लाइव अपडेट
इरफान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इरफान खान के निधन पर ट्वीट किया- इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. विभिन्न माध्यमों द्वारा उनकी बहुमुखी प्रदर्शन के लिए इरफान को हमेशा याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
Tweet
जरूर होंगी 10वीं 12वीं की परीक्षा, फैसले में कोई बदलाव नहीं
सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उसके फैसले में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीबीएसई मुख्य 29 विषयों के पेपर स्थिति सामान्य होने के बाद जरूर करवाएगी. सीबीएसई ने यह भी कहा कि परीक्षा की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पेपरों के आयोजन का फैसला लिया जाएगा.
Tweet
Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करने का निर्देश
केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल में Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि ऐप में अगर आपको पाई रिस्क में दिखाया गया है तो ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. ऐसो लोगों को 14 दिन तक आइशोलेशन में रहना होगा.
Tweet
फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया. मंगलवार को तबीयत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. कैंसर से ग्रस्त इरफान मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. उस वक्त ये खबरें आई थीं कि लॉकडाउन में घर से दूर होने के कारण एक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मां के अंतिम दर्शन किए थे.
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार सुबह हुए एनकाउंटर में एक महिला नक्सली ढेर हो गयी.. इसमें दो जवानों के जख्मी होने की सूचना है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
Tweet
एक्शन में केंद्र सरकार
देश के कई निजी अस्पताल कोरोना के खौफ के कारण कई मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं. देश कई हिस्सों में अस्पतालों की बेरुखी से मरीजों की मौत भी हुई है. अब केंद्र सरकार इस मामले पर ऐक्शन में आई है और राज्य सरकारों से कहा है वह सभी अस्पतालों को खुले रखना सुनिश्चित कराएं. केंद्र ने साथ ही अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज का कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए जोर नहीं देने को भी कहा है.
देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक हजार पार, कुल मामले 31332
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बुधवार सुबह तक 31,332 है. इसमें से 1007 सात लोगों की मौत हो चुकी है. 7695 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.
CRPF की 31वीं बटालियन कोरोना का बना गढ़
दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद तीन हजार के पार जा चुकी है. इन सबके बीच सीआरपीएफ की 31वीं बटॉलियन में कोरोना के अब तक 47 केस सामने आ चुके हैं. पिछले चार दिनों में इस बटॉलियन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. सीआरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि मयूर विहार कैंप में नर्सिंग असिस्टेंट के कोरोना संक्रमित होने के बाद केस तेजी से सामने आए हैं. जितने भी जवान इस समय संक्रमण के शिकार हैं वो सब एक ही जवान के संपर्क में थे.
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले
उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 6:10 बजे खो. लॉकडाउन के कारण मंदिर में भक्तों को 'दर्शन' करने की अनुमति नहीं है.
Tweet
ऑस्कर अवॉर्ड्स के नियम भी बदले
ऑस्कर ऐकेडमी अवॉर्ड्स के आयोजकों ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अपने नियमों में ढील देने का फैसला किया है.संस्था के मौजूदा नियमों के अनुसार अवॉर्ड के नॉमिनेशन के लिए फ़िल्मों की लॉस एंजिलिस के सिनेमाघरों में कम से कम सात दिनों तक स्क्रीनिंग अनिवार्य है. लेकिन अब सिर्फ़ स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों को भी नॉमिनेशन का हकदार माना जाएगा. ऐकेडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन और सीईओ डॉन ह्यूड्सन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस पैन्डेमिक ने नियमों में बदलाव को ज़रूरी बना दिया था. हालांकि नियमों में मिलने वाली ये ढील अस्थाई है. इस बीच संक्रमण की वजह से ज़्यादातर फ़िल्मों की शूटिंग और रिलीज रुकी हुई है.
कोराना वायरस का बहादुरी से सामना कर रहे हैं बच्चे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बच्चे कोरोना वायरस का बहुत अच्छी तरह सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमें पता चल गया है कि बच्चे कोरोना वायरस का बहादुरी से मुकाबला कर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि हमें अब स्कूलों को दोबारा खोलने के बारे में सोचना चाहिए. अमेरिका में कोरोना वायरस का बच्चों पर उतना बुरा असर नहीं दिख रहा है जितना कि वयस्कों पर. हालांकि संक्रमण के शिकार कुछ बच्चे भी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
अमेरिका ऐसा पहला देश बन गया है जहां कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो गए हैं. जॉन हॉप्किंस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2200 लोगों की मौत हुई है.