Loading election data...

Breaking News : राजस्थान में कोरोना वायरस के 58 नये मामले, संक्रमितों संख्या 2,141 हुई

Corornavirus, covid-19 outbreak update, coronavirus cases update: कोरोना वायरस के संक्रमण का डर पूरी दुनिया (Corornavirus in world) में है. भारत (Corornavirus in india) में भी इसका प्रसार धीरे-धीरे बढता जा रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (mann ki baat) के जरिये देशवासियों को फिर से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में ना लें और सचेत रहें. इधर, WHO ने कहा है कि कोरोना से रिकवर हुए लोग फिर संक्रमित नहीं होंगे, इसके सबूत नहीं हैं. देश और दुनिया के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....

By Amitabh Kumar | April 26, 2020 2:20 PM

मुख्य बातें

Corornavirus, covid-19 outbreak update, coronavirus cases update: कोरोना वायरस के संक्रमण का डर पूरी दुनिया (Corornavirus in world) में है. भारत (Corornavirus in india) में भी इसका प्रसार धीरे-धीरे बढता जा रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने आज रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (mann ki baat) के जरिये देशवासियों को फिर से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में ना लें और सचेत रहें. इधर, WHO ने कहा है कि कोरोना से रिकवर हुए लोग फिर संक्रमित नहीं होंगे, इसके सबूत नहीं हैं. देश और दुनिया के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

उद्धव ठाकरे ने कही ये बात

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं प्रवासी मजदूरों को आश्वासन देता हूं कि मैं केंद्र से बात कर रहा हूं और जो कुछ हो सकेगा करेंगे. एक बात कन्फर्म है कि ट्रेनें अभी नहीं चलने वाली हैं वरना लॉकडाउन और बढ़ाना पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि दुखद है कि हमारे दो पुलिसकर्मियों की जान चली गयी. सरकार की नीति के हिसाबसे उनके परिवारों की मदद की जाएगी.

अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक तार पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था

BSF की पुल मोरा पोस्ट पर आज सुबह पांच बजे के आसपास एक अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक तार पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. पहले BSF ने उसे चेतावनी दी, जब वो नहीं रुका तो 20-25राउंड फायरिंग की,जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. यह जानकारी BSF के DSP गुरप्रताप सिंह साहोटा ने दी है.

राजस्थान में कोरोना वायरस के 58 नये मामले, संक्रमितों संख्या 2,141 हुई

राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना वायरस के 58 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गयी.

पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत

मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है और कहा है कि 52साल के कॉन्स्टेबल जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, आज उनकी मौत हो गयी है.

दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोई मार्केट, या शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे. रिहाइशी इलाके की इक्की-दुक्की दुकानें खुलेंगी लेकिन कन्टेनमेंट एरिया में कोई दुकान नहीं खुलेगी.

10 टन चिकित्सा उपकरण लेकर शंघाई से कोलकाता पहुंचा विमान

बीती रात कोरोना से लड़ने के लिए 10 टन चिकित्सा उपकरण लेकर शंघाई से कोलकाता एक विमान पहुंचा है.

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि बड़ा परिवर्तन हुआ है

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि बड़ा परिवर्तन हुआ है और लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. जब हम मास्क की बात करते हैं तो पुरानी बात याद आती है. एक जमाना था जब कोई व्यक्ति फल खरीदता था तो पूछा जाता था कि घर में कोई बीमार है. समय के साथ यह धारणा बदली. अब मास्क को लेकर धारणा बदलने वाली है. अब मास्क सभ्य समाज का प्रतीक बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अनुभव कर रहे हैं कि इस कोरोना महामारी के दौरान समाज को फ्रेश नजरिए से देखने का अवसर मिला है. आज अपने जीवन से जुड़े हर व्यक्ति की महत्ता का असहसास हो रहा है.

कोरोना वायरस : इंदौर में 91 नये मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 1,176 पर पहुंचा

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान इस वैश्विक महामारी के 91 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही इस जिले में संक्रमण की जद में आने वाले लोगों की तादाद 1,085 से बढ़कर 1,176 पर पहुंच गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने रविवार को यह जानकारी दी.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना में अनुशासन बनाये रखना मुश्किल नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमें सब्र बनाये रखने की जरूरत है. इस समय हमारे लिए सख्ती से अनुशासन और सब्र को बनाये रखना बहुत जरूरी है, हम जानते हैं कि जब देश में लॉकडाउन हो और लोगों को घर में रहने को कहा जाए तब वो बेसब्र हो जाते हैं. लेकिन ये बेसब्र होने का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क पहनने, जिन लोगों को क्वारंटाइन में रहने की जरूरत है वो क्वारंटाइन में रहें, इसको लेकर बहुत सख्त दिशानिर्देश जारी किये हैं. जितनी भी मीटिंग,कांफ्रेंस हो रही हैं वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही हैं.

देश में 824 की अबतक मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 26496 हो गये हैं. इसके अलावा अब तक 5804 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. मरने वालों का आंकड़ा 824 हो गया है.

ओडिशा का हाल

ओडिशा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 103 है, जिनमें 68 सक्रिय मामले, 34 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 मौत शामिल है. ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

कोविड-19: विश्वभर में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस का प्रकोप चीन में दिसंबर से शुरू होने के बाद से अब तक दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण कम से कम 2,00,736 लोगों की मौत हो चुकी है. एएफपी द्वारा आधिकारिक सूत्रों से एकत्र किये गये आंकड़े यह बताते हैं. इनके मुताबिक 193 देशों में कोविड-19 के 2,864,070 से अधिक मामले सामने आये. इनमें से अब तक कम से कम 7,72,900 मरीज ठीक हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिली जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारी से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जो तालिका बनी है वह संभवत: संक्रमण के वास्तविक मामलों का महज एक हिस्सा है.

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 2,494 लोगों की मौत

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 2,494 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही यूएस में मरने वालों का कुल आंकड़ा 53511 हो गया है. वहीं 936,293 लोग संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,628

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,628 तक पहुंच चुकी है जबकि दूसरे स्थान पर तीन हजार से अधिक मामलों के साथ गुजरात है. राजस्थान में दो हजार से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि मध्य प्रदेश भी इस आंकड़े के करीब है. मध्य प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,900 पार कर गयी है जबकि तमिलनाडु में यह संख्‍या 1,800 के पार है.

कर्नाटक में कोरोना के 16 नये मामले

कर्नाटक में आज कोरोना के 16 नये मामले मिले है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामले 443 हो चुके हैं. अब तक 141 लोग ठीक हो चुके हैं और 17 की मौत हुई है.

'मन की बात' कार्यक्रम आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को फिर संबोधित करेंगे. उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया है कि इस बार होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से कई तरह के व्यावहारिक सुझाव मिले हैं.

कोरोना वायरस: ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 20 हजार हुई

ब्रिटेन में बीते एक दिन में 813 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत के बाद मृतकों की संख्या शनिवार को बढ़कर 20 हजार हो गयी. इस सप्ताह एक दिन में हुई मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग द्वारा जारी इन आंकड़ों में अस्पताल या स्वास्थ्य केन्द्रों से बाहर हुई मौतों की संख्या शामिल नहीं है, लिहाजा मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है.

इटली में कोरोना वायरस के 415 लोगों की मौत, 2,357 नये मामले सामने आये

इटली में शनिवार को जारी आंकडों के मुताबिक गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 415 और लोगों की मौत हो गयी और इसके 2,357 नये मामले सामने आये है. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इटली में इससे अब तक 26 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और कुल संक्रमितों की संख्या 1,95,000 है. इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में ज्यादातर मामले सामने आये है। शनिवार को भी यहां 700 नये मामले सामने आये है.

Next Article

Exit mobile version