए गए.
आज दलाई लामा का जन्मदिन
आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 85वां जन्मदिन है. दलाई लामा के जन्मदिन के इस मौके पर भारत समेत दुनिया भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.तिब्बत पर जबरन अपना कब्जा जमाने के बाद चीन हमेशा ही दलाई लामा का विरोध करता रहा है. चीन को एक बार फिर यह चिंता होगी कि कहीं दलाई लामा अपने जन्मदिन पर तिब्बत और इसकी आजादी को लेकर कोई सलाह न दे दें.
Tweet